Friday, January 15, 2010

Film on Advani made by daughter blanks out his RSS association - India - The Times of India

  • tags: no_tag

    • A film made on L K Advani by his daughter Pratibha Advani has raised some eyebrows because of the total blackout of his lifelong
    • ssociation with RSS.

      The omission was raised by the veteran RSS leader Ramesh Prakash who was part of the audience invited for the screening. The RSS leader found that the film did not have a single frame that included Sangh.

      Advani, however, played down the matter, pointing out that he had written about Sangh, his ideological parivar, in his memoirs `My Country, My Life'. He also emphasized that the film was made by Pratibha.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

यात्री अपनी सुरक्षा खुद करें

  • tags: no_tag

    • फरवरी में कटासराज (पाक) जाने वाले श्रद्धालु अपनी सुरक्षा के लिए खुद जिम्मेवार होंगे। अगर उनके साथ कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी न सरकार की होगी और न ही उन्हें ले जाने वाली संस्था की। इस संबंध में विदेश मंत्रालय की ओर से श्री दुग्र्याणा मंदिर कमेटी को आए पत्र से हिंदू संगठनों में रोष है।



      पत्र में साफ लिखा है कि कटासराज की यात्रा के लिए जाने वाले यात्री आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उनको एक शपथ पत्र देना होगा, जिसमें लिखना होगा कि वह अपनी मर्जी से यात्रा करने जा रहे हैं। कमेटी के प्रवक्ता हरीश तनेजा ने कहा कि एक ओर विदेश मंत्रालय यात्रा की अनुमति दे रहा है, जबकि गृह मंत्रालय उसी पर आपत्ति जाहिर कर रहा है। क्या भारत सरकार स्पष्ट करेगी कि विदेश में भारतीय अपनी सुरक्षा स्वयं कैसे कर सकता है।

    • अमृतसर

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

..इसलिए खाए जाते हैं तिल-गुड़ और खिचड़ी

  • tags: no_tag

    • तिल-गुड़ के उपयोग और दान के पीछे धार्मिक, व्यावहारिक और वैज्ञानिक महत्व है। सबसे पहले इसके व्यावहारिक महत्व पर विचार करें तो यह पाते हैं कि चूंकि माघ मास हेमंत और शिशिर ऋतुओं का होता है। इन ऋतुओं में सर्दी की अधिकता होती है। इस माह में तिल की फसल आती है। तिल में शरीर को गर्माहट, ऊर्जा देने वाली और चिकनाहट का गुण होता है। इन गुणों के कारण ही इसका सेवन किया जाता है, जो शीत ऋतु के मौसम के अनुकूल होता है। तिल तीन प्रकार के उपयोग किए जाते हैं - सफेद, लाल और काला। इनमें काला तिल ज्यादा लाभ देता है। इस दिन बनने वाले अलग-अलग तरह की तिल की मिठाइयों के साथ गुड़ का उपयोग किया जाता है। जो शरीर के लिए तिल के गुणों को असरदार बना देता है। क्योंकि गुड़ खून को बढ़ाने वाला और ऊर्जा देने के गुण होते हैं। इसलिए तिल-गुड़ से बनी मिठाईयां खाने से शरीर पुष्ट, सुंदर व स्वस्थ रहता है।



      आधुनिक विज्ञान के शोधों में भी तिल को दिल के स्वास्थ के लिए औषधी समान बताया है। निष्कर्ष यह बताते है कि तिल का सेवन हृदय में रक्त की नलिकाओं में होने वाले अवरोध खत्म कर रक्त के बहाव को सुगम बनाता है। यह वसायुक्त होती है, जिससे शरीर सुगठित होता है और त्वचा को चमकदार होती है। इसी प्रकार यह पाया गया कि गुड़ में लोह तत्व होने से वह खून की कमी को दूर करता है और उसकी मिठास शरीर को ऊर्जा देती है ।


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Vatican slams ‘Avatar’ « Indian Realist

  • tags: no_tag

    • Vatican doesn’t like ‘Avatar’ because it allegedly promotes ‘pseudo-doctrines’ of pantheism and worhip of nature. What is wrong with worshipping God’s creation itself, I ask you? The sun, the moon, the stars, the air, the trees, the rivers, the sea, the plants – we cannot live for a day without them.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Seriously Sandeep - Strength of Sanatana Dharma

  • tags: no_tag

    • Among others, Sanatana Dharma’s greatest strength is its amazing power of adaptability, which gives it this strength. It responds to change in a manner and quickness that perhaps none of the other religions (desert death cults are not religions) can. This adaptability as history shows us, is multipronged, multifaceted, and dynamic. It took varities of forms in art, painting, music, epics, literature, religious practices, and social mores. It discarded practices that were no longer suited to the changed times but replaced them with suitable modifications and/or evolved newer ones. The underlying idea was a resolve that Sanatana Dharma was something worth preserving and dying for its preservation if necessary.
    • The earliest threat to Sanatana Dharma came from Buddhism, which our secular dunces claim rescued society from the evil Brahmins/caste system of Hindusim. When Buddhism arrived, Sanatana Dharma had become overtly ritualistic, which was pretty much Buddha’s diagnosis. However, over time, Buddhism became missionary and while people converted in large numbers, an irreversible corruption had set in. Santana Dharma responded by evolving the temple culture. This ensured that ordinary people had a terrific alternative to worship God apart from rituals. The role of temple culture in sustaining and preserving Sanatana Dharma can’t be emphasized enough. It created whole cities and towns around it, gave rise to some of the most magnificent works of art the world has seen, and in effect, propagated harmony in society.

