!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Friday, March 5, 2010
Hampi work hit as project report gathers dust
-
Hampi work hit as project report gathers dust
- A project report on Hampi, a UNESCO World Heritage Site, submitted a few years ago is lying with the Department of Archaeology without seeing the light of the day.
- As a result, further excavation and restoration of the vast 16 square km area of the capital of the Vijayanagar empire has suffered while the 500th anniversary of the coronation of Krishnadevaraya, the most famous of the Vijayanagar rulers, is being celebrated with éclat with huge sums of money being spent by the Karnataka government.
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.
Distorted sex ratios in India: Haryana's lonely bachelors | The Economist
-
- Struggling to cope with a dearth of brides
- NANDGAON, HARYANA
-
-
- BALJEET SINGH dandles his baby daughter on his knee, a picture of contented fatherhood. Last year the 37-year-old Hindu truck driver became the envy of his friends when he married a 16-year-old Muslim from Assam, in India’s north-east. The unorthodox marriage suited both. Mr Singh’s romantic life had become a casualty of India’s preference for boy babies, which in his state, Haryana, has led to the most skewed sex ratio in India: 116 to 100, according to the 2001 census, compared with a national average of 108. By the age of 30, says Mr Singh, he had given up hope of finding a girl from his own village, Nandgaon, or from his state. His wife, Sona Khatum, comes from an impoverished family in one of India’s poorest states, though village rumour mutters that she may be an illegal migrant from Bangladesh. Mr Singh paid handsomely. “Here, I’ve always been made comfortable,” she says shyly, from beneath her veil.
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.
धर्मांतरण रोकने हिंदुओं ने बनाया जागरण मंच
-
धर्मांतरण रोकने हिंदुओं ने बनाया जागरण मंच
- धर्म परिवर्तन का मामला सामने आते ही हिंदू संगठनों ने एक होकर ईसाई मिशनरी का विरोध करने अपनी टीम तैयार कर ली है। नगर में २७ फरवरी को होली किंग्डम स्कूल में हुई घटना के बाद से सभी संगठनों ने धर्म परिवर्तन को अवांछनीय कार्य बताते हुए इसके खिलाफ व्यापक मुहिम छेडऩे का ऐलान किया है।
इसी कड़ी में पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर में मंगलवार को पत्रकार वार्ता रखी गई। इस दौरान हिंदू जागरण मंच का गठन किया गया जिसके संयोजक पवन मिश्रा को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि होली किंग्डम स्कूल में हुए धर्मांतरण के सभी लोग गवाह हैं कि कैसे मिशनरी द्वारा आदिवासियों का धर्मांतारण किया जा रहा है। इनका सभी विरोध करते हंै। हर धर्म के लोग धर्म परिवर्तन के खिलाफ है। सिख, मुस्लिम सहित अनेक संगठनों ने धर्म परिवर्तन का विरोध जताया है।
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.
