-
- पाकिस्तान स्थित हिंदूओं के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल कटासराज की यात्रा महाशिवरात्री के अवसर पर आरंभ होगी।
यह जानकारी कटासराज यात्रा के मुख्य संयोजक और केद्रीय सनातन धर्मसभा उत्तरी भारत के प्रधान शिवप्रताप बजाज ने दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं के पासपोर्ट और लिस्टें मंगाई है। उनका यह भी कहना है कि इण्डो-पाक प्ररोटोकोल अनुसार भारत से केवल २०० हिंदू तीर्थ यात्री पाकिस्तान भेजे जाएंगे। वर्ष में दोबार नवंबर और शिवरात्री के अवसर पर फरवरी मार्च में यात्रा करने का कार्यक्रम बनाया जाता है।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.