-
- नारायण सिंह भाटी
- जीपी बिड़ला निहायत शरीफ और धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति थे। उनकी धार्मिक भावना का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 1986—87 में पड़े अकाल में उन्होंने सरकार के एक आग्रह पर 78 लाख रुपए चार जिलों में चारा उपलब्ध कराने में खर्च कर दिए। यह सारा काम मेरी देखरेख हुआ।
- ब्यावर के आसपास के क्षेत्रों में औरंगजेब के जमाने में कई राजपूतों का धर्म परिवर्तन कर दिया गया था। जुगलकिशोर बिड़ला ने इनको वापस हिंदू बनाने का बीड़ा उठाया था। उनके बाद इस काम को जीपी बिड़ला ने आगे बढ़ाया। ब्यावर के आसपास के क्षेत्रों में हरिओम रूरल डवलपमेंट ट्रस्ट, जिसका काम मैं ही देखता हूं, के मार्फत कई स्कूल, बालवाड़ी और सामुदायिक केंद्र बनवाए।
-
(जैसा रिटायर्ड पुलिस अधिकारी भाटी ने ललित शर्मा को बताया। भाटी अभी बिड़ला परिवार के सलाहकार हैं )
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.