Thursday, November 12, 2009

visfot.com । विस्फोट.कॉम - 25 साल बाद खुलेगा यूनियन कार्बाइड का दरवाजा

  • tags: no_tag

    • सरिता अरगरे
    image
    • आगामी 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी को 25 साल पूरे हो जाएंगे इसलिए गैस पीड़ितों के बीच काम करने वाले संगठन और राज्य सरकार दुर्घटना की पच्चीसवीं बरसी बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी में जुट गये हैं । 25 साल बाद यूनियन कार्बाइड के कचरे को कंपनी और सरकार भले ही साफ करने में नाकाम रही हो लेकिन अब सरकार 'कचरे' को ही साफ सुथरा बताने के अभियान पर निकल पड़ी है. आगामी 20 नवंबर से सरकार कंपनी के दरवाजों को आम आदमी के लिए खोल रही है ताकि लोग आये और देंखे कि कैसे यह 'कचरा' अब जानलेवा नहीं है.
    • हादसे के प्रति सरकारों की गंभीरता का अंदाज़ा लगाने के लिये ये जान लेना ही काफ़ी होगा कि सड़क और रेल हादसों, प्राकृतिक आपदाओं में मरने वालों और ज़ख्मी होने वालों को लाखों रुपए का मुआवज़ा दिया जाता है लेकिन गैस हादसे के पीड़ितों के लिये ना तो केन्द्र और ना ही रज्य सरकार ने आज तक एक धेला खर्च किया है। बल्कि हो यह रहा है कि यूनियन कार्बाइड से समझौते के तहत मिले पैसे से सरकारें अपने खर्च निकालती रही हैं।