-
- बहराइच/श्रावस्ती
- दोनों जिलों में आयोजित हियुवा के जिला स्तरीय सम्मेलनों को संबोधित करने आए सांसद योगी आदित्य नाथ के निशाने पर माओवादी भी रहे और धर्मनिरपेक्षता वादी भारतीय भी। उन्होंने इस दौरान कड़े प्रहार करते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्षता की आड़ में हिन्दू धर्मस्थल और विचारधारा के विरुद्ध रचा जा रहा षड्यंत्र कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
- उन्होंने कहा कि बहराइच और श्रावस्ती जनपद की पहचान किसी आक्रांता के नाम पर न होकर महाराजा सुहेलदेव और बालाकृष्णन तथा पूरी दुनिया में अपने विचारधारा को लेकर विख्यात हुए महात्मा बुद्ध के नाम पर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ के मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रवेश के दौरान अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के छात्रों को आरक्षण दिलाए जाने का प्रयत्न किया जाना चाहिए।
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Sunday, August 30, 2009
Jagran - माओ विचारधारा पर बरसे योगी
Jagran - इतिहास का निरादर
-
Jagran - Yahoo! India - Nazariya News
-
हिंदुओं की हत्याओं के बारे में चर्चा नहीं की गई, किंतु महात्मा गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं में पंथनिरपेक्षता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के कूट-कूट कर भरे गए विचारों के कारण भारत में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए कठोर उपाय किए गए।
ये ऐतिहासिक तथ्य हैं, जिन्हें भली प्रकार शब्दों में कैद किया जा चुका है।
- भारत में 1947 में मुसलमानों की 3.5 करोड़ आबादी थी, जो अब बढ़कर 15 करोड़ पहुंच गई है। हम पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक संविधान से बंधे हैं, जो सभी नागरिकों के लिए समता और निष्पक्षता सुनिश्चित करता है। वास्तव में हम इतने पंथनिरपेक्ष हैं कि 2004 से अनेक महत्वपूर्ण पदों पर, जिनमें प्रधानमंत्री पद भी शामिल है, गैर-हिंदू तैनात हैं।
- जसवंत सिंह के इस कथन से झटका लगता है कि जो मुसलमान भारत में रहे या यहां से निकल नहीं पाए वे खुद को अलग-थलग पाते हैं। ये शेष लोगों से संबंध में खुद को कहीं नहीं पाते। इस कारण वे मनोवैज्ञानिक असुरक्षा के भाव से घिर गए हैं।
- यह बिल्कुल गलत सोच है। जसवंत सिंह और भी शरारत करते हैं। वह मुसलमानों के लिए आरक्षण की मांग को हवा देते हैं। उनका कहना है-''..1909 में आरक्षण और फिर विभाजन का सिद्धांत स्वीकारने के बाद अब हम इसे औरों को देने से कैसे इनकार कर सकते हैं, यहां तक कि उन मुसलमानों को भी, जो यहां रह गए या जिन्होंने यहां रहना उचित समझा। इसीलिए अब मुस्लिम विरोध की कुछ आवाजों में तीसरे विभाजन की बात उठ रही है..''। संक्षेप में, जसवंत सिंह की इस व्याख्या में भयानक खामियां हैं। वह जिन्ना से इतने अभिभूत हैं कि उन्होंने नेहरू को विभाजन के मुख्य वास्तुशिल्पी का दर्जा दे दिया है। वह तब फिर से नेहरू और पटेल की अवमानना करते हैं, जब यह कहते हैं कि तत्कालीन नेताओं के मंतव्यों से वह हैरान रह गए। उनकी जिन्ना के प्रति सहानुभूति और नेहरू, पटेल व अन्य कांग्रेस नेताओं के प्रति दुराग्रह हमारे पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक आदर्र्शो का निरादर है। वह पंथ आधारित घृणा फैलाने वालों से सहानुभूति जताते हैं। जसवंत सिंह की यह दलील खतरनाक है।
- इतना ही हैरतअंगेज जसवंत सिंह का यह दावा है कि पाकिस्तान का रुख अब विनम्र और अनुग्राही हो गया है। वह भूल गए कि पाकिस्तान भारत को हजार जख्म देने की नीति पर अभी भी चल रहा है। मुंबई पर किया गया आतंकी हमला इसका ताजा उदाहरण है।
- [ए. सूर्यप्रकाश: लेखक वरिष्ठ स्तंभकार हैं]
-
Deshbandhu : news,regional,chhattisgarh,raipur, रायपुर,छत्तीसगढ़, गजनी गणेश निर्माता मूर्तिकार गिरफ्तार
-
- गणपति को गजनी का रूप देने वाले मूर्तिकार को आज गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। गजनी रूपी गणपति को लेकर भनपुरी इलाके में दो दिनों से काफी ज्यादा विवाद होने लगा था। बीती रात भी गणपति पंडाल में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी जिसके चलते पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और आज गजनी गणपति को विसर्जित करा दिया गया।
- रायपुर
-
Cross Cultural traces of Vedic Civilization « Hindu focus
-
Cross Cultural traces of Vedic Civilization « Hindu focus
-
by Sadaputa das (Dr Richard L. Thompson)
1991 The Bhaktivedanta Book Trust.
- According to the Vedic system, the lengths of the Satya, Treta, Dvapara, and Kali yugas are 4, 3, 2, and 1 times an interval of 432,000 years. Within these immense periods of time the human life span decreases from 100,000 years in the Satya-yuga to 10,000 years in the Treta-yuga, 1,000 years in the Dvapara-yuga, and finally 100 years in the Kali-yuga.
