Monday, March 22, 2010

BBC Hindi - भारत और पड़ोस - कोइराला को बेटी ने दी मुखाग्नि


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

बजरंगियों ने जलाई किताबें

  • tags: no_tag

    • एक धर्म विशेष को बढ़ावा देने के आरोप में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार की दोपहर लगभग एक बजे पोटिया (बानबरस) के एक स्कूल में जमकर उत्पात मचाया और बच्चों को पढ़ाए जाने वाली किताबों को इसलिए जलाया कि उसमें हिन्दू धर्म को बदनाम किया गया है। संगठन के पूर्व जिला संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि स्कूल का संचालन मिशनरीज द्वारा किया जा रहा है।

      यहां सरायपाली बसना क्षेत्र के लगभग ५० बच्चों का पढ़ाया जा रहा है। इन्हें ईसाई धर्म के प्रचार के लिए तैयार किया जा रहा है। साथ ही बच्चों को दी गई किताबों में हिन्दू धर्म को बदनाम किया गया है। जामुल थाने में इसकी शिकायत की गई है। पुलिस ने लगभग ५०० किताबें जप्त कर ली है।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

हिंदू विवाह कानून बदलो : खापें बोलीं

  • tags: no_tag

    • हरियाणा धनखड़ सभा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हिंदू मैरिज एक्ट 1955 में बदलाव करवाने की मांग की है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा को लिखे गए पत्र में सभा के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि प्रदेश के सर्वखाप पंचायतों, सम्मेलनों और बैठकों में यह महसूस किया गया कि युवी पीढ़ी कानून का सहारा लेकर पथभ्रष्ट होती जा रही है और सामाजिक ताने- बाने को तार तार कर रही है। इसके चलते मां बाप और रिश्तेदारों को शर्मसार होना पड़ रहा है।
    • कानून समाज के लिए है, न कि समाज कानून के लिए।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Pratahkal - नित्यानंद के बचाव में आई विहिप

  • tags: no_tag

    • विश्व हिन्दू परिषद ने स्वयंभू बाबा नित्यानंद स्वामी का बचाव करते हुए आज कहा कि उनके बारे में कथित वीडियो हिन्दुओं के खिलाफ संगठित षडयंत्र है। नित्यानंद को एक वीडियो में कथित रूप से एक फिल्म अभिनेत्री के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया था। विहिप नेता प्रवीण तोगडिया ने कहा, यह हिन्दुओं के खिलाफ संगठित साजिश है। जब तक सीडी की जांच फोरेंसिक विशेषज्ञ नहीं कर लेते, इसे इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा नहीं दिखाया जाना चाहिए।
      उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने इसी तरह के अन्य मामलों में जो आदेश दिया है, इस मामले में भी मीडिया को उसका पालन करना चाहिए। राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान गोमांस परोसे जाने की योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने संकेत किया कि विहिप इसे रोकने के लिए कानूनी कदम उठाएगी।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

राजनाथ ने नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने का आह्वान किया - Oneindia Hindi

  • tags: no_tag

    • राजनाथ सिंह ने काठमांडू में सोमवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह नेपाल में हिंदू राज्य का समर्थन करते हैं। सिंह नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत गिरिजा प्रसाद कोइराला के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने रविवार को नेपाल पहुंचे थे।

      सिंह ने कहा, "हमें इस बात पर गर्व होता था कि नेपाल दुनिया का अकेला हिंदू राष्ट्र था। नेपाल दोबार हिंदू राष्ट्र बन जाता है तो मुझे खुशी होगी।"

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Rightwing Rumblings: March 23 , Martyr's Day : Meet @ HYD

    • 23rd March 1931, marks the 79th Balidan or Martyrhood a sacrifice that can not easily be forgotten in Indian Freedom Struggle. BhagatSingh, Rajguru, Sukhdev three revolutionaries that shaped the modern and Young India are never as relevant as they were at any point of time.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

