Monday, October 5, 2009

India Retold: DALIT EMPOWERMENT: THE MAYAWATI EFFECT

  • tags: no_tag

    • It is not just the Congress that has been exposed by Mayawati. The Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS), that has been speaking of and for Hindus for many decades, had also similarly forgotten about dalits and become an organisation primarily of upper caste Hindus, as had the BJP that is closely affiliated to it. Thanks to Mayawati, Mohan Bhagwat, the present Sarsangchalak (head) of the RSS, also chose Gandhiji's birthday to virtually write off politics as a means of doing nation building, saying that the nation can be strengthened only by making it 'Sanghmay' and understanding those who play opportunistic politics using caste, ideology, language and community.

      A day after Bhagwat's speech, the RSS invited representatives of 32 castes, including various dalit sub-castes, to a meeting and sahbhoj (eating together). This was the first ever social engineering initiative by the RSS chief on this scale. 62 years after Independence, the RSS has also been made to wake up to the fact that Mayawati-awakened dalits have spurned Hindutva politics. That the RSS has also realised that the process of empowerment set in motion by Mayawati is too serious to be ignored is evident from the fact that Bhagwat has called for organising such meetings across the country for population clusters of just 10,000 each.

एक "महान राष्ट्रसन्त" : सेमुअल राजशेखर रेड्डी… YSR Memorial Land Grab in AP and Anti-Hindu Activities

  • tags: no_tag

    • हाल ही में भारत ने अपने एक "राष्ट्र सन्त" को खोया है, जी हाँ, मैं बात कर रहा हूं वाय सेमुअल राजशेखर रेड्डी की… उनकी याद में, उनके गम में, उनकी जुदाई की वजह से आंध्रप्रदेश में 400 से भी अधिक गरीब किसानों ने टपाटप-टपाटप आत्महत्याएं की हैं (ऐसा तो MGR के समय भी नहीं हुआ न ही NTR के समय)… लेकिन सिर्फ़ इतने भर से यह महान राष्ट्रसन्त नहीं हो जाते, बल्कि अब आंध्रप्रदेश की राज्य सरकार ने कुरनूल जिले के नल्लामल्ला जंगलों में 1412 हेक्टेयर (जी हाँ, सही पढ़ा आपने… 1412 हेक्टेयर) के इलाके में "YSR स्मृति वनम" के नाम से उनका मेमोरियल बनाने की योजना को हरी झण्डी दे दी है। अब दिल्ली में स्थापित सारी समाधियाँ, सारे स्मारक, सारे मेमोरियल, सारे घाट, इस महाकाय स्मारक के आगे पानी भरते नज़र आयेंगे, और ऐसा तभी होता है जब कोई व्यक्ति "राष्ट्र सन्त" बने और गुज़र जाये… न सिर्फ़ गुज़र जाये, बल्कि ऐसा गुज़रे कि उसके लिये दो दिन तक सेना, वायुसेना, भारतीय सेटेलाईट, अमेरिकी उपग्रह, पुलिस, जंगल में रहने वाले आदिवासी ग्रामीण, खोजी कुत्ते… सब के सब भिड़े रहें, किसी भी खर्चे की परवाह किये बिना… क्योंकि राष्ट्र सन्त की खोज एक परम कर्तव्य था (छत्तीसगढ़ में भी एक बार एक हेलीकॉप्टर लापता हुआ था, उसे खोजने का प्रयास तक नहीं किया गया, क्योंकि उसमें दो-चार मामूली पुलिस अफ़सर बैठे थे, जबकि राष्ट्रसन्त सेमुअल तो वेटिकन के भी प्रिय हैं और इटली के भी)।
    • इस पूरे प्रोजेक्ट पर सिर्फ़ साढ़े तीन करोड़ का खर्च होगा और इसे सितम्बर 2010 तक बना लिया जायेगा।
    • … अब आप खुद ही बताईये, क्या मैं उन्हें "राष्ट्रसन्त" की उपाधि देकर कुछ गलत कर रहा हूं?