Monday, March 22, 2010

हिंदू विवाह कानून बदलो : खापें बोलीं

  • tags: no_tag

    • हरियाणा धनखड़ सभा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हिंदू मैरिज एक्ट 1955 में बदलाव करवाने की मांग की है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा को लिखे गए पत्र में सभा के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि प्रदेश के सर्वखाप पंचायतों, सम्मेलनों और बैठकों में यह महसूस किया गया कि युवी पीढ़ी कानून का सहारा लेकर पथभ्रष्ट होती जा रही है और सामाजिक ताने- बाने को तार तार कर रही है। इसके चलते मां बाप और रिश्तेदारों को शर्मसार होना पड़ रहा है।
    • कानून समाज के लिए है, न कि समाज कानून के लिए।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by