महाजाल पर सुरेश चिपलूनकर (Suresh Chiplunkar): उमर अब्दुल्ला, कश्मीर के “पत्थर-फ़ेंकू” गिरोह को सरकारी नौकरी और राहत पैकेज देंगे…… Umar Abdullah, Kashmir Stone Pelters, Subsidy

  • tags: no_tag

    • जम्मू कश्मीर सरकार जल्दी ही एक शासकीय नीति के तहत भारतीय सुरक्षा बलों, नागरिकों और दंगों के समय “पत्थर” फ़ेंकने वाले “गुमराह लड़कों”(??) के पुनर्वास के लिये नीति बना रही है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि जल्दी ही इस सम्बन्ध में विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया जायेगा, ताकि इन “भटके हुए नौजवानों” (??) को नौकरी या रोज़गार दिया जा सके (यह खबर अब पुरानी हो चुकी है कि कश्मीर के जेहादी संगठन इन युवकों को रोज़ाना 100-200 रुपये की दिहाड़ी देते हैं, और इनका काम सिर्फ़ पत्थरबाजी करना होता है)।
    • (चित्र - कश्मीर में सुरक्षा बलों पर पथराव करते "मासूम" नौजवान)
    • “बाय द वे”, बरेली (बरेली इसलिये कहा क्योंकि यह सबसे ताजा मामला है) समेत देश के प्रत्येक दंगे के समय इस “पत्थर-फ़ेंकू” गिरोह के कुछ “गुमराह युवक”(?) अपनी “डिस्ट्रीब्यूटरशिप” और “फ़्रेंचाइजी” चलाते हैं… कौन कहता है भारत में करियर ऑप्शन कम हैं?
    • (जल्दी ही सरकार "1411 बाघ बचे हैं" की तर्ज पर विज्ञापन निकालने वाली है, "कश्मीर में कुछेक हिन्दू बचे हैं, उन्हें भगाने के लिये POK से आतंकवादी आमंत्रित हैं)

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

त्यागी: तुम्हारे बाप का राज है क्या? हाँ यहाँ तो है !!!!!!!!

  • tags: no_tag

    • एक समाचार एसा नहीं जो देश के सरोकार का हो. पैसे के आगे पांचजन्य और जनसत्ता (कोमुनिस्टओ का गुलाम) कांग्रेस जैसे के आगे आगे ही बिक चुके और दम तोड़ चुके. सलाम है शिव सेना को और उसके अखबार सामना को खासतोर से संजय राउत भाई को जो आज भी सत्ता विरोधी कांग्रेस विरोधी बात को शेर के जिगर से जनता के सामने रखते है, नमन है उन हजारो ब्लोगर्स और वेब संचालको को जिनके गुर्दों में सच लिखने और बोलने की शक्ति है. नाम नहीं गिनाना चाहता परन्तु असंख्य ब्लोगर्स जो आज इस हिन्दू के बारे में आज के भारत में शमित और दमित कौम के बारे में शिवाजी और महराना प्रताप की भांति खूंटा ठोक कर लिख कर युद्ध का शंखनाद कर रहे है.
      अब वो बारीकिय जिस में मीडिया कांग्रेस का साथ दे रही है. और आप में से मुझे कोई जवाब दे की क्या यह गलत है और यदि वास्तव में यह ही है तो मित्रो मुझे बता दो आप क्या कर रहे हो. अरे एक वो इमरजेंसी थी जब तुम्हारे बाप और भाइयो को जेल में ठूस दिया था . इन कांग्रेस्सियो ने आज तो तुमे घरो में ही ठूस कर नपुंसक बना दिया.
    • आज हिन्दू धर्गुरु ही दिखाई देते है आपको. क्यों नहीं किसी मुल्ला, मौलवी, मौलाना, पादरी की सीडी दिखाते और बनाते. गरीब की जोरू सब की भाभी. हिन्दू ही मिला है कश्मीर में उसकी माँ बेहें नंगी की गई, आईटम सोंग के नाम पर बहु बेटी और अब कैमरों के जरिया धर्म गुरु.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.