-
- जयपुर
-
राजसमंद जिले में समुदाय विशेष के युवकों द्वारा कथित रूप से एक बाड़े में आग लगाकर गोवंश को जिंदा जला देने की लौमहर्षक घटना के बाद उपजा तनाव मंगलवार को भी जारी रहा। धारा-144 लागू होने के बावजूद घटना से आक्रोशित लोगों का रोष रहा और कई जगह बाजार बंद करवाए जाने के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण रहे। यहां ताजिए ठंडे नहीं होने से भी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।
उधर भीलवाड़ा में भी सांगानेर कस्बे में दो समुदायों के बीच लाठी भाटा जंग के बाद पुलिस चौकी पर रखे गए ताजिए भारी सुरक्षा के बीच उठाए। वहीं, देर रात पाली जिले के बाली कस्बे में समुदाय विशेष के युवकों द्वारा पूर्व विधायक के परिजनों के साथ ही गई मारपीट के विरोध में मंगलवार को हिंदू संगठनों के आह्वान पर बाली बंद रखा गया है।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.