Jagran - Yahoo! India - जुलूसे मोहम्मदी में झड़प के बाद भड़की हिंसा
-
- Mar 03, 02:19 am
-
जुलूसे मुहम्मदी के दौरान आज दो पक्षों में झड़प के बाद बवाल हो गया। देखते ही देखते शहर का एक बड़ा हिस्सा हिंसा की चपेट में आ गया। जमकर पथराव हुआ। एक दर्जन से ज्यादा घरों, दुकानों और एक पुलिस चौकी को बेकाबू भीड़ ने फूंक डाला। धार्मिक स्थलों में भी तोड़फोड़ हुई। पथराव और फायरिंग में तीन पुलिस कर्मियों समेत दोनों पक्षों के दर्जनों लोग घायल हो गए। हालात पर काबू पाने के लिये पुलिस को सैकड़ों राउंड हवाई करनी पड़ी फायरिंग और आंसू गैस छोड़नी पड़ी। रैपिड एक्शन फोर्स की दो और पीएसी की तीन कंपनियां हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों में तैनात कर दी गयी हैं। स्थिति बिगड़ती देख चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया।
मंगलवार को जुलूसे मोहम्मदी कोहाड़ापीर से निकलना था। जो कुतुबखाना, नावल्टी, इस्लामिया मार्केट और बिहारीपुर होता हुआ दरगाह आला हजरत पहुंचता। दोपहर तीन बजे के करीब जुलूस में शामिल होने के लिये अंजुमन प्रेमनगर थाना क्षेत्र के चाहबाई से होकर निकल रही थी। यहीं से विवाद भड़का। क्षेत्र के लोगों ने नई परंपरा न डालने की बात करते हुए हुए जुलूस का विरोध किया। उनका कहना था कि जब जुलूस कोहाड़ापीर से निकलना है तो मोहल्ले से होकर क्यों निकाला जा रहा है? इसी बात पर दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गयी। असामाजिक तत्वों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। अंजुमन नाराबाजी करने लगी। इसी बीच फायरिंग भी शुरू हो गयी। दो-तीन बच्चों को छर्रे लगे, जिससे हालात बिगड़ गये। लगातार फायरिंग और पथराव होने से अंजुमन में शामिल भीड़ बेकाबू हो गई और घरों-दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। गैस सिलेंडरों में आग लगा दी।
- बरेली।
-
पुलिस कर्मियों को जान बचाने के लिये भागना पड़ा। देखते ही देखते कई धार्मिक स्थलों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। यही हाल कटरा में हुआ।
हिंसा की सूचना पर डीआईजी एमके बशाल, एसपी सिटी राकेश जौली मौके पर पहुंच गये लेकिन चार घंटे तक तांडव चलता रहा। पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश करती रही मगर वे नहीं माने। हिंसा को काबू में करने के लिये पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की और आंसू गैस छोड़ी। मगर दंगाइयों के हौसले बुलंद थे।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.
Jagran - Yahoo! India - होली के हुड़दंग में अटकी पुलिस की सांसें
-
- Feb 28, 11:33 pm
- बरेली।
-
होली के हुड़दंग में कुछ खुराफातियों ने शहर की फिजा खराब करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। मामूली झड़पें भी हुईं लेकिन हर बार की तरह अमन पसंद लोग दीवार बनकर सामने आ गए। पुलिस भी सख्ती से पेश आई और शहर का माहौल खराब करने वालों को जमकर सबक सिखाया। नावल्टी चौराहा पर लाठी चार्ज भी किया, जिससे काफी देर तक राम बारात रुकी रही। हजियापुर में विवाद के दौरान एक महिला चोटिल हुई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हुड़दंगी हुरियारों पर बरसी लाठियां
बरेली : सुबह बड़ी वमनपुरी से राम बारात शुरू हुई तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। हुरियारे नाच गा रहे थे। इसी दौरान कुतुबखाना पर कुछ हुड़दंगियों ने सड़क पर लगे बैनर आदि फाड़ने शुरू कर दिए। इसको लेकर दूसरे पक्ष ने आक्रोश जताया। हांलाकि, यहां बात को तुरंत ही रफा-दफा कर दिया गया।
