Monday, June 29, 2009

गाय-गंगा के हक का हिसाब अब संसद में

  • tags: no_tag

    • सूत्रों के मुताबिक, बैठक में संतों ने इस बात पर नाराजगी जतायी कि यूपीए सरकार ने चुनाव से पहले गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित कर संतों, पर्यावरण प्रेमियों व गंगाभक्त हिंदुओं की सहानुभूति हासिल कर ली, लेकिन गंगाउद्धार के लिए कुछ नहीं किया।
    • ऐसा ही 'विश्वासघात' गाय के साथ भी हो रहा है।
    • मंच अभियान में योगगुरु बाबा रामदेव का खासतौर पर सहयोग लेगा, जो पहले ही गंगा रक्षा समिति के संयोजक हैं। गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित कराने का श्रेय उन्हें ही दिया जाता है।
    • इसके अलावा 30 सितंबर से विश्वमंगल गोग्राम यात्रा कुरुक्षेत्र से शुरू करने की योजना है, जो लगातार 108 दिन में करीब बीस हजार किमी भ्रमण कर अगले साल 10 जनवरी को नागपुर पहुंचेगी।
    • इन यात्राओं के दौरान देश भर में 50 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर कराने की योजना है, जिनके साथ गोरक्षा संबंधी ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपा जायेगा।