Wednesday, November 25, 2009

Hindu woman fights claim that she converted to Islam

  • tags: no_tag

    • A Malaysian woman is fighting to establish that she is a Hindu, denying a claim by the government’s social welfare department that she converted to Islam in 1983.

      Siti Hasnah Vangarama Abdullah, who goes by her original name S. Banggarma, 27, was issued a conversion certificate when she was seven years old in 1989. Her lawyer Gooi Hsiao Leung said: ‘Clearly, you cannot convert twice.’

      The certificate lists Banggarma and her younger sister as Muslim. Banggarma, however, says that her younger sister was not even born at that time.

    • Kuala Lumpur

My sons died for a poll plank: Kar sevaks' mother - The Times of India

  • tags: no_tag

    • Purnima Maheshwari trembles with rage when she recalls the horrific death of her two elder brothers — 23-year-old Ram Kothari and 21-year-old Sharad Kothari. They were killed in police firing while performing ‘symbolic’ kar seva at Ayodhya in 1990, two years before Babri Masjid was brought down.
    • KOLKATA
    • “We were made to believe that it was only a matter of time for the temple to be built. My brothers believed it and were ready to risk their lives for the cause. Though the BJP rode to power on the temple issue, it conveniently swept it under the carpet. It hurts very much to realize that my brothers and hundreds others like them were taken for a ride,” said Maheshwari.

      Ram and Sharad were active RSS workers and students of Umesh Chandra College. They had been gearing up for kar seva ever since L K Advani announced his ‘rath yatra’ in mid-1990.
    • “It was a bolt from the blue since everything was apparently peaceful in Ayodhya. There was no news of any clash or firing on TV. Neither did we expect any trouble for it was supposed to be just a symbolic kar seva and not the real one that happened two years later,” said Maheshwari.

      Police refused to hand over the bodies to the family and insisted on a cremation in Ayodhya. “We didn’t even get to see them.

How the BJP, RSS mobilised kar sevaks

  • tags: no_tag

    Nation
    • “The preparation was accomplished with phenomenal secrecy, was technically flawless with consistency and assured results...The theme was power. It attracted clusters of young men to support the hidden agenda. Leaders know how passions are aroused and how to prevent the same;
    • Kar sevaks gather near the Babri Masjid.
    • This, according to the report, happened slowly, since the 1980s, as a local issue was turned into a national one by a political party (the BJP) through LK Advani’s rath yatra, provocations, symbolic activities like the shila pujan, the Sankalp Divas, Hindu sammelans and “by challenging Muslim loyalty or patriotism through political rhetoric”.
    • The report notes that at first the mobilisation and, in fact, the entire movement for the construction of the Ram temple was carried out by the RSS, with the VHP, sants and sadhus as the local body. Later, the BJP, Bajrang Dal, others like the Shiv Sena and individuals joined in. Underlining the involvement of the “icons of the movement, like L K Advani”, the report concludes that minus the rath yatra and efforts by the BJP, “no substantial mobilisation would have taken place nor would any frenzy of hate towards the disputed structure have been built.”
    • At the time of a popular festival of Sawan Jhula in July 1992, when Kalyan Singh was the CM of UP, the report talks of how the already present crowds of pilgrims were used to bolster the appearance of several supporters for the Ram temple...“under the garb of this congregation, kar seva, by way of demolition of various structures, construction of chabutra etc was carried out despite the stay order by courts directing the maintaining status quo...”
    • “The UP government provided all amenities to the kar sevaks like food, stay, sanitation, medical facilities etc... the Home Secretary affirmed oral directions for the CM’s Principal Secretary to provide the facilities.”
    • “Kar sevaks were provided introductory letters from their place of origin. They were issued I-cards on reaching Ayodhya when they used to report in the VHP office... arrangements (were made) for their food, stay etc.”

अफजल खान के वध का पोस्टर हटाएं -मुंबई-अन्य शहर-Navbharat Times

  • tags: no_tag

    • मुम्बई
    • चोरीछुपे अफजल खान के वध का पोस्टर लगाकर भागने वाले को मुम्बई पूरे दिन खोजती रही, तो मुम्बई महानगरपालिका के लोग इस तरह के बैनर, पोस्टर निकलने का काम करते रहे। दोनों महकमों के लोगों की नजरें पूरे दिन जमी रहीं, कुल मिलाकर मंगलवार का दिन शांति से बीत गया।
    • मंगलवार को शिवाजी के हाथों अफजल खान के मारे जाने की घटना को 350 साल पूरे हो गए। कई हिंदू संगठनों व राजनीतिक दलों ने इस दिन को दहशत के दिन के तौर पर मनाने की योजना बनाई थी और पूरे शहर में इस तरह के वध करने वाले पोस्टर लगाने की अनुमति बीएमसी ने मांगी थी, लेकिन पुलिस ने बीएमसी को इस तरह के बैनर, पोस्टर, कटआउट लगाने की अनुमति नहीं देने के लिए लिखित तौर पर कहा था।

