Saturday, October 17, 2009

होती रही कदम रसूल की मान-मनव्वल

  • tags: no_tag

    • बिछिया निवासी कदम रसूल आज एकाएक मंदिर पहुंच गये, वहां पूजन-अर्चन में भी हिस्सा लिया।

      ज्ञातव्य है कि बिछिया बाजार सीमावर्ती जिले लखीमपुर से सटा है। यहां मस्जिद निर्माण को लेकर देवबंद और बरेलवी मुसलमानों के बीच कुछ बिंदुओं पर एकराय नहीं थी। मस्जिद निर्माण में बढ़-चढ़कर सहयोग देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता कदम रसूल इसी बात से आज एकाएक आहत हो उठे। उनका गुस्सा कुछ इस कदर बढ़ गया कि वह स्थानीय बाजार में स्थित हनुमान मंदिर पहुंच गए और घोषणा कर दी कि वह हिन्दू धर्म अपना रहे हैं। मामले की खबर उलमा और मौलानाओं को लगी तो कदम रसूल से मिलकर कई चक्रों में बात की। बताया जा रहा है कि देर शाम लोग उन्हें मनाने में सफल हो गए।

    • बहराइच