      Needless, the next biggest threat to Santana Dharma came in the form of seas of men on horseback motivated by a murderous, imperialist ideology. Islam’s grievous and protracted assault on Hinduism sustained because of a lack of awareness of its true nature. This assault continues to this day in various forms–negation and distortion of history, secularism, and mafia-style politics. It took a few centuries, but Hinduism responded by evolving the Bhakti movement and retelling our epics. The Bhakti movement arose in the wake of Islam’s homicidal record of smashing temples and not allowing new ones to be built. Additionally, the egalitarian Dhimmi “privileges” that Hindus enjoyed made it almost impossible for Hindus to even give expression to their deepest religious needs. The Bhakti movement stepped in to check the real danger of Sanatana Dharma eroding forever. It basically said that God didn’t exist merely in temples or in the mantras but in each of us.

    • The British takeover of India launched the other desert death cult Christianity, on Sanatana Dharma, which had begun to unshackle itself from Islam’s 800-year long attack. Christianity’s attack was refreshingly sophisticated but equally brutal. When it failed to persuade through several attempts, it reclothed its message and equated its Prophetic preaching with whatever parallel it found in Sanatana Dharma. In effect it said Christanity is no different from Santana Dharma–only the Gods and saints were different. Initially, significant numbers of “upper caste” Hindus converted. However, the gains were insignificant because almost in no time, the Hindu response was swift. Besides, a fierce tide of Hindu resurgence led by the likes of Swami Dayananda Saraswathi and Vivekananda pretty much scuttled conversion attempts. The Church quickly realized that it cannot win converts if it takes on Sanatana Dharma purely on the ground of religious precepts. Which is pretty much when the missionary vultures descended on the weaker, and poorer sections of Hindu society. The Church continues this preying activity unchecked today–any deception including but not limited to murder is justified in the service of the humanity, welfare, kindess, love, and compassion that Jesus Christ stood for. However, the greatest damage that the British enslavement of India did was to create the Macaulayite Class, who branched off later as Brown Sahibs and Marxists. This was something Islam couldn’t accomplish in 800 years. Sanatana Dharma responded in various ways: the likes of Swami Vivekananda tirelessly reawakening the Hindu pride, a whole galaxy of scholars who began digging into different aspects of their past and publishing it to the world, and freedom fighters who found inspiration in Sanatana Dharma’s epics, scriptures, saints, and warriors.

      Post-Independence, the Nehruvian regime continued the project of destroying Sanatana Dharma that the British had abandoned in a hurry. Till the late ’80s, the toxic atmosphere ensured that Hindus were ruthlessly put on the defensive. However, as a parallel development, an unpopular section of academics, thinkers, writers, and scholars worked silently and did two things, primarily: they produced top-notch defense of Sanatana Dharma and studied and exposed Islam and Christianity for what they are. Various organizations defended and championed Hindu causes in the political and social spheres. This paved way for yet another resurgence of Sanatana Dharma in the ’90s. But most importantly, it gave tremendous international exposure and support for Hindu causes. Obscure but valuable Hindu traditions were revived, and research began in areas like Ayurveda, astronomy, metallurgy, education, architecture, etc. However, this resurgence didn’t carry enough sustaining power and while it trudges ahead silently, the pace leaves a lot to be desired.


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

त्यागी: हिन्दू राष्ट्र से दिक्कत किसे है (भाग -२)!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

