-
-
फरवरी में कटासराज (पाक) जाने वाले श्रद्धालु अपनी सुरक्षा के लिए खुद जिम्मेवार होंगे। अगर उनके साथ कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी न सरकार की होगी और न ही उन्हें ले जाने वाली संस्था की। इस संबंध में विदेश मंत्रालय की ओर से श्री दुग्र्याणा मंदिर कमेटी को आए पत्र से हिंदू संगठनों में रोष है।
पत्र में साफ लिखा है कि कटासराज की यात्रा के लिए जाने वाले यात्री आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उनको एक शपथ पत्र देना होगा, जिसमें लिखना होगा कि वह अपनी मर्जी से यात्रा करने जा रहे हैं। कमेटी के प्रवक्ता हरीश तनेजा ने कहा कि एक ओर विदेश मंत्रालय यात्रा की अनुमति दे रहा है, जबकि गृह मंत्रालय उसी पर आपत्ति जाहिर कर रहा है। क्या भारत सरकार स्पष्ट करेगी कि विदेश में भारतीय अपनी सुरक्षा स्वयं कैसे कर सकता है।
- अमृतसर
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.