Tuesday, October 27, 2009

सचिन की दुनिया: इसलिए है भारतीय सेना में अफसरों की कमी..!!

  • tags: no_tag

    • दोस्तों, जब 12वीं के बाद दिल्ली में यूपीएससी भवन में एनडीए की परीक्षा देने गया था तब वहाँ आए नौजवानों को देखकर लगा था कि देश के सभी बाँके जवान सेना में ही जाना चाहते हैं। उनका उत्साह देखते ही बनता था। उनमें तब मैं भी शामिल था। यह कोई 15 साल पुरानी बात है, 1994 की। जब रिजल्ट आया तो कई लड़कों (जो लड़ाके बनना चाहते थे) की उम्मीदें धूल में मिल गईं और वो रिटन एक्जाम में ही खारिज हो गए, ठीक मेरी तरह। बाद के वर्षों में मन लगातार खिन्न होता रहा क्योंकि मैंने सेना की परीक्षा के अलावा अन्य किसी भी सरकारी नौकरी के लिए कभी प्रयास ही नहीं किया, मेरी अन्य सरकारी नौकरियों में जाने की कभी इच्छा ही नहीं होती थी। सीडीएस तक यह सिलसिला चलता रहा। हम प्रयास करते रहे और रिजेक्ट होते रहे। जब 25 साल के पूरे हुए तब जाकर लगा कि भगवान अब कभी सेना में नहीं जा पाऊँगा,
    • सोचने वाली बात है, कि आज के जमाने में किसे फुर्सत है कि कोई 25 साल तक सेना की नौकरी में जाने के लिए यूँ ही लगातार प्रयार करता रहे। क्योंकि अगर वो सफल नहीं हुआ तो कही भी जाने के लायक नहीं रहेगा। आजकल 25 साल के बाद तो सबकुछ हाथ से निकल जाता है। आज जब 20 साल की उम्र पूरी करते-करते युवाओं की शानदार नौकरियाँ लग रही हों, उन्हें बाहर जाने और काम करने के मौके मिल रहे हों, तो ऐसे में कौन बार-बार जलील होने सेना की ओर जाना चाहेगा।
    • इसराइल में सभी युवाओं (लड़के और लड़कियाँ भी) को सेना में कम से कम तीन से पाँच वर्ष देना अनिवार्य हैं। ठीक ऐसा ही अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी में भी था, अब वहाँ थोड़ी छूट मिली है। तो भारत में क्यों नहीं यह अनिवार्य किया जाता, बिना ये देखे कि किसके पास गणित रहा है और किसके पास नहीं। किसके बाप-दादा सेना में रहे हैं और किसके नहीं..।

वो जो चुप न रह सका: बिकोज़ छत्रधर महतो इस ए गुड मैन

  • tags: no_tag

    • कंधार के नाम पर भाजपा सरकार को पानी पी-पीकर कोसने वाले यतींद्रनाथ के बदले एक सौदा पहले भी कर चुके हैं. माओवादी इमानदार साबित हुए. POW को छोड़ दिया. दोनों तरफ से अच्छी डील हुई, दोनों सौदागर इत्मीनान में है, पार्टी रिलायबल है, डील चलती रहे.
    • इसलिये माओवादियों की तरफ से ताजी आफर इतनी जल्दी आ गई, पहले 1 के बदले 10 थे, अब 500 के बदले सिर्फ एक – छत्रधर महतो. क्या अपनी सरकार को सौदा बुरा लगेगा?
    • मीडिया का गेम भी चालू हो चुका है. ट्रेन तक पुलिस/आर्मी पहुंचे न पहुंचे, कुछ चुनिंदा चैनलों के नुमाईंदे पहुंच गये. ऐसा लगता है जैसे तैयार बैठे थे.
    • तो भाई जब अजहर मसूद जैसे शैतान को छोड़ सकते हैं तो फिर छत्रधर महतो को क्यों नहीं, खासकर तब जब ‘ही इज़ ए गुड मैन’ जैसा कि एनडीटीवी में लगातार दिखाया जा रहा है.
    • ताजा समाचार है कि छ्त्रधर के लोगों ने ट्रेन छोड़ दी. मतलब डील जमी नहीं, या यह सब एक जबर्दस्त पब्लिसिटी स्टंट था?

Kicked out over nose ring, Indian-American teen back in school

  • tags: no_tag

    • An Indian-American girl kicked out of her school in Utah state for wearing a traditional nose ring is back in her class after she exchanged it for an almost invisible transparent stud.

      School authorities at the Bountiful Junior High School agreed to accept the stud after their action caused a minor storm with an Indian American group alleging that the school was denying the teenager’s right to express her religious and cultural identity.

      Born to an American mother and an Indian Sikh father, Suzannah Pabla was sent home in mid-October when she wore the nose ring, a local TV report said.

