-
जम्मू-कश्मीर में हिंदू बन रहे हैं आतंकी
- जम्मू-कश्मीर में हिंदू आतंकी भी जिहाद लड़ रहे हैं। गुप्त दस्तावेजों से जाहिर होता है कि एक दर्जन से अधिक हिंदू आतंकी जम्मू के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय हैं तथा वे अल बद्र, लश्कर-ए-तैयबा, हरकत-उल-अंसार व हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े हैं। इनमें से कुछ आतंकी ‘ए’ ग्रेड के हैं तथा इनके सिर पर लाखों रुपए के इनाम हैं। ये आतंकी जम्मू के राजौरी, रियासी तथा डोडा जिलों में सक्रिय हैं।
- श्रीनगर
- राजौरी के एसएसपी शफाकत वताली के मुताबिक, ‘हम नहीं जानते कि किस लालच में लोग आतंकी बन रहे हैं।’ उधर, खुफिया एजेंसियां महसूस करती हैं कि पैसा और ताकत जैसे मूल कारणों की वजह से गैर-मुस्लिम जेहादी बन रहे हैं। ये आतंकी 16 से 25 वर्ष के हैं।
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Tuesday, September 8, 2009
जम्मू-कश्मीर में हिंदू बन रहे हैं आतंकी
कश्मीरी हिन्दुओं ने अमेरिका में बनाया �कश्मीर हिन्दू फाउंडेशन� :: सहारा समय
-
कश्मीरी हिन्दुओं ने अमेरिका में बनाया �कश्मीर हिन्दू फाउंडेशन� :: सहारा समय
- दुनियाभर में फैले तथा परेशानियों का सामना कर रहे कश्मीरी हिन्दुओं ने समुदाय के हितों और आवश्यकताओं के मद्देनजर अमेरिका में �कश्मीर हिन्दू फाउंडेशन� नाम से एक संगठन का गठन किया है ।
एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि संगठन ने कश्मीरी सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना का एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है जो भारत के बाहर इस तरह का पहला केंद्र होगा। विज्ञप्ति में कहा गया कि कश्मीरी सांस्कृतिक केंद्र कला और संस्कृति के प्रदर्शन का स्थल होगा जहां कश्मीरी हिन्दू विरासत का वैभव दिखेगा।
- वाशिंगटन
-
दुख की घड़ी ने रच दिया इतिहास
-
-
अजमेर
- घड़ी दुख की थी लेकिन इतिहास रच गई। पिता की पगड़ी आखिरकार बेटी को बांध दी गई। इसके साथ ही समाज में इस नव परिवर्तन की नींव पर बहस की धार बह निकली।
-
यह नींव रखी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ओपी श्रीवास्तव के परिवार ने। श्रीवास्तव का पिछले माह निधन हो गया था। पुत्र नहीं होने के कारण उनकी पगड़ी राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी अतिरिक्त आयुर्वेद निदेशक विनीता के सिर सोमवार को बांधी गई। पिता की इच्छा के मुताबिक बेटी विनीता ने ही अंतिम संस्कार की रस्में निभाई। बाद में परिजन ने विनीता को ही पगड़ी बांधना तय किया। परिजन का तर्क था कि पगड़ी दायित्व का रूप है, यह उसी के सिर बांधी जाए जो दायित्व निभा सके।
खड़ी हुई नई बहस
-
जल्द खुलेंगे आध्यात्मिक कॉलेज
-
- दुनिया के लिए भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए इंटरनेशनल होलिफेथ वेलफेयर सोसायटी मेरठ ने अपनी मुहिम तेज कर दी है। वैदिक शिक्षा में ही अब डॉक्टर, इंजीनियर व वैज्ञानिक भी बनेंगे। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से भी बातचीत शुरू हो गई है। सोसायटी के संस्थापक वीके सक्सेना ने कुल्लू में इस बात का खुलासा किया है। उनका कहना है कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की नींव रखने के लिए मदन मोहन मालवीय ने झोली फैलाकर देश के हरेक भाग से आर्थिक मदद मांगी थी। उन्होंने भी इस तरह का अभियान छेड़ा है, जिससे हजारों लोग जुड़े हैं।
- कुल्लू.
-