Saturday, November 14, 2009

अमेरिका के यूबा सिटी में पहला सिख मेयर-Economic Times Hindi


  • tags: no_tag

    • यूबा सिटी (कैलीफॉर्निया)

    • अमेरिका में भारतीयों की पहली बस्ती यूबा सिटी में पहली बार किसी सिख को मेयर बनने का अवसर मिला है। इस जगह को अमेरिका का पहला पंजाबी गांव भी कहा जाता है। सैकड़ों भारतीयों की मौजूदगी में 44 वर्षीय काश गिल ने मेयर पद की शपथ ली।

      शहर की 65,000 की आबादी में 15,000 पंजाबी रहते हैं। इनमें सिख, हिंदू और मुस्लिम शामिल हैं। शपथ समारोह में गिल ने कहा, ''आज रात हम एक इतिहास बना रहे हैं और हर कोई इस इतिहास का हिस्सा है।''