-
Catholic schools fear political interference - Mumbai - City - NEWS - The Times of India
- The Catholic Church is readying itself to protest against Clause 21 of the Right of Children to Free and Compulsory Education Bill, 2008, which envisages local elected representatives being part of school management committees.
"The move will have severe repercussions on scores of aided schools run by religious and linguistic minority groups all over the country, as it will leave room for political intereference,'' said Fr Babu Joseph, spokesperson for the Catholic Bishops Conference of India (CBCI), the apex body of the Catholic Church which runs over 10,000 educational institutions all over the country. - MUMBAI:
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Thursday, August 27, 2009
Catholic schools fear political interference - Mumbai - City - NEWS - The Times of India
Hindu temple appeal spreads worldwide (From The Oxford Times)
-
Hindu temple appeal spreads worldwide (From The Oxford Times)
-
HINDUS in Oxford are hoping Indians across Britain and the world will help raise the £2m they need for a new temple.
The group behind the Oxford Hindu Temple and Community Centre Project is renewing its fundraising appeal in the run-up the first anniversary of launching their campaign to build a place of worship in the city.
They said the city was in desperate need for its own temple because many Hindus currently travel to Reading, London or Birmingham to worship.
- “To build the temple we need at least £2m and we are not going to find that from just the Hindus in the city.
-
30 Hindu inmates keep fasts along with Muslim friends at Tihar - Express India
-
30 Hindu inmates keep fasts along with Muslim friends at Tihar - Express India
- New Delhi
- Sushil Sharma, convicted in the Naina Sahni murder case, is eating khajurs and food twice a day. He and 30 other Hindu prisoners in Tihar Jail will fast for a month during Ramzan this year.
These prisoners are joining Tihar’s 4,000 Muslim inmates during prayers, and iftaar and sehri.
- There are around 11,000 prisoners in Tihar Jail, of which around 30 per cent are Muslim; officials said almost all of them are fasting.
-
Jagran - जसवंत सिंह के जिन्ना
-
Jagran - Yahoo! India - Nazariya News
- मुस्लिम नेताओं, बुद्धिजीवियों का दावा बिल्कुल भिन्न था। वे सत्ताधारी जाति होने की ठसक से पाकिस्तान मांग रहे थे, न कि किसी हिंदू वर्चस्व की चिंता से। 1909 में अल्लामा इकबाल की प्रसिद्ध रचना शिकवा, जिसे सर्वमान्य रूप से पाकिस्तान आदोलन का प्रथम मैनिफेस्टो माना जाता है, से लेकर 1940 में मुस्लिम लीग के ऐतिहासिक पाकिस्तान प्रस्ताव तक कहीं एक शब्द नहीं मिलता जो संकेत दे कि मुिस्लम नेता स्वतंत्र भारत में हिंदू बहुमत की संभावना से असहज थे। जी नहीं। उनका पूरा दावा यह था कि चूंकि अंग्रेजों ने मुगल साम्राज्य से सत्ता छीनी इसलिए वे पुन: उसके उत्तराधिकारी मुस्लिमों को सत्ता दें।
- इकबाल से लेकर अली बंधु और जिन्ना तक, सभी मुस्लिम नेताओं की भाषा दबंगई की भाषा है। मुसलमानों के लिए जिन्ना के शब्द थे 'मास्टर रेस' यानी मालिक नस्ल। काग्रेस अध्यक्ष रहे मौलाना मुहम्मद अली ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि एक गिरा हुआ और बदकार मुसलमान भी मेरे लिए महात्मा गांधी से भी उच्चतर है। क्या यह किसी आशकित, भयभीत समुदाय की भाषा है? जसवंत सिंह ने झूठे कम्युनिस्ट प्रचार को उठा लिया है कि मुसलमानों को हिंदू बहुसंख्यकवाद की आशका थी। जिन शब्दों में जसवंत सिंह ने इस बिंदु को रखने का प्रयत्न किया है उसी से स्पष्ट है कि यह उनके द्वारा स्वयं पाया हुआ निष्कर्ष नहीं है। जिन्ना के व्यक्तिगत गुणों के बारे में जसवंत सिंह ने गलत नहीं लिखा है, किंतु भारत विभाजन की जिम्मेदारी तथा जिन्ना और मुस्लिम लीग के बारे में उनके विचार तथ्यों से मेल नहीं खाते। गांधी और जिन्ना की तुलना में भी उनकी बातें प्रमाणिक नहीं लगतीं।
- [एस. शंकर: लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं]
-
विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर उचित कार्रवाई करूंगा:लोन :: सहारा समय
-
विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर उचित कार्रवाई करूंगा:लोन :: सहारा समय
- जम्मू कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर लोन ने आज विपक्षी भाजपा को आश्वस्त किया कि सभा को कथित तौर पर गुमराह करने के लिए अगर वह राज्य सरकार के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाती है तो वह �उचित कार्रवाई' करेंगे।
यह आश्वासन तब आया जब भाजपा विधायक दल के नेता चमन लाल गुप्ता ने लोन से शिकायत की कि सरकार कश्मीरी विस्थापितों की संख्या से जुड़े सवालों का विरोधाभासी जवाब देकर विधानसभा को गुमराह कर रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएं, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मैं उचित कार्रवाई करूंगा। गुप्ता ने कहा कि 22 अगस्त को उनके एक सवाल के जवाब में सरकार ने कहा कि इस साल जनवरी तक सिर्फ 33 हजार 499 हिंदू विस्थापित जम्मू राहत प्राधिकार में पंजीकृत थे जबकि एक साल पहले इसी सदन में सरकार ने एक सवाल के जवाब में यह संख्या 56 हजार बताई थी। - श्रीनगर
-
visfot.com । विस्फोट.कॉम - आतंकवाद जिन्ना की विरासत है
-
visfot.com । विस्फोट.कॉम - आतंकवाद जिन्ना की विरासत है
- जी पार्थसारथि
- पूर्व राजनयिक नरेंद्र सिंह सरिला ने बहुत सतर्कतापूर्वक एक किताब लिखी है "द शैडो ऑफ द ग्रेट गेम-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ पार्टीशन" जिसमें उन्हें खुलासा किया है कि मई १९४६ में कैबिनेट मिशन के भारत आने से पहले, एक के बाद एक आए ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड लिनलिथगो तथा लॉर्ड वेवैल पहले ही फैसला कर चुके थे कि भारत का बंटवारा करके उत्तर-पश्चिम में एक मुस्लिम राष्ट्र की स्थापना की जाए जिसकी सीमाएं ईरान, अफगानिस्तान और चीन से लगती हों. यह इसलिए था क्योंकि इस इलाके में तेल पर ब्रिटेन अपने दावों को मजबूत करना चाहता था. 1939 में जिन्ना ने इस ब्रिटिश इरादे को जिन्ना ने पूरा करने में योगदान दिया. आखिरकार 1947 में जिन्ना ऐसे पाकिस्तान की रचना करने में सफल रहे जो आगे चलकर दुनियाभर के आतंकवाद का केन्द्र बन गया.
-