Thursday, June 16, 2011

देशभक्तों के साथ कांग्रेस का व्यवहार !

देशभक्तों के साथ कांग्रेस का व्यवहार !: "

बाबा रामदेव एक ठग है ,अन्ना हजारे धोखेबाज है .यह लोग आर एस एस के लोग है .और देश में अशांति फैलाना चाहते हैं .जब दिग्विजय सिंह ने यह कहा तो सब कांग्रेसी सुर में सुर मिलाने लगे.इन सबका उदेश्य देशभक्तों को अपमानित करना है .इस से हमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए .या तो कांग्रेस की पुराणी परंपरा है ,जो नेहरू के ज़माने से चली आ रही है.नेहरू ने भी भगत सिंह और आजाद जैसे देशभक्तों को आतंकवादी कहा था .आजाद के साथी और क्रांतिकारी यशपाल ने अपनी पुस्तक 'सिंहावलोकन 'में यह बात लिखी है .यशपाल का जन्म 1903 में हुआ था और सन 1976 में देहांत हुआ था यह पुस्तक तीन खण्डों में प्रकाशित हुई है .इसके मुख्य अंशों को 1969 में हिंद पॉकेट बुक ने 'वे तूफानी दिन 'के नाम से छापा था .
यशपाल आजाद के दल 'हिन्दुतान सोसलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी 'के सदस्य थे .और गिरफ्तार भी हो चुके थे .यशपाल को साहित्य एकादिमी पुरस्कार भी मिल चूका है .यहांपर उसी पुस्तक सेबताया जा रहा है कि नेहरू की देशभक्तों के प्रति क्या राय थी .और चंद्रशेखर आजाद का सुराग देने वाला कौन हो सकता था .सब यशपाल के शब्दों में दिया गया है.
यह सन 1931 फरवरी की बात है ,जब आजाद को पता चला कि कांग्रेस सरकार के साथ गोलमेज कांफ्रेंस में कोई समझौता कर रही है तो .आजाद अपनी शंकाओं के सम्बन्ध में नेहरू से मिलने आनंद भवन गए ,उस समय हम लोग इलाहबाद में अल्फ्रेड पार्क के पास कटरे में किराये कमरे में ठहरे थे .उस समय मोतीलाल गुजर चुके था .एक बार आजाद उन से भी मिल चुके थे .आजाद ने मोतीलाल से काकोरी केस के अभियुक्तों कि कानूनी मदद करने की गुजारिश की थी .लेकिन मोतीलाल ने क्रांतिकारियों को आतंकी बताकर उनकी मदद को नैतिकता के विरुद्ध बता दिया और मदद से इंकार कर दिया .
लेकिन जब आजाद नेहरू के पास गए तो बोले .सुना है कि कांग्रेस और सरकार में कोई समझौता हो रहा है ,मैं यह जानना चाहता हूँ कि ,जब यह समझौता हो जायेगा तो ,हमारे साथियों के साथ कैसा वर्ताव किया जायेगा ?क्या तब भी हमारा पीछा किया जायेगा ,?क्या तब भी हमारे ऊपर इनाम घोषित किये जायेंगे ?और हमारे सामने फंसी का फंदा लटकता रहेगा ?
फिर नेहरू ने आजाद को समझाया ,तुम लोगों का आतंकवादी तरीका बेकार है. इसमे कोई लाभ नहीं है .आज अधिकांश कांग्रेसी अहिंसावादी बन कर सरकार के भक्त बन गए हैं ( वे तूफानी दिन .पेज 155 -156 )
नेहरू ने यह भी कहा कि मुझे लगता है ,तुम लोगों की सोच फासिस्ट हो गयी है .यही बात नेहरू ने अपनी जीवनी 'मेरी कहानी 'में लिखी है देखिये .( मेरी कहानी -आठवां संसकरण पेज 269 )
जब आजाद ने नेहरू के साथ हुई इस मुलाकात की घटना कटरे में हमें बताई ,तो उसके होंठ खिन्नता से औए गुसे से फड़क रहे थे .आजाद ने कहा .
'साला नेहरू हमें फासिस्ट कहता है ' ( वे तूफानी दिन .पेज 157 )
आजाद सिर्फ हिन्दी जानते थे .उन्होंने नेहरू से कहा कि अप गाँधी जी से सरकार के साथ होने वाले समझौते में लाहौर केस के अभियुक्त भगत सिंह .राजगुरु और सुखदेव की रिहाई की शर्त जरुर रखवाएं .यह मेरी ,नहीं बल्कि जनता की मांग है .लेकिन्नेहरू ने साफ कह दिया कि मई गांधी को किसी भी दशा में ऐसी शर्त नहीं एअखाने दूंगा .(वे तूफानी दिन .पेज 158 )
आजाद को बड़ा बुरा लगा कि नेहरु उसे फासिस्ट कह रहा था ,आजाद ने कहा हम लोग सरकार के दमन और अत्याचार का मुकाबला कर रहे हैं और हमारा उद्देश्य देश को मुक्त कराना है.हम आतंकवादी नहीं ,हम समाजवादी हैं .
फिर आजाद ने नेहरू से कुछ आर्थिक मदद करने को कहा .नेहरू ने कहा कि पिता कि मौत के बाद मैं खुद तंगी में हूँ .अगर तुम रूस जाना चाहो तो मैं कुछ कर सकता हूँ .तुम रूस में समाजवाद का प्रशिक्षण ले सकते हो .तब तक माहौल भी शांत हो जायेगा.आजाद राजी हो गए .और तीन लोगों के लिए तीन हजार रुपयों की मांग की .आजाद,यशपाल और सुरेन्द्र नाथ पाण्डे. लेकिन नेहरू ने आजाद को एक हजार रूपया दे कर कहा ,तुम अपना ठिकाना बता दो .परसों शिव मूर्ति सिंह बाकी रूपया पहुंचा देगा .( वे तूफानी दिन .पेज 159 )
नेहरू से यह बात 25 फरवरी 1931 को हुई थी. हम लोग रूस जाने के लिए गर्म कपड़ों का इंतजाम करने लगे ,और बाकी दो हजार की राह .देखने लगे
यह 27 फरवरी 1931 की बात हम लोग अपने घर में थे .तभी आजाद ने कहा मुझे अल्फ्रेड पार्क में किसी से जरुरी काम के लिए जाना है .तुम लोग चौक से कुछ स्वेटर खरीद लाओ .हम दो लोग साईकिल से चौक की तरफ निकले ही थे की लोग चिल्लाने लगे पार्क में गोली चल रही है .हम सन्न रह गए .और फ़ौरन समझ गए की दूसरी तरफ कौन हो सकता है ,सिवाय आजाद के .हमारे और नेहरू के आलावा किसी को पता नहीं था की आजाद कहाँ हैं .
आजाद की पहली गोली नॉट वाबर को लगी ,वह ढेर हो गया .फिर जब आजाद के पास एक ही गोली बची तो उसने अपनी कनपटी पर खुद गोली चला दी .और शहीद हो गया .यह सारी घटना उस समय के उतर प्रदेश के इन्स्पेक्टर जनरल होर्लिस ने एक अंगरेजी पत्रिका Man only में लिखी थी .जो बाद में अक्तूबर 1956 में सार्वजनिक की गई थी.( वे तूफानी दिन ,पेज 161 )
अज की कांग्रेस भी नेहरू की तरह देशभक्तों को फासिस्ट कह रही है.
जहांतक दिग्विजय सिंह की बात है हमने 16 मार्च 2009 को एक लेख पोस्ट किया था .उसकी लिंक दी जा रही है.
http://bhandafodu.blogspot.com/2009/03/blog-post_16.html




