Tuesday, December 15, 2009

Union of Catholic Asian News » Churches agree to end 'sheep stealing'

  • tags: no_tag

    • BHOPAL
    • Churches in Madhya Pradesh have agreed to stop poaching each other's members, saying this threatens Christian unity in a state where Christians already face sporadic violence.
    • The practice of "sheep stealing" also confuses Christians and helps groups hostile toward them carry out their designs easily, concluded some 100 leaders of various Churches who met Dec. 12 in the state capital, Bhopal.

      Archbishop Leo Cornelio of Bhopal, head of the Catholic Church in the central Indian state, chaired the meeting organized by the archdiocese's commission for ecumenism and dialogue.

    HK1037_1.jpg

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Community marriages are the flavour of the season

  • tags: no_tag

    • Agra,
    • Hindu marriages are becoming costlier each year, causing a great deal of stress and anxiety in middle class families. The only way to alleviate the financial burden is to promote community mass marriages, according to leaders at the 14th Agrawal Maha Sabha-sponsored mass marriage programme here.
    • It was a rare spectacle to see thousands of family members and anxious friends dance with joy as 52 brides and grooms entered wedlock. The couples were showered with blessings and flower petals. They were also given presents to help them start their family life on a sound plank, Pawan Agri, who conducted the proceedings said.
    • The Brahmin Maha Sabha is organising a similar mass marriage next week where a dozen couples will enter wedlock. The Mathurs, the Guptas, Diwakar Samaj and other caste organisations are also preparing for their respective mass marriage programmes that will continue till the end of January.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

14 जनवरी से हरिद्वार में शुरू हो रहा है महाकुंभ

  • tags: no_tag


    • पूनम बिष्ट
    • हरि की नगरी हरिद्वार एक बार फिर कुंभ के आयोजन के लिए तैयार हो रही है। आगामी 14 जनवरी से शुरू हो रहे इस महाकुंभ का श्रद्धालुओं में विशेष महत्व है। यही वजह है कि इस मौके पर श्रद्धालुओं की रेकॉर्ड भीड़ जुटती है।
    • स्नान का महत्व : हिंदू मान्यता में कुंभ का महत्व समुद्र मंथन से जुड़ा हुआ है। मंथन से निकले अमृत के लिए असुरों और देवताओं में खींचतान हुई थी जिसमें अमृत की बूंदें हरिद्वार सहित चार जगहों में गिरी थीं। वैसे इस मान्यता के इतर भी हरिद्वार के कुंभ का विशेष महत्व है। यहीं से पतित पावनी गंगा नदी पहाड़ों से उतरकर मैदान की ओर बहती है। कुछ वैज्ञानिक भी मानते हैं कि कुंभ योग के समय गंगा का पानी पॉजिटिव हीलिंग इफेक्ट से भरपूर होता है। ऐसा सूर्य, चंद्रमा और बृहस्पति के इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएशन के असर से होता है।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

और रूढि़यों के आगे नहीं झुकी आनंदिता

  • tags: no_tag

    • बेटे का प्यार मिला तो फर्ज निभाने के लिए बेटी ने सामाजिक परंपराओं व रीति-रिवाजों को तोड़ते हुए पिता की चिता को मुखाग्नि दी। अड़चने आईं, लोगों द्वारा रस्मों की दुहाई दी गई और कोसा भी, लेकिन उसका निश्चय डिगा नहीं। हालाकि संस्कार पूरा होते-होते उसका सब्र जवाब दे गया। उसकी चीत्कार और आसू देख पूरा माहौल गमगीन हो गया।
    • मेरठ।
    • बेटा नहीं तो क्या हुआ बेटी भी दे सकती है मुखाग्नि

      विद्वान प्रियशील चतुर्वेदी कहते हैं कि गरुड़ पुराण में उल्लेख है कि कुल में यदि कोई पुत्र नहीं है तो पुत्री या पत्नी मुखाग्नि दे सकती है। यदि वह भी नहीं है तो राजा, ब्राह्मण या कोई मित्र भी मुखाग्नि दे सकता है। पुत्री द्वारा पिता को मुखाग्नि की घटना कोई नई नहीं है। पहले भी ऐसा होता रहा है।


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

सबसे अधिक अंतर्जातीय विवाह आरएसएस में हुए - khaskhabar

  • tags: no_tag

    • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने सैक़डों वर्षो से हिन्दुत्व के विकास के अवरूद्ध करने वाले जातिवाद को समाप्त करने का आह्वान किया है।
      आगरा में संघ के दो दिन के कार्यक्रम के बाद सोमवार रात बुद्धिजीवियों के साथ विचार-विमर्श के दौरान भागवत ने कहा, वैचारिक रूख को लेकर संघ में कोई दुविधा या भ्रम की स्थिति नहीं है। "हम हिन्दू समाज में परिवर्तन चाहते हैं। यह तभी होगा जब हम सभी जातिवाद पर हल्ला बोल दे। संघ के स्वयंसेवक इसके लिए आगे बढ़ रहे हैं।
      हाल ही में एक सर्वेक्षण से पता चला कि सबसे अधिक अंतर्जातीय विवाह आरएसएस में हुए।" भागवत ने कहा कि संघ स्वंयसेवकों को जातिवाद को समाप्त करने के लिए अभियान चलाना होगा।
    • आगरा।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.