-
प्रेसनोट डाट इन | आपकी भाषा आपकी खबरें
- कौशांबी।
- कौशांबी स्थित गुरुकुल शांतिधाम आश्रम में रविवार को विहिप व बजरंग दल के प्रांतीय कार्यालय के भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि तोगड़िया ने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनने का परिवर्तन दिखाई देने लगा है। विश्व में वर्ष 2012 तक हिंदू राष्ट्र का वर्चस्व होगा।
इस मौके पर आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में विहिप व बजरंग दल के वैशाली महानगर अध्यक्ष संजीव गौड़ ने बताया कि प्रांतीय कार्यालय में हिंदू समाज के निर्धन व बेसहारा वर्ग के लिए प्रशिक्षण केंद्र तथा अन्य सामाजिक व धार्मिक कार्यो का संचालन किया जाएगा।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.