  • tags: no_tag

    • "कांग्रेस खा गई शक्कर पी गई तेल दिखा रही है अपना खेल".
    • आज हिन्दूस्थान में संसार का सबसे बड़ा आयोजन हो रहा है कुम्भ के मेले का हरिद्वार में. अभी मेरा ब्राज़ील जाना हुआ वहा आदमी को अंग्रेजी भी अच्छे से नहीं आती परन्तु वह व्यक्ति मुझ से कुम्भ के मेले के बारे में पूछता है. मेने सोचा यार सोनिया गाँधी और मनमोहन सिंह से यदि ये प्रशन पूछ लिया तो जवाब एक ही होगा हम तो अजमेर शरीफ और ताजमहल के ही बारे में जानते है कुम्भ का मेला तो सोनिया को १२ साल पहले इलहाबाद में याद आया था जब प्रयाग में डुबकी लगा कर हिन्दू का मन मोहने और देश की बहु साबित करना था वो नाटक तो राहुल बाबा की भी करेंगे.
    • आज हिन्दूस्थान में संसार का सबसे बड़ा आयोजन हो रहा है कुम्भ के मेले का हरिद्वार में. अभी मेरा ब्राज़ील जाना हुआ वहा आदमी को अंग्रेजी भी अच्छे से नहीं आती परन्तु वह व्यक्ति मुझ से कुम्भ के मेले के बारे में पूछता है. मेने सोचा यार सोनिया गाँधी और मनमोहन सिंह से यदि ये प्रशन पूछ लिया तो जवाब एक ही होगा हम तो अजमेर शरीफ और ताजमहल के ही बारे में जानते है कुम्भ का मेला तो सोनिया को १२ साल पहले इलहाबाद में याद आया था जब प्रयाग में डुबकी लगा कर हिन्दू का मन मोहने और देश की बहु साबित करना था वो नाटक तो राहुल बाबा की भी करेंगे.
      अब तो देश के सेर्वोसरा है क्या चिंता और फिर बावले हिन्दू तो वोट देंगे ही. अच्छा देश का मीडिया जो दिल्ली में रहेता है २०० किलोमीटर दूर हरिद्वार से इसे लाइटली ले रहा ही जैसे की कोई बगल में ही कुछ एक लोग आरहे है. नहीं मालूम की १० करोड़ लोग हरिद्वार में आने वाले है तेरे ही देश की १०% जनसँख्या यह आयेगी. परन्तु मीडिया को अपने झुनझुने बजाने से फुर्सत ही नहीं फिर सोनिया ने पैसा ही इतना दे रखा है की घर के कुत्ते खा खा उलटी कर रहे है फिर पदम् भूषण और न जाने क्या क्या अवार्ड अलग से दिया जा रहे है सो कोन इस कुम्भ को कवर करे.
    • अभी भी दिल्ली से हरिद्वर की सड़क ४ लेन नहीं हुई जैसी दिल्ली - आगरा, दिल्ली - जयपुर, दिल्ली - अजमेर, दिल्ली - फेतेपुर सिकरी. अब आप देख लो की हिन्दू को देश में हिन्दुओ के आयोजन में संसार के सबसे बड़े धार्मिक उत्सव जो बहेरी और गूंगी दिल्ली की नाक के निचे हो रहा है की कितनी चिंता है .
    • कोई सोचता है बीजेपी को वोट देकर हिन्दू राष्ट्र भारत बन जायगा यह भी एक भ्रम ही है. क्योंकि यह भी एक साधन ही है साध्य नहीं.
    • अब इसको कुछ एस प्रकार से ले की कक्षा के सभी छात्रों से अपने लिया एक शिक्षक चुनने के लिया कहा गया है तो क्या आप समझते है वो एक उच्कोटी शिक्षक चुनेगे. नहीं उनको नहीं पता वो तो एक हसौड़ या मसखरा चुनना पसंद करेंगे जिसकी कक्षा में वो मस्ती करसकते हो. अरे नहीं समझ आता तो एक बार आप अपने जवानी के दिन याद कर लो. क्या आप रोजमर्रा की मजदूरी में लगा रिक्शा वाला (माफ़ करे में उसके कर्म का अपमान नहीं कर रहा) से उम्मीद करेंगे की मनमोहन सिंह की शिक्षा और सोनिया की देशभक्ति को परखे और एक आद प्रतिशत जो मौका है वो भी बिकाऊ मीडिया बर्बाद कर दिया.
    • देश को समझदार नेता नहीं हिन्दू नागरिक चाहिय. देश के हिन्दुओ को अपने को हिन्दू कहेने के लिए एक रीड की हड्डी चाहिय और यह रीड की हड्डी ही नहीं मिल पा रही. कभी कभी मेलो और धार्मिक आयोजनों या कुछ फिल्मो के जरिया इसका संकेत जरुर मिलता है की हिन्दुओ में अपनी पहचान की ललक तो है परन्तु आत्मविश्वाश नहीं इसलिय पहले राष्ट्र के आम आदमी आम हिन्दू को समझ होनी चाहिय तब देश में हिन्दू अपने को कहेने का स्वाभिमान आयेगा और यदि और क्रूर शब्दों में बोलू तो हिन्दू होने के लिए कुछ मिलना चाहिय.
    • सावरकर के पुत्रो अपनी बात को पहुचाने के लिया पहेले अपने बच्चो को समझाओ नहीं तो प्रमोद महाजन सारी जिंदगी बीजेपी में रहेने के बाद भी राहुल महाजन देकर गया है और गाँधी परिवार की मेनका ने वरुण जैसा तेजस्सवी पुत्र दिया है. इसलिय बड़ी बात अपनों को समझाने की है वहां बहार निकल कर दुनिया को समझाने की नहीं है.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.