-
News based fun and satire site - Bamulahija Live: Rahul was pushed into local train
- राहुल गाँधी की मुंबई यात्रा की सफलता से कांग्रेसी उत्साहित हैं राहुल भी बेहद खुश हैं की शिवसैनिको की धमकियों के बावजूद वे चकमा देकर मुंबई दौरा पूरा करके लौटे. लेकिन अन्दर की बात कुछ और ही निकली है. सूत्रों की मानें तो राहुल का लोकल ट्रेन में बैठने का कोई प्रोग्राम नहीं था. वे बस स्टेशन पर लोगों से मिलकर वापस जाना चाहते थे, लेकिन इधर राहुल का आना हुआ और उधर ट्रेन का भीड़ भाड़ और धक्का मुक्की में राहुल जबरन ट्रेन में धकेल दिए गए. वैसे बेहतर टी आर पी मिलने और अच्छी खबर बन जाने से कांग्रेस और राहुल खुश है लेकिन फिर भी जांच एजेंसियां पता लगाने की कोशिश में लगी है कि आखिर राहुल को धक्का किसने दिया था ?
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.