Thursday, October 29, 2009

पाकिस्तान में हिंदू मंदिरां की हालत खराब

  • tags: no_tag

    • किस्तान में 1947 में यानी विभाजन के समय तीन सौ से ज्यादा बड़े हिंदू मंदिर थे जिनमें से अब 12 बचे हैं और उनमें से भी ज्यादातर खंडहर होने की हालत में हैं। हालांकि पाकिस्तान सरकार के पास अल्पसंख्यकों की संपत्ति की रक्षा के लिए अच्छा खासा कोष मौजूद हैं मगर उसे खर्च नहीं किया जा रहा। मंदिरों की दीवारें ढह रही हैं और उनके पुजारियों को भूखा मरना पड़ रहा है।