-
Jagran - Yahoo! India - National :: Politics News
- सम्भल [मुरादाबाद]
- मां और आपके [आम आदमी] सम्मान पर कोई आंच नहीं आने दूंगा, चाहे इसके लिए गर्दन क्यों न कटवानी पड़ जाए। यह कहना है पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी का।
- मंगलवार को शहर से पांच किलोमीटर दूर स्थित प्राचीन वंशगोपाल तीर्थ पर हिंदू जागृति मंच के तीर्थयात्री सम्मान समारोह में भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि कमजोर होना पाप है। जो आदमी कमजोर और डरपोक होता है भगवान भी उसका साथ नहीं देता। ऐसे में हमें एकजुट होना है। अपनों का विश्वास जीतना होगा और यह सब तभी हो पाएगा जब हम जात-पात, ऊंच-नीच की भावना से हटकर एकजुट हों।
- पीलीभीत सांसद ने मंच से हाथ उठाकर मुट्ठी बंद करते हुए कहा कि जब पांचों अंगुलियां बंद होकर मुट्ठी हो जाएंगी तो कोई भी आपको, आपकी धरती मां को, आपके मंदिरों को और आपकी माताओं-बहनों की तरफ आंख उठाकर नहीं देखेगा, इसलिए लोकसभा और विधानसभा में ऐसे देशभक्त शेरों को चुनकर भेजें जो हिंदू समाज के लिए कुछ कर सकें।
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Wednesday, November 25, 2009
आमजन की भावनाओं को ठेस नहीं लगने दूंगा: वरुण
आमजन की भावनाओं को ठेस नहीं लगने दूंगा: वरुण
2009-11-25T22:22:00+05:30
Common Hindu