Monday, March 22, 2010

बजरंगियों ने जलाई किताबें

  • tags: no_tag

    • एक धर्म विशेष को बढ़ावा देने के आरोप में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार की दोपहर लगभग एक बजे पोटिया (बानबरस) के एक स्कूल में जमकर उत्पात मचाया और बच्चों को पढ़ाए जाने वाली किताबों को इसलिए जलाया कि उसमें हिन्दू धर्म को बदनाम किया गया है। संगठन के पूर्व जिला संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि स्कूल का संचालन मिशनरीज द्वारा किया जा रहा है।

      यहां सरायपाली बसना क्षेत्र के लगभग ५० बच्चों का पढ़ाया जा रहा है। इन्हें ईसाई धर्म के प्रचार के लिए तैयार किया जा रहा है। साथ ही बच्चों को दी गई किताबों में हिन्दू धर्म को बदनाम किया गया है। जामुल थाने में इसकी शिकायत की गई है। पुलिस ने लगभग ५०० किताबें जप्त कर ली है।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Comment (1)

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
धर्मांतरण के ठेकेदार ईसाईयों व उनके समर्थकों का दिमाग ठीक करने के लिए ऐसे कदम बहुत जरूरी हैं।

Post a new comment

Comments by