Monday, January 11, 2010

यासिन मलिक के खिलाफ कश्मीरी हिंदुओं का हंगामा

  • tags: no_tag

    • नई दिल्ली
    • कश्मीरी पंडितों के एक समूह ने तीन दिवसीय भारत-पाकिस्तान शांति सम्मेलन के दौरान जम्मू एवं कश्मीर के अलगाववादी नेता यासिन मलिक के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया तथा उन्हें भाषण देने से रोका।

      जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फं्रट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मलिक जैसे ही 'कश्मीर समस्या के समाधान की रूपरेखा' विषय पर भाषण देने मंच की ओर बढ़े, वहां मौजूद कश्मीरी पंडितों के समूह ने इस पर आपत्ति जताई। इनका कहना था कि एक आतंकवादी को बोलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

      दर्जन भर इन प्रदर्शनकारियों ने मलिक के साथ गाली गलौच तक की और उनके ऊपर एक हिंदू लड़की का बलात्कार व हत्या करने का आरोप लगाया।


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.