Saturday, February 27, 2010

SWAMI VIVEKANANDA IS THE FATHER OF INDIAN SCIENCE. HERE’S WHY? | Great Hindu

  • tags: no_tag

    • At this point let me share the meeting between Swami Vivekananda and Jamshedji Nusserwanji Tata during a ship journey. It happened in 1893. A ship was sailing Japan to USA. There were hundreds of people in that ship including two significant personalities. Swami Vivekananda and Jamshedji Tata were in that ship. Swamiji asked Jamshedji for what mission he was traveling. Jamshedji said that he wanted to bring steel industry to India. Swami Vivekanda blessed him. He suggested steel technology had two components – one is steel science and the other is manufacturing technology. What can you bring to this country in material technology – you will have to build material science within the country.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

‘I won’t blame my father if he accepts Qatar offer’

  • tags: no_tag

    Talk
    • Georgina Maddox
    • Firing a salvo and then disappearing into the lanes of Qatar is typical MF Husain. When you call his phone, a polite voice in Arabic tells you this number has been switched off. Meanwhile, the news of the maverick Bombay Progressives painter having accepted the citizenship offered upon him by the Qatar royal family has made its way around the globe. His little sketch of a horse and the cryptic note says it all: “I am an Indian citizen who has been offered Qatar citizenship.”

       

      His eldest son, Shamshad, is fighting a brave battle with a serious illness in hospital in Delhi while his youngest son, Owais, is immersed in his new film. In Dubai, Owais awaits the moment his dad will switch on his phone. “My father has always taken his own decisions. There is no ulterior motive in his accepting the citizenship offered to him by Qatar. Of course, giving up citizenship of India saddens him but they say that you can take a man out of the country but you cannot take the country out of a man,” says Owais.

    • M F Husain's youngest son, Owais
    • — with inputs from

       

      Vandana Kalra


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

The single adoptive mum - Times Online

  • tags: no_tag

    Journalist and Author Jane Clarke pictured with her adopted daughter Maya(7years)
    • Jane Clarke with her adopted daughter Maya
    • Penny Wark
    • Seven years ago, aged 36, single, unable to have children and desperate to become a mother, Clarke travelled to India in the hope of finding a child to adopt. Or, more to the point, to love.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Let Ayodhya be symbol of communal harmony: Buddhist scholar - dnaindia.com

  • tags: no_tag

    • A Buddhist scholar and author has said the disputed land in Ayodhya should be converted into a symbol of religious harmony by constructing a temple, mosque and a Buddha vihara, and criticised the BJP for its "politically motivated" stand on the issue.
    • "All the three religion monuments should be built at the same place to end enmity between the various religious groups," Krishna Gamre said here.
    • Gamre, author of 'Buddha's Saket " No Ayodhya, No Babri Masjid', is an NRI settled in London. He is also founder of Ambedkarite Social and Buddhist Movement and International Coordinator of the Indo-Sri Lankan Buddhist Association.

      Gamre said in 1992 when Muslim and Hindu outfits filed cases in Faizabad and Lucknow courts, Bharatiya Buddha Darshan Sar Society, too, had moved a petition saying his community was the true heir of the disputed land as a Buddhist shrine once existed there.

      From October 14, a group of Buddhists would march from Nagpur's Deekshabhoomi and reach Ayodhya on December 6, the anniversary of the Babri Masjid demolition, in support of their claim and spread awareness about it, he said.


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

The Next Al Qaeda? - Newsweek.com

  • tags: no_tag

    • Terror group Lashkar-e-Taiba is now focusing on foreigners and the West.
    • By Jeremy Kahn | NEWSWEEK
    • While the U.S. remains focused on hunting down Al Qaeda's original leadership along the Afghanistan-Pakistan border, a lesser-known Islamic militant group has emerged as potentially the most dangerous terrorist outfit on the planet. For more than 15 years Lashkar-e-Taiba, known widely as LeT, has been targeting Indian interests, particularly in the disputed territory of Kashmir. But Western and Indian intelligence experts say LeT now has a growing interest in attacking foreigners and expanding its reach on a global scale—and that the group has the capability to carry out devastating attacks beyond India.
    • To some analysts, LeT may be an even greater threat than Al Qaeda because of its technological sophistication, its broader global recruiting and fundraising network, its close ties to protectors within the Pakistani government, and the fact that it is still a less high-profile target of Western intelligence.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

मोहन भागवत भोपाल में, एक होकर काम करने पर जोर

  • tags: no_tag

    • विजय तिवारी
    • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत का कहना है कि किसी भी दल को चुनने और सरकार के बारे में फैसला करने के लिए सब स्वतंत्र हैं, लेकिन ¨हिंदू समाज के हित के लिए सभी जाति संगठनों को मिलकर काम करना चाहिए। एक दूसरे समुदायों से मेल-जोल बढ़ाएं, दूरियां कम करें ताकि गलतफहमियां दूर हों। संघ की पहल पर शनिवार को शहीद भवन में आयोजित सद्भावना बैठक में हिंदू समाज की 103 जातियों के प्रतिनिधि व कुछ संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। करीब तीन सौ सामाजिक नुमाइंदों की इस बैठक में 35 प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव भी दिए। सर संघचालक बनने के बाद डॉ. भागवत देश भर में इस तरह की बैठकें ले रहे हैं। यह इस कड़ी में 24 वीं बैठक थी।
    • भोपाल.
    bhagwatmvoo
    • फोटो- महेश विश्वकर्मा