मानस और गीता का सत्संग करते हैं यासीन - Oneindia Hindi

  • tags: no_tag

    • धार्मिक सीमाओं से ऊपर उठकर मोहम्मद यासीन (60 वर्ष) गेरुए वस्त्र धारण कर, माथे पर तिलक लगा, गले में रुद्राक्ष माला पहनकर विभिन्न मंदिरों में पिछले करीब 40 वर्षो से घूम-घूमकर विभिन्न स्थानों पर रामचरितमानस और गीता का सत्संग कर रहे हैं।

      उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पिपराइच निवासी यासीन के मुताबिक इन पवित्र ग्रंथों में सीखने के लिए बहुत कुछ है, खासकर गीता और रामचरितमानस में मनुष्य के व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक आचरण का उल्लेख है।

      यासीन हर सच्चे मुसलमान की तरह पांचों वक्त की नमाज अदा करते हैं। इन ग्रंथों के प्रति यासीन का झुकाव एक आकस्मिक दुर्घटना के कारण हुआ।

आमजन की भावनाओं को ठेस नहीं लगने दूंगा: वरुण

  • tags: no_tag

    • सम्भल [मुरादाबाद]
    • मां और आपके [आम आदमी] सम्मान पर कोई आंच नहीं आने दूंगा, चाहे इसके लिए गर्दन क्यों न कटवानी पड़ जाए। यह कहना है पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी का।
    • मंगलवार को शहर से पांच किलोमीटर दूर स्थित प्राचीन वंशगोपाल तीर्थ पर हिंदू जागृति मंच के तीर्थयात्री सम्मान समारोह में भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि कमजोर होना पाप है। जो आदमी कमजोर और डरपोक होता है भगवान भी उसका साथ नहीं देता। ऐसे में हमें एकजुट होना है। अपनों का विश्वास जीतना होगा और यह सब तभी हो पाएगा जब हम जात-पात, ऊंच-नीच की भावना से हटकर एकजुट हों।
    • पीलीभीत सांसद ने मंच से हाथ उठाकर मुट्ठी बंद करते हुए कहा कि जब पांचों अंगुलियां बंद होकर मुट्ठी हो जाएंगी तो कोई भी आपको, आपकी धरती मां को, आपके मंदिरों को और आपकी माताओं-बहनों की तरफ आंख उठाकर नहीं देखेगा, इसलिए लोकसभा और विधानसभा में ऐसे देशभक्त शेरों को चुनकर भेजें जो हिंदू समाज के लिए कुछ कर सकें।

राहुल गांधी देश में ईसाइयत फैला रहे हैं : सिंघल

  • tags: no_tag

    • विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री अशोक सिंघल ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी देश में ईसाइयत फैला रहे हैं। आदिवासी युवक—युवतियों के साथ उनकी गुप्त मंत्रणाएं यह स्पष्ट कर रही है। सिंघल ने मंगलवार को सिंघल हाऊस में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।
    • उदयपुर
    • कहा कि आदिवासियों में जागृति आ रही है और वह फिर से हिंदुत्व को धारण कर रहे हैं। अब देश में एक ऐसा आंदोलन चलेगा, जिसके तहत ईसाई धर्म अपनाने वाले सभी आदिवासी फिर से हिंदू धर्म को अपनाएंगे। राहुल की गोपनीय बैठकों से कुछ भी नहीं होने वाला है।
    • 60 साल में भी इसका फैसला नहीं हो पाया है। हिंदू समाज को मूर्ख बनाया जा रहा है। खुदाई में स्पष्ट हुआ कि वहां पर मंदिर था। इसके पुरावशेष मिले हैं। हिंदू समाज सहिष्णु है। इसका दुनिया गलत अर्थ न निकाले। छह दिसंबर जैसी घटना कभी भी हो सकती है और जब तक मंदिर नहीं बन जाता, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेगी।
    • उन्होंने कहा कि महाकुंभ आ रहा है और संतों की दिशा—निर्देश पर यह आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मस्जिद ढहाने का कार्य एक माह में भी नहीं हो सकता था, जिसे कार सेवकों ने पांच घंटे में कर दिया था। जब राम फिर से आह्वान करेंगे, तब मंदिर भी बन जाएगा। उसके लिए हिंदू समाज तैयार है। जिस दिन मुसलमान राम मंदिर, कृष्णजन्म भूमि और कांशी मंदिर से अपने दावा हटा लेंगे, तब हिंदू व मुसलमानों में भ्रातत्व प्रेम जागेगा, जो अमिट होगा।