- Although the Bible is well known for advocating a very short time-span for human history, it is interesting to note that it contains information indicating that people at one time lived for about 1,000 years.
-
100 days of UPA’s second innings « Hindu focus
-
100 days of UPA’s second innings « Hindu focus
- You can’t miss the irony when a government completing its five years in office claims to set right in the next 100 days of its new tenure what it could not do in five years! Well, in this particular and peculiar case, the party in question has governed this country for nearly 54 out of its 62 years of Independence. Yet, the ever gullible voter gets taken in by a 100 days promise!
-
The late Sharad Joshi, the famous Hindi satirist, once said in the 1980s when Rajiv Gandhi was the prime minister, ‘Do not think that this country is being run by Rajiv Gandhi or by Indira Gandhi or Lal Bahadur Shastri or Nehru. It’s just running and will keep on running Ram Bharose (at God’s mercy).’ Sounds true. Isn’t it?
Anupam Trivedi
-
पुण्य प्रसून बाजपेयी: रिंग में आडवाणी-भागवत आमने सामने
-
पुण्य प्रसून बाजपेयी: रिंग में आडवाणी-भागवत आमने सामने
- 1948 में जब तब के सरसंघचालक गुरु गोलवरकर ने देश के गृहमंत्री सरदार पटेल को लिख कर दिया था कि आरएसएस सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन है, उस दौर में संघ ने चाहे सोच लिया होगा कि एक दिन ऐसा जरुर आयेगा जब देश को संघ के स्वयंसेवक ही चलाएंगे। लेकिन संघ ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि वहीं स्वयसेवक सत्ता में आने के बाद संघ को ही हाशिये पर ढकेलने लगेगा। वहीं स्वयंसेवक संघ के दर्द पर और नमक छिड़केगा।
- वाजपेयी के दौर में सत्ता में बैठे स्वयंसेवकों से सबसे बडा झटका आरएसएस को तब लगा जब उत्तर-पूर्वी राज्य में चार स्वसंवकों की हत्या हो गयी और देश के गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने नार्थ ब्लाक से सिर्फ पांच किलोमीटर दूर झडेवालान के संघ मुख्यालय जाकर मारे गये स्वयंसेवकों की तस्वीर पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि देना तक उचित नहीं समझा। बाकि कोई कार्रवाई की बात तो बेमानी है, चाहे उस वक्त सरसंघचालक सुदर्शन से लेकर भाजपा-संघ के बीच पुल का काम रहे मदनदास देवी ने गृहमंत्री आडवाणी से गुहार लगायी कि उन्हें जांच करानी चाहिये कि हत्या के पीछे कौन है।
-
The New Age Bard: WHY ME EVEN IF MY NAME IS KHAN!!!! KING KHAN ON HIS KHAOTIC ORDEAL AT NEWARK
-
The New Age Bard: WHY ME EVEN IF MY NAME IS KHAN!!!! KING KHAN ON HIS KHAOTIC ORDEAL AT NEWARK
- US CUSTOMS OFFICER – OK Mate, can I have your name please?
SRK- I am known by many names – Baadshah, King Khan, SRK, Baazigar…
US CUSTOMS OFFICER – Sir, do you have passports for all these names? Please come aside. We need to talk.
SRK (a bit irritated)- I think you do not know who I am.
US CUSTOMS OFFICER – Of course, you are Baadshah King Khan SRK and Baazigar. Please come into this room (indicating towards the direction).
SRK – Stretching his arms wide across (his trade mark style), he he hehe… you are making a big mistake. I am an actor from India and a damn well known one at that.
US CUSTOMS OFFICER – Yes of course, we know that. Your passport says that your profession is ACTING. Can I ask you when the last time you ever ACTED on screen was? (this was the strange and embarrassing question!!!)
SRK – Well, I just had a big release and a big hit called Rab Ne Banaayi Jodi.
CUSTOMS – That’s a lie. The movie was horrible. You were horrible. The female in the movie was horrible. You are not answering our questions honestly, Mr. Khan. - US CUSTOMS OFFICER – OK Mate, can I have your name please?
SRK- I am known by many names – Baadshah, King Khan, SRK, Baazigar…
US CUSTOMS OFFICER – Sir, do you have passports for all these names? Please come aside. We need to talk.
SRK (a bit irritated)- I think you do not know who I am.
US CUSTOMS OFFICER – Of course, you are Baadshah King Khan SRK and Baazigar. Please come into this room (indicating towards the direction).
SRK – Stretching his arms wide across (his trade mark style), he he hehe… you are making a big mistake. I am an actor from India and a damn well known one at that.
US CUSTOMS OFFICER – Yes of course, we know that. Your passport says that your profession is ACTING. Can I ask you when the last time you ever ACTED on screen was? (this was the strange and embarrassing question!!!)
SRK – Well, I just had a big release and a big hit called Rab Ne Banaayi Jodi.
CUSTOMS – That’s a lie. The movie was horrible. You were horrible. The female in the movie was horrible. You are not answering our questions honestly, Mr. Khan.
SRK – This is damn embarrassing!!! How dare you insult my acting skills!!!! I am not going to take this lightly. - SRK- You guys are making me lose my patience. I am tensed and irritated. It’s been more than 2 hours of grilling.
CUSTOMS – I think you are mistaken sir!!! You are inside this room for precisely 60 minutes now and you will be ushered out in next 5 mins.
SRK – Dude, you are wearing a lousy Chinese Casio watch. I am wearing a Tag Heuer. I am the brand ambassador for this watch. Do not doubt the time on my watch.
-