    • WASHINGTON

RSS says BJP may need "surgery", Rajnath fires back

  • tags: no_tag

    • RSS chief Mohan Bhagwat on Wednesday prescribed "chemotherapy" or "surgery" for BJP's revival but the remark did not go well with its president Rajnath Singh, who said it is an opinion of a man "who is out of his mind."

      "As far as BJP is concerned, whatever surgery, medicine, chemotherapy is essential for them, it has to be diagnosed by them (BJP)," Bhagwat told a press conference in Jaipur.

      But Rajnath fired an unsavoury remark to suggest that the prescription for his party's revival after the Lok Sabha debacle must be a view by none other than a mad man.

      "Who says this? Who is out of his mind?," Rajnath said in New Delhi.

      Rajnath gave this response when asked to comment on some people saying BJP needed "chemotherapy" or "surgery"

Hundreds of Adivasis ‘reconverted’ as Hindus | Top News

  • tags: no_tag

    • Hinduism Hundreds of Adivasis from villages in Maharashtra’s Thane district were “reconverted” to Hinduism at a “purification” ceremony in Thane (west) on Monday.
    • Narendracharya said he was converting people who had originally been Hindus.
    • A five-stage ceremony was performed as part of the purification process, including a ritual involving cow’s milk, seeking forgiveness from ancestors, installation of Ganesh and Vishnu idols and yagna (an offering ritual) which was performed by priests from Ayodhya.

Jessica Simpson sparkles at glitzy Bollywood bash

  • tags: no_tag

    • Hollywood stunner Jessica Simpson has won millions of new fans in India, after she was pictured wearing a traditional Hindu 'bindi dot' at a glitzy party in Mumbai.

      The actress attended a glittering 'Bollywood Bash' while in the country filming her new reality TV show, "The Price of Beauty".
    • "Hers was shaped like a goddess' spear or trident, and painted in holy vermillion, which is really fashionable with young Indian women.
    • "She looked absolutely stunning in a turquoise sari. Looking that good she fitted right in with India's fashion elite at the party."
    • Simpson, 29, is following in the footsteps of Kylie Minogue and Julia Roberts who have both attended glamourous showbiz parties with Mumbai's glitterati recently.

Raj, Uddhav bhai-bhai?

  • tags: no_tag

    • In three years, Raj has won six seats. For the Sena, it took 19 years to win its first.

      Political workers of both parties however say the Sena-MNS will come together only when they are within striking distance of power.

      And up next is the BMC elections crucial for the Sena. The civic body is a cash cow with an approximate Rs 19,000 crore budget.

      Insiders say the Sena fears that if the MNS continues its winning streak, they may well lose the BMC to the Cong-NCP. For the MNS, a Sena alliance for the BMC polls, could allow the party its first taste of power.

भिंडरावाले का होर्डिग उतारा

  • tags: no_tag

    • पटियाला
    • संगरूर रोड पर गांव रनबीर पुरा के पास लगे एक होर्डिंग पर जरनैल सिंह भिंडरावाला के साथ शहीद ऊधम सिंह, भगत सिंह व करतार सिंह सराभा की तस्वीर लगाए जाने के विरोध में अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति ने जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया।
    • संगठन के प्रधान राजीव टंडन ने कहा कि यदि किसी को शहीदों के साथ फोटो लगानी भी है तो उन शहीद पुलिस अधिकारियों की लगाई जाएं जिन्होंने आतंकवाद के समय अपने प्राणों की आहुति दे दी।

      महासचिव आशुतोष गौतम ने कहा कि पंजाब सरकार पहले यह तय करे कि भिंडरावाला शहीद संत है अथवा आतंकवादी।

गायों को बाहर खदेड़ने पर भड़के आरएसएस के कार्यकर्ता

  • tags: no_tag

    • पुष्कर.
    • पुष्कर मेला व्यवस्था के नाम पर बाजार में घूम रही पालतु गायों एवं आवारा सांडों को पकड़ कर यहां से तीर्थ नगरी से बाहर ले जाने से आज विश्व हिन्दू परिषद एवं आरएसएस के कार्यकर्ताओं में रोष उत्पन्न हो गया। आक्रोशित लोगों ने नगर पालिका की इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया तथा गायों को पुष्कर से बाहर नहीं ले जाने की मांग की।

    • ईओ ने बताया कि यहां से पकड़ी गई गायों कहीं लावारिश नहीं छोड़ा जा रहा है। बल्कि गायों को नारेली एवं अजमेर नागफणी स्थित गौ शाला में भिजवाया जा रहा है। इस पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने अजमेर की जगह पास के गांव नांद स्थित गौ शाला में भिजवाने का आग्रह किया। इस पर ईओ सहमत हो गए।