राहुल ईसाईयत फैला रहे ः सिंघल :: प्रेसनोट डाट इन |

  • tags: no_tag

    • मंगलवार को सिंघल हाऊस में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक सि� घल ने राहुल गांधी की सिक्रेट सभा के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी देश में ईसाईयत फैलाने में लगे हुए है और वे आने वाली सदी में ईसाईकरण करना चाह रहे है। आदिवासियों को इटली से आये एक बडे धन का प्रलोभन देकर उनका धर्मान्तरण करने में लगे हुए है। इसकी जानकारी हिन्दू समाज को है। उन्होंने कहा कि उनकी यह हरकत रंग नहीं लायेगी और आने वाले समय में एक भी ईसाई नहीं बचेगा और वर्तमान में जिन्हें ईसाइ बनाया गया वे पुनः हिन्दु धर्म अंगीकार कर रहे है।
    • साठ वर्ष से हिन्दू समाज को मूर्ख बनाया जा रहा है। एक बार फिर 6 दिसम्बर 1992 जैसा हिन्दू समाज में विस्फोट होगा। जिसे रोकने की किसी को ताकत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि खुदाई से स्पष्ट हो गया कि अयोध्या में राम मंदिर के शिलालेख मिले है। उन्हें पुरातत्व में रखा गया है। हिन्दू सहिष्णु समाज है लेकिन जब इसमें विस्फोट होता है तो 6 दिसम्बर जैसी घटनाएं अनायास ही हो जाती है। इसलिए सरकार को समय रहते मामले का निस्तारण करते हुए अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कराने की पहल की जानी चाहिए। राम की शक्ति प्रकट होगी और एक वर्ष के भीतर भव्य मंदिर खडा हो जायेगा।
    • महाकुंभ में होगा फैसलाः अशोक सिंघल ने कहा कि महाकुंभ में संतो की बैठक में राम मंदिर के मुद्दे पर निर्णय लिया जायेगा। गाऊ को राष्ट्रीय पशु घोषित करने और गंगा के मुद्दे पर विचार होगा। पत्रकार वार्ता में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संरक्षक श्यामलाल कुमावत, विभाग मंत्री शंकर लोढा एवं प्रांत प्रचार प्रमुख गौरव माथुर मौजूद थे।

Pratahkal - लीक रिपोर्ट पर सरकार उठा रही है प्रतिक्रियाओं का आंनद : सिंघल

  • tags: no_tag

    • अशोक सिंघल  मंगलवार को सिंघल हाऊस में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जस्टिस लिब्रहान ने जो रिपोर्ट तैयार की उससे लगता है कि वे राम की शक्ति को नहीं समझ पाए। यह राम की ही शक्ति थी कि एक महीने का काम रामभक्तों ने पांच घंटे में कर दिया।
    • हिन्दुस्तान अत्यंत ही सहिष्णु देश है किन्तु सहिष्णु होने के बावजूद वह 6 दिसम्बर की घटना भी करता है। दुनिया यह अच्छी तरह समझ ले कि 6 दिसम्बर को जो घटना घटी उसकी पुनरावृत्ति कभी भी हो सकती है। सिंघल ने कहा कि आने वाले महाकुंभ के मेले में सभी संत मिलकर यह तय करेंगे कि राम मंदिर की प्रतिष्ठïा कब हो।

The Pioneer >> Do not persecute Hindus on basis of Liberhan report VHP

    • "What Commission has done and said could be a matter of history, a matter of debate. Because of this, neither Ram Janmabhoomi movement will stop nor the process of the construction of a magnificent temple," VHP leader Praveen Togadia told reporters here.

      "Any action against Hindu society regarding Ram temple and Babri demolition will be considered action against Hindu society. It will be not only be considered action against Hindu society but it will be considered war against the Hindu society," he said.
    • Togadia appealed to UPA president Sonia Gandhi to clear "all hurdles" which are delaying the construction of Ram temple at the disputed site "in the way (late) Rajiv Gandhi (former Prime Minister) had done for the laying of the foundation of the temple at Ram Janma Bhoomi."

      Claiming that the struggle to construct Ram temple at Ram Janmabhoomi in Ayodhya has been on for the last 450 years, Togadia said Hindus of the country feel proud in demolition of the structure "that had been put up by Babar to insult the community".
    • Reacting to the recommendations of the Commission that political leaders holding public office should not hold offices in religious organisations, Togadia questioned, "Why not the Government first remove Governor of the Andhra Pradesh who is president of Tirupati and the Vice President of India who is a trustee of a mosque."