Thursday, November 12, 2009

‘वंदे मातरम’ और ‘कुरान’ का पाठ एक साथ Josh18.in.com

  • tags: no_tag

    • अरविंद मिश्रा
    • उत्तर प्रदेश का एक मदरसा राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम’ पर छिड़ी हर बहस को झुठला रहा है। यहां न सिर्फ रोजाना ‘वंदे मातरम’ के गायन के बाद पवित्र ‘कुरान’ पढ़ाई जाती है, बल्कि ‘गीता’ और ‘रामायण’ का भी पाठ होता है।

      अंबेडकरनगर जिले के सतासीपुर स्थित नियामत-उलूम मदरसे में यह सिलसिला विगत 30 वर्षों से चल रहा है। यहां के शिक्षक और बच्चे हाल ही ‘वंदे मातरम’ के खिलाफ जारी फतवे का विरोध करते हुए एक सुर में कहते हैं कि वे हर वह कोशिश करेंगे जिससे कौमी एकता को बढ़ावा मिले।
    • इस मदरसे में 200 छात्र हैं और अहम बात यह कि इनमें से 30 हिंदू हैं। मध्याह्न समाप्त होने के बाद पढ़ाई शुरू होने के पहले इस मदरसे में एक और खास नजारा देखने को मिलता है, जब सभी छात्र कतार में खड़े होकर गायत्री मंत्र का पाठ करते हैं।