-
- देश के पहले राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद की जन्मस्थली सीवान जिले के जीरादेई से लगभग दो किलोमीटर दूर तथा जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर ठेपहां गांव में सोमवार को हिन्दू परिवारों ने भी मुसलमानों के साथ मिलकर मुहर्रम मनाया। मुहर्रम के दौरान यहां के कई हिन्दू परिवारों ने अपने घरों से ताजिया निकाला।
- उन्होंने बताया कि हिन्दू यहां ताजिया तो निकालते ही हैं रोजा भी रखते हैं। इनमें हिन्दू महिलाओं की संख्या भी काफी होती है।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.