"

INDIA: Old seed festival a big hit

INDIA: Old seed festival a big hit: "Special Correspondent
http://www.hindu.com/2011/04/22/stories/2011042260170300.htm

Community-based organisation teams up with NGOs


The festival is held to help prevent the extinction of seeds

It helps preserve and protect traditional methods adopted by the Girijans


Photo: C.V. Subrahmanyam.

Continuing life: A youth displaying his seed collection during Paatha Vittanala Pandaga at Killoguda, near Araku Valley in Visakhapatnam district onThursday. Girijan farmers from many villages in Visakha Agency area participated in the pandaga displaying a large collection of old seeds.

VISAKAHAPATNAM: The Paatha Vittanala Panduga (old seeds festival) was held for the seventh successive year at Killoguda village, eight kilometres from the famous tourist centre Araku Valley on Thursday.

A community-based organisation Sanjeevini has been organising the programme every year with support from NGOs Samata and CRY-Net Collective with many objectives. The panduga is meant to collect and store the seeds so that they do not become extinct; to maintain the biodiversity and food security in Girijan areas and to protect and preserve the traditional methods adopted by the Girijans in agriculture. This is also a channel to promote organic food.

The panduga has become popular among the Girijans and scores of them participate in it with lot of enthusiasm displaying seeds of some plants and crops that the plain people have not known so far but are important for Girijans and provide sustenance to them. Also during the panduga the annual day of the 10 Balamitra schools being run by Sanjeevani is celebrated. Competitions in the traditional art forms are held for children.

“Patha Vithanala Panduga has turned into a movement to reiterate the importance of the conventional form of food production and to strengthen Girijans' traditional and scientific knowledge of organic food”' said P. Devullu of Sanjeevini.

This unique festival stands out due to the fact that the young Girijan children get deeply involved in the farming processes, imbibing valuable lessons along with continuing to respect Girijan rituals and the unadulterated way of life”, Mr. Demullu explained.

This year Girijan farmers from 45 remote hill top villages of Sagara, Sovva, Gasaba, Korrai, Kllaput Panchayats of Araku and Dumbriguda mandals put on display many varieties of old dry seeds of rice, millets, vegetables and other local traditionally used seeds. The panduga commenced with Girijan Jagat Roy, Mukunda and Manikyam performing a Pooja according to Girijan customs.Sagara won first prize with a display of 205 varieties of old seeds. Killoguda won the second prize and Karakavalasa the third prize. Coordinator of Samata G. Srinivas, coordinators of Balamitra schoolsAnupama and Seetharama Raju, coordinator of CRY-Net Collective Suresh Kumar, B. David of PTG Welfare Association and others participated.

The panduga ended with a cultural programme in the evening.

SAMATHA

D. No. 14-40-1, Krishna Vihar,
Emani Colony, Gokale Road,
Maharanipeta, Vizag – 530002.
Tel – 0891-2737662

"

NREGA is destroying artisans: nirmala sitharaman in hindu bizline. well, brits did it first, so it must be good, no?

NREGA is destroying artisans: nirmala sitharaman in hindu bizline. well, brits did it first, so it must be good, no?: "
jun 15th, 2011 CE

brits destroyed the entire clusters of small enterprises, artisans, metalworkers, weavers, leatherworkers and other skilled workers in the brahmaputra and kaveri deltas, which together accounted for some 15% of world GDP in 1700 CE. they turned these skilled workers into itinerant, landless laborerers, which is the cause of endemic poverty even today -- prosperous tradespeople were overnight turned into paupers.

now NREGA is repeating this, says nirmala sitharaman.

figures.

"