करीब 12.30 बजे राम बारात नावल्टी चौराहा पहुंची। यहां भी भीड़ में शामिल कुछ खुराफाती फिर सक्रिय हो गए। उन्होंने चौराहे पर लगे पोस्टर, बैनर और होर्डिग पर रंग फेंकना शुरू कर दिया। लाठी डंडों से दुकानों के शटर पीटने लगे, जिसे देखकर दूसरे पक्ष के लोग भड़क उठे। दूसरा पक्ष खुराफातियों के जबाव में बवाल शुरू करता। उससे पहले राम बारात में साथ चल रहे सीओ प्रथम एके सिंह, कोतवाल धर्मेद्र चौहान ने फोर्स से खुराफातियों को सबक सिखाने के निर्देश दिए। फरमान मिलते ही फोर्स ने हुड़दंगी हुरियारों पर जमकर लाठी फटकारी, जिससे भगदड़ मच गई। चार लोगों को हिरासत में ले लिया। यह देख राम बारात में शामिल बाकी हुरियारे भी भड़क उठे और इकट्ठा होकर कोतवाली जा धमके। नारेबाजी करने लगे। विवाद बढ़ता देख सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने गिरफ्तार हुरियारों को छुड़वाया। उसके बाद ही बारात आगे बढ़ी।
हजियापुर में बवाल, महिला को पीटा
बरेली : मॉडल टाउन पुलिस चौकी के पास होली खेलने को लेकर बवाल हो गया। करीब तीन बजे यहां कुछ परिवार रंगबाजी कर रहे थे। इसी दौरान कुछ छींटे दूसरे पक्ष के एक बच्चे पर पड़ गए। यह लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। दूसरे पक्ष के सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर पहुंच गए और पथराव की कोशिश की। चौकी घेर ली। इस बीच दो युवकों ने रंग से सराबोर एक महिला को घेर लिया और उसे जमकर पीटा। मारपीट में महिला बुरी तरह लहूलुहान हो गई और हमलावर फरार हो गए। सूचना पर तुरंत ही सीओ तृतीय डा. एसपी सिंह, इंस्पेक्टर बारादरी सीपी सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और भीड़ पर लाठी चार्ज किया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों का आरोप है कि होली पर अक्सर ही मुहल्ले को कुछ लोग जानबूझकर विवाद खड़ा करते हैं।
किला में भड़का विवाद, जाम की कोशिश
बरेली : शाम करीब पांच बजे राम बारात किला चौकी क्षेत्र में पहुंची। सबकुछ ठीकठाक था। चूंकि, दूसरे पक्ष ने जुलूस को लेकर सड़क किनारे सजावट कर रखी थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि सजावट तोड़ डाली। सजावट तोड़ डाली..। यह सुनकर किला में आक्रोश भड़क उठा। बड़ी संख्या में दूसरे पक्ष के लोग जमा हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया। राम बारात भी अपनी जगह ठिठक गई। हालात बिगड़ता देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। सीओ सेकेंड राजकुमार और इंस्पेक्टर मुईन अहमद ने लोगों को समझाया मगर वह नहीं माने। एक व्यापारी ने आरोप लगाया कि उसकी दुकान लूट ली। काफी देर तक गहमागहमी चलती रही। आखिर में समझौते के बाद लोग माने।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.
Jagran - Yahoo! India - लाल फाटक पर जुलूस को लेकर तनाव
-
-
Feb 27, 10:54 pm -
बरेली। -
समझौते के बावजूद चनेहटा में जुलूस निकालने को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। जबरदस्ती जुलूस निकालने की कोशिश कर रहे कुछ खुराफातियों को पुलिस ने दौड़ा दिया। एहतियातन इलाके में पीएसी तैनात कर दी गई है।
चनेहटा में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने को लेकर दो पक्षों में कई दिनों से टकराव की स्थिति बनी हुई थी। एक पक्ष जबरन जुलूस निकालने चाहता था, जबकि दूसरा गुट नई परंपरा नहीं डालने देने पर अड़ा था। इस बात को लेकर दो दिन पहले कैंट थाने में दोनों पक्षों की पंचायत भी हुई। पुराने रिकार्ड को देखते हुए तय हुआ जुलूस नहीं निकाला जाएगा। दोनों पक्षों की सहमति पर यह फैसला लिया गया। इसके बावजूद शनिवार की शाम एक पक्ष जुलूस निकालने पर अड़ गया। पूरी तैयारियों के साथ उन्होंने ऐलान भी कर दिया और लोगों की भीड़ भी जुट गई। यह देख दूसरे पक्ष के लोग भी भड़क उठे। उन्होंने लाल फाटक के पास जुलूस को रोक दिया। देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना पर सीओ तृतीय डा. एसपी सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और जुलूस में शामिल लोगों को समझाया मगर वह नहीं माने। मजबूरी में पुलिस को हलका बल प्रयोग करना पड़ा। गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.