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

हुसैन को भगोड़ा घोषित करें :किरण :: प्रेसनोट डाट इन | आपकी भाषा आपकी खबरें

  • tags: no_tag

    • भारतीय जनता महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण माहेश्वरी नें चित्रकार एम. एफ. हुसैन को भगोड़ा घोषित कर देश में लाने की मांग की है। विभिन्न अदालतों में चल रहे आपराधिक प्रकरणों से बचने के लिए हुसैन 2006 से ही विदेशों मे है। हिन्दु देवी देवताओं के आपत्तिजनक रुपण के अपराधी हुसैन का देश के कानुन से इस प्रकार � चकर भाग जाना हमारी विधि व्यवस्था पर एर गम्भीर प्रश्न है।

      किरण ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया है कि हुसैन के लगातार विधिक कार्यवाही से बचकर विदेशों में रहने पर भारत सरकार ने मौन स्वीकृति दे रखी है। हुसैन को देश में लाकर न्याय करवाना सरकार का दायित्व है। क्या यदि कोई हिन्दु अन्य धर्मलम्बियों की आस्था पर भी इसी प्रकार की चोट करता तो सरकार मूक दर्शक बनी रहती?

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

देवताओं के होर्डिंगस से छेड़छाड़ निंदनीय

  • tags: no_tag

    • PunjabHoshiarpur ZilaUdmur
    • पोस्टरों से खिलवाड़ बर्दाशत नहीं : महंत राम प्रकाश
    • दातारपुर
    • इसाई समुदाय द्वारा जालंधर में हिंदू धर्म के देवी देवताओं के पोस्टरों छेड़छाड़ कर रोष व्यक्त करने का तरीका बिलकुल गलत हैं जो किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा। देवी देवताओं के चित्र फाडऩे और हिंदू धार्मिक स्थलों को हानि पहुंचाने पर इसाई समुदाय के रवैये की कड़ी निंदा करते हुए बाबा लाल दयाल दरबार के गद्दीनशीन व सहारा वैल्फेयर क्लब के चेयरमैन परम पूज्य महंत राम प्रकाश दास ने कहा कि जिस तरह से हिंदूओं की भावना से खिलवाड़ किया जा रहा उसको कभी भी सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान बाबा राजिंदर सिंह, बाबा ईश्र दास, महंत राज गिरी जी, सुश्री देवा जी भी शामिल हुए।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

विवादों में घिरे डा. साबर

  • tags: no_tag

    • अमृतसर. सिख धर्म अध्ययन कोर्स के डायरैक्टर डा. जसबीर सिंह साबर विवादों में घिर गए हैं। अलग रविदास ग्रंथ तैयार करने के चलते पहले ही चर्चा में आए डा. साबर पर अब सिख धर्म अध्ययन कोर्स के दूसरे पाठयक्रम में हिंदु ग्रंथों को तवज्जो देने के आरोपों लगे हैं।



      अकालतख्त के जत्थेदार गुरबचन सिंह ने कहा है कि अगर उनके खिलाफ अकालतख्त को लिखित शिकायत मिलता है तो विचार कर सकते हैं। गौर हो कि मौजूदा विवाद के तहत डा. साबर पर सिख इतिहास में हुई कुर्बानियों को दरकिनार कर हिन्दु धर्म के इतिहास, धार्मिक ग्रंथों व हिंदू धर्म का विशेष उल्लेख करने का आरोप है।



      याद रहे कि डेरा बल्लां की ओर से जारी वैबसाइट टैक्सट ऑफ अमृतबाणी में गुरु रविदास संबंधी उपलब्ध जानकारियों के तहत उनकी ओर से महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया कराने व अलग ग्रंथ तैयार करने के प्रति उनका नाम दर्ज है। हालांकि उनका मानना है कि केवल श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज रविदास की बाणी ही प्रमाणित है।


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

गले मिलें, करें ठिठोली और खेलें तिलक होली

  • tags: no_tag

    • भोपाल. शहर में सोमवार को होली पर्व हषरेल्लास से मनेगा। लोग हंसी-ठिठोली के बीच गूजे और पकवानों का भरपूर आनंद लेंगे पर पानी को व्यर्थ नहीं बहने देंगे। शहर की अनेक संस्थाओं ने लोगों से अपील की है कि वे पानी की किल्लत को ध्यान में रखकर गुलाल, रोली और चंदन आदि का तिलक लगाकर होली मनाएं।



      बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के सदस्यों ने लकड़ी की जगह कंडों से होली जलाने व सूखे रंगों से होली खेलने का संकल्प लिया। अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि पर्यावरण व जल की रक्षा को ध्यान में रख सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया है।


