Wednesday, November 25, 2009

आमजन की भावनाओं को ठेस नहीं लगने दूंगा: वरुण

  • tags: no_tag

    • सम्भल [मुरादाबाद]
    • मां और आपके [आम आदमी] सम्मान पर कोई आंच नहीं आने दूंगा, चाहे इसके लिए गर्दन क्यों न कटवानी पड़ जाए। यह कहना है पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी का।
    • मंगलवार को शहर से पांच किलोमीटर दूर स्थित प्राचीन वंशगोपाल तीर्थ पर हिंदू जागृति मंच के तीर्थयात्री सम्मान समारोह में भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि कमजोर होना पाप है। जो आदमी कमजोर और डरपोक होता है भगवान भी उसका साथ नहीं देता। ऐसे में हमें एकजुट होना है। अपनों का विश्वास जीतना होगा और यह सब तभी हो पाएगा जब हम जात-पात, ऊंच-नीच की भावना से हटकर एकजुट हों।
    • पीलीभीत सांसद ने मंच से हाथ उठाकर मुट्ठी बंद करते हुए कहा कि जब पांचों अंगुलियां बंद होकर मुट्ठी हो जाएंगी तो कोई भी आपको, आपकी धरती मां को, आपके मंदिरों को और आपकी माताओं-बहनों की तरफ आंख उठाकर नहीं देखेगा, इसलिए लोकसभा और विधानसभा में ऐसे देशभक्त शेरों को चुनकर भेजें जो हिंदू समाज के लिए कुछ कर सकें।

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by