Friday, March 5, 2010

Jagran - Yahoo! India - लाल फाटक पर जुलूस को लेकर तनाव



    • Feb 27, 10:54 pm

    • बरेली।

    • समझौते के बावजूद चनेहटा में जुलूस निकालने को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। जबरदस्ती जुलूस निकालने की कोशिश कर रहे कुछ खुराफातियों को पुलिस ने दौड़ा दिया। एहतियातन इलाके में पीएसी तैनात कर दी गई है।
      चनेहटा में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने को लेकर दो पक्षों में कई दिनों से टकराव की स्थिति बनी हुई थी। एक पक्ष जबरन जुलूस निकालने चाहता था, जबकि दूसरा गुट नई परंपरा नहीं डालने देने पर अड़ा था। इस बात को लेकर दो दिन पहले कैंट थाने में दोनों पक्षों की पंचायत भी हुई। पुराने रिकार्ड को देखते हुए तय हुआ जुलूस नहीं निकाला जाएगा। दोनों पक्षों की सहमति पर यह फैसला लिया गया। इसके बावजूद शनिवार की शाम एक पक्ष जुलूस निकालने पर अड़ गया। पूरी तैयारियों के साथ उन्होंने ऐलान भी कर दिया और लोगों की भीड़ भी जुट गई। यह देख दूसरे पक्ष के लोग भी भड़क उठे। उन्होंने लाल फाटक के पास जुलूस को रोक दिया। देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना पर सीओ तृतीय डा. एसपी सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और जुलूस में शामिल लोगों को समझाया मगर वह नहीं माने। मजबूरी में पुलिस को हलका बल प्रयोग करना पड़ा। गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
 
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.