Tuesday, October 27, 2009

भिंडरावाले का होर्डिग उतारा

  • tags: no_tag

    • पटियाला
    • संगरूर रोड पर गांव रनबीर पुरा के पास लगे एक होर्डिंग पर जरनैल सिंह भिंडरावाला के साथ शहीद ऊधम सिंह, भगत सिंह व करतार सिंह सराभा की तस्वीर लगाए जाने के विरोध में अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति ने जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया।
    • संगठन के प्रधान राजीव टंडन ने कहा कि यदि किसी को शहीदों के साथ फोटो लगानी भी है तो उन शहीद पुलिस अधिकारियों की लगाई जाएं जिन्होंने आतंकवाद के समय अपने प्राणों की आहुति दे दी।

      महासचिव आशुतोष गौतम ने कहा कि पंजाब सरकार पहले यह तय करे कि भिंडरावाला शहीद संत है अथवा आतंकवादी।