Jagran - Yahoo! India - दहशत के वो चार घंटे
-
-
बरेली।
-
तीन बजे तक सबकुछ सामान्य था। होली खेलने के बाद लोग एक दूसरे के गले मिलने निकले थे। अंजुमने भी पूरे जोश खरोश से जुलूस निकाल रही थीं। एकाएक प्रेमनगर इलाके में सबकुछ कुछ थम गया। झगड़े की शुरूआत करीब सवा तीन बजे हुई। कुछ अंजुमने कोहाड़ापीर पर जुलूस में शमिल होने जा रही थीं, जिसका दूसरे पक्ष ने नई परंपरा बताते हुए विरोध कर दिया। बस, यहीं दोनों पक्षों का अहम टकरा गया और शुरू हो दोनों तरफ से तांडव। पथराव।
जुलूस में भीड़ काफी ज्यादा थी। अधिकांश लोग बाहर के थे। उस इलाके से उनका खास वास्ता नहीं था। इसलिए उन्होंने उपद्रव शुरू कर दिया। जो भी मिला, उसे जला डाला। तोड़ डाला। लोगों को बुरी तरह से पीटा भी। वह चाहे महिलाएं हों या बच्चे। चूंकि, चाहबाई में मिश्रित आबादी है। इसलिए घरों को टारगेट किया जाने लगा। चाहबाई के घरों की महिलाएं खुद को बचाने के लिए छतों पर चढ़ गईं। किसी ने टायलेट में छिपकर खुद को बचाया।
- इसी बीच चाहबाई में स्थित एक धार्मिक स्थल पर भीड़ ने हमला बोल दिया। अनुराधा मिश्रा, केएस सक्सेना दीपक सक्सेना, किशोरी लाल के घरों में लोगों ने जमकर तांडव किया। सारा सामान तोड़ डाला। महिलाओं को पीटा। मौके पर मौजूद चंद पुलिस वाले खुद को असहज महसूस कर रहे थे।
-
ताबड़तोड़ घर फूंके जाने लगे। पत्थरबाजी और फायरिंग। हाथ से बने बमों से पूरा इलाके जल उठा। दर्जनों लोग घायल हो गई। वाहन फूंक दिए गए। पुलिस ने सैकड़ों राउंड फायर दागे मगर कोई फायदा नहीं हुआ।
करीब ढाई घंटे तक गुद्दड़बाग जंग का मैदान बना रहा। डीआईजी एमके बशाल, एसपी सिटी राकेश जौली समेत फोर्स भीड़ से जूझता रहा लेकिन कोई नहीं माना। गहमागहमी के बीच विजय सक्सेना, आकाश, जेपी शर्मा, प्रगति कोचिंग सेंटर को फूंक दिया गया। आगजनी के दौरान गई कई सिलेंडरों में आग लग गई, जिनके फटने से पूरा इलाका दहल उठा। इस दौरान पड़ोस के मकान में दर्जनों महिलाएं और बच्चे फंस गए, जिनका दम घुटने लगा। चीखपुकार मची तो पुलिस ने किसी तरह उन्हें घर से बाहर निकाला। करीब ढाई घंटे तक इलाके में मौत नाचती रही।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.
Jagran - Yahoo! India - अपने दरवाजे तक पहुंचने के लिए मिन्नतें
-
-
गुदड़बाग में रहने वाले सुधीर सक्सेना, राकेश मनोहर सक्सेना दोपहर को होली की खुशियां बांटने के लिए दोपहर को घर से बाहर निकले थे। इस उम्मीद में कि मेल मिलाप के त्यौहार को एक दूसरे से गले मिलकर मनायेंगे। दोपहर तक सबकुछ ठीक चल रहा था। फिर अचानक सनसनी फैलना शुरू हो गयी। होली मिलने निकले लोगों के कदम घबराहट के साथ घरों की ओर बढ़ना शुरू हुए मगर फिर ठिठक गये ़ ़ ़घर से कुछ दूरी पर आग की लपटें निकलती देख दिल दहल गया। घर की ओर बढ़ने की कोशिश की मगर तैनात पीएसी और पुलिस वालों ने वापस भेज दिया। अनिष्ट की आशंका के कारण कदम पीछे नहीं हट रहे थे फिर भी सुरक्षा बलों ने पीछे धकेल दिया। -
बरेली।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.