Tuesday, December 15, 2009

14 जनवरी से हरिद्वार में शुरू हो रहा है महाकुंभ

  • tags: no_tag


    • पूनम बिष्ट
    • हरि की नगरी हरिद्वार एक बार फिर कुंभ के आयोजन के लिए तैयार हो रही है। आगामी 14 जनवरी से शुरू हो रहे इस महाकुंभ का श्रद्धालुओं में विशेष महत्व है। यही वजह है कि इस मौके पर श्रद्धालुओं की रेकॉर्ड भीड़ जुटती है।
    • स्नान का महत्व : हिंदू मान्यता में कुंभ का महत्व समुद्र मंथन से जुड़ा हुआ है। मंथन से निकले अमृत के लिए असुरों और देवताओं में खींचतान हुई थी जिसमें अमृत की बूंदें हरिद्वार सहित चार जगहों में गिरी थीं। वैसे इस मान्यता के इतर भी हरिद्वार के कुंभ का विशेष महत्व है। यहीं से पतित पावनी गंगा नदी पहाड़ों से उतरकर मैदान की ओर बहती है। कुछ वैज्ञानिक भी मानते हैं कि कुंभ योग के समय गंगा का पानी पॉजिटिव हीलिंग इफेक्ट से भरपूर होता है। ऐसा सूर्य, चंद्रमा और बृहस्पति के इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएशन के असर से होता है।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.