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

पंजाब-हरियाण में डेरा सच्चा सौदा समर्थकों का तांडव

  • tags: no_tag

    पंजाब और हरियाणा के तमाम शहरों में बाबा के समर्थक बवाल कर रहे हैं।
    • पंजाब और हरियाणा के तमाम शहरों में बाबा के समर्थक बवाल कर रहे हैं। बाबा राम रहीम के समर्थक उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के खिलाफ हिंसा पर उतर आए हैं। दरअसल दो दिन पहले सीबीआई ने बाबा राम रहीम के खिलाफ कत्म के एक मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इससे डेरा समर्थक भड़के हुए हैं।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

होली पर सिनावल में नहीं बिखरते रंग

  • tags: no_tag

    • गणेशदत्त सांवला
    • जी हां! दतिया अनुभाग के ग्राम सिनावल, जिसे स्थानीय लोग सोनागिर के नाम भी जानते हैं, में उल्लास व उमंग के पर्व होली पर रंग नहीं बिखेरे जाते। इसकी वजह न तो कोई मान्यता या किवदंती है और न ही प्राकृतिक आपदा का अंदेशा। ग्रामीण बताते हैं कि सांप्रदायिक सोहाद्र्र को ध्यान में रखते हुए पूर्वजों ने कभी होली न खेलने का निर्णय लिया होगा। जिस पर आज तक अमल जारी है।
    • इसी उपलक्ष्य में यहां वर्षों से चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से पांच दिवसीय मेले का आयोजन होता है। इस मेले में देश के कोने-कोने से जैन समाज के लोग पहुंचते हैं। ग्राम पंचायत सिनावल के सरपंच संतोष चौधरी के अनुसार बाहर से आने वाले जैन धर्मावलंबियों को होली के रंगों से परेशानी न हो और उनकी आध्यात्मिक यात्रा में किसी भी प्रकार का व्यवधान पैदा न हो, इसी सोच के साथ कभी ग्राम सिनावल के ग्रामीणों ने होलिका दहन के बाद क्षेत्र में होली न खेलने का निर्णय लिया होगा। इसी निर्णय के चलते ग्राम सिनावल के ग्रामीण होली नहीं खेलते और न ही अन्य किसी पर रंग डालने का प्रयास करते है। इस तरह लोगों ने आज भी वर्षों की परंपरा को कायम रखा है।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

visfot.com । विस्फोट.कॉम - 15 हजार मछुआरे क्या मराठी माणुस नहीं हैं?

  • tags: no_tag

    • राजेश सिंह, रत्नागिरी से लौटकर
    image
    • इन मछुआरों के रोजगार को तहस-नहस करने के पीछे एक कंपनी है जो कि 20 वर्ष पहले यहाँ आयी है। कंपनी का नाम है फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड। स्थानीय लोग एवं कंपनी से पीड़ित मछुआरे बताते है कि इस कंपनी और कंपनी के मालिक को मराठा क्षत्रप शरद पवार का आशीर्वाद प्राप्त है इसलिए इन मछुआरों की व्यथा को स्थानीय समाचार पत्रों में भी जगह नहीं मिलती।
    • स्थानीय जानकार कंपनी के इन करतूतों को पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बता रहे है इनके अनुसार रनपार बंदर का 8 किलोमीटर का समुद्री किनारा है और रनपार बंदर के तीन तरफ से पहाड़ है इस 8 किलोमीटर लंबे समुद्री किनारे पर समुद्री घास मैन्ग्रोस की बहुतायत है समुद्री मछलियां इन्ही समुद्री मैन्ग्रोस के पास अंडे देने आती है रनपार बंदर का समुद्री किनारा मछलियों के अंडे देने का सबसे पसंदीदा जगह था किन्तु अब कंपनी के  मालवाहक जहाज और बार्जों के आवाजाही से रनपार बंदर के समुद्री किनारे का पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है अब जब संयुक्त राष्ट्र नें वर्ष 2010 को बायोडाईवर्सिटी इयर यानि जैव विविधता वर्ष घोषित किया है कंपनी ( फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड) रनपार बंदर के जैव विविधता को ध्वस्त करने पर तुली है. चूँकि यह कंपनी मछुआरों के रोजगार को छीन रही है इसलिए मछुआरे कंपनी के विरुद्ध आवाज उठा रहे है. मछली व्यवसाय के इस धंधे के कुल 15,000  आश्रितों के आजीविका को छीनने वाली इस कंपनी में केवल 300 लोग रोजगार पाते है जिसमे 26 लोग स्थानीय यानि मराठी माणुस हैं. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे, मनसे प्रमुख राज ठाकरे और मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण यह बताने की कोशिश करेंगे कि 15000 मछुआरे मराठी माणुस क्यों नहीं है?

      (राजेश सिंह मानवाधिकार संगठन AIHRCO के अध्यक्ष हैं और नागरिक विकल्प नामक पत्रिका के संपादक हैं. संपर्क: nagrikvikalp@gmail.com)


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.