!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Monday, September 14, 2009
मोबाइल,इंटरनेट के दौर में हिन्दी लिपि को खतरा :: सहारा समय
-
- हर हाथ में मोबाइल फोन और हर घर तक इंटरनेट की पहुंच बनाने की कंपनियों की कोशिश के बीच हिन्दी भाषा के समक्ष नयी प्रौद्योगिकी ने उसकी लिपि देवनागरी के लोप का खतरा पैदा कर दिया है। यह मानना है विशेषज्ञों का,जो इस बात से चिंतित हैं कि मोबाइल फोन से एसएमएस करने और इंटरनेट से चिट्ठी लिखने में अंग्रेजी भाषा की रोमन लिपि का इस्तेमाल हिन्दी लिखने में किया जा रहा है।
-
आदित्यनाथ पूरे प्रदेश में खड़ी करेंगे हिन्दू युवा वाहिनी राजनीति समाचार-Merikahabar.com:
-
आदित्यनाथ पूरे प्रदेश में खड़ी करेंगे हिन्दू युवा वाहिनी राजनीति समाचार-Merikahabar.com:
- बलिया
- भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड सांसद योगी आदित्यनाथ ने अब हिन्दू युवा वाहिनी का विस्तार पूरे प्रदेश में करने का निर्णय लिया है। उन्होंने वाहिनी का संगठनात्मक ढांचा खड़ा करने के लिए प्रदेश व्यापी दौरे भी शुरू कर दिए हैं। योगी आदित्यनाथ ने बताया कि वह अब तक 19 जनपदों का दौरा कर कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुके हैं और इन सम्मेलनों के जरिए युवा वाहिनी के संगठन का ढांचा क्षेत्र पंचायत, तहसील व नगर के स्तर पर खड़ा किया जा रहा है।
-
‘एक गोत्र में शादी करने वालों का कत्ल गलत नहीं’
-
‘एक गोत्र में शादी करने वालों का कत्ल गलत नहीं’
- मुजफ्फरनगर
- मेरठ के शामली में हुई उत्तर भारत की सर्वखाप महापंचायत में बलियान खाप ने नेता महेंद्र सिंह टिकैत ने एक गोत्र में प्रेम विवाह करने प्रेमी जोड़ों के कत्ल का फरमान जारी कर दिया।
- वैसे पिछले दिनों मुजफ्फरनगर में जाटों की तमाम खाप भी इसी मुद्दे का हल ढूंढ़ने जुटी थीं। जुटे लोगों ने ये साफ कर दिया कि या तो सरकार को इसके लिए हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव करना होगा या फिर वो हिंदू धर्म तक छोड़ देंगे। मुजफ्फरनगर के देव गार्डन में जुटे लोगों का बस एक ही मकसद है कि किस तरह से प्रेम विवाह करने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जाए। किस तरह से एक ही गोत्र या समुदाय में प्रेम विवाह करने से लोगों को रोका जाए।
-
visfot.com । विस्फोट.कॉम - 14 सितंबर का पाप-हिन्दी दिवस
-
visfot.com । विस्फोट.कॉम - 14 सितंबर का पाप-हिन्दी दिवस
- मान लीजिए कांग्रेस पार्टी गांधी नेहरू के आदर्शों को भूल गयी है. लेकिन हिन्दू-हिन्दी वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को क्या हो गया है? उसके सरसंघचालक भी केवल अंग्रेजी में इंटरव्यू देकर गौरवान्वित होने लगे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रवादी भाजपा नेताओं के बेटे बेटियां भी क्या हिन्दी में लिखना गौरवपूर्ण मानते हैं? मजदूर किसानों के नाम पर अधिकतर कम्युनिस्ट तो हिन्दी िलखने और बोलने की हालत में ही नहीं हैं. ऐसी हालत में केवल माता पिता की कृपा, उदारता और आशिर्वाद से उऋण होने के लिए केवल एक दिन नमन करने की तरह 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के रूप में नमन करना बहुत गलत और पाप की तरह है.
- श्राद्धपक्ष के इस काल में जब 13 सितंबर को एक टीवी चैनल पर मुझसे पूछा गया कि आप हिन्दी दिवस मनाना कितना उचित मानते हैं, तो मैंने हाय मेरी हिन्दी का राग नहीं छेड़ा. मैंने कहा कि मैं हिन्दी दिवस मनाने के बिल्कुल विरुद्ध हूं. जिस तरह से अपने माता-पिता, देवी देवता हर दिन याद रखा जाता है उसी तरह से हर दिन हिन्दी को भी याद रखा जाना चाहिए.
- यह तो एक बानगी है. हकीकत यह है कि सरकार के सभी मंत्रालय हर साल इसी तरह हिन्दी का श्राद्धकर्म निपटाते हैं. गृहमंत्रालय, वित्त मंत्रालय, विदेश मंत्रालय जैसे सभी मंत्रालय हर साल ऐसी ही कोई आंकड़ेबाजी करके हिन्दी दिवस को श्रद्धांजलि दे देते हैं.
- मांग की गयी कि संयुक्त राष्ट्र में हिन्दी को शामिल किया जाए. लेकिन मांग को आगे बढ़ानेवाला विदेश मंत्रालय को यह भी पता नहीं है कि उसके मंत्रालय में हिन्दी का संयुक्त सचिव स्तर का व्यक्ति कौन है?
- (आलोक मेहता नई दुनिया के प्रधान संपादक हैं. उन्होंने अपनी यह पीड़ा आज नई दुनिया में व्यक्त की है.)
-
मार्ग को लेकर उपजा तनाव :: प्रेसनोट डाट इन | आपकी भाषा आपकी खबरें
-
मार्ग को लेकर उपजा तनाव :: प्रेसनोट डाट इन | आपकी भाषा आपकी खबरें
- त्रिशूल दीक्षा के बाद निकाली गई शोभायात्रा के रास्ते के विवाद को लेकर शास्त्रीनगर में रविवार शाम दो पक्ष आमने-सामने हो गए। एक समुदाय ने शोभायात्रा को आगे जाने से रोक दिया। गुस्साए लोगों ने बीच-बचाव के लिए आए दो सिपाहियों और एक मीडियाकर्मी की पिटाई कर कैमरा छीन लिया। मीडियाकर्मी को अस्पताल में भ� ्ती कराया गया। पौन घंटे समझाइश के बाद शोभायात्रा का मार्ग बदलने पर मामला शांत हुआ।
- भीलवाडा
-
जिन्ना की तुलना शिव से करने पर जताया रोष
-
जिन्ना की तुलना शिव से करने पर जताया रोष
- लुधियाना
-
केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश द्वारा महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना को ब्रrा, विष्णु और शिव बताए जाने पर हिंदू संगठनों में भारी रोष है। जिसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जगराओं पुल पर केंद्रीय मंत्री रमेश का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रमेश के इस्तीफे की मांग की।
विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश संपर्क प्रमुख रविंदर अरोड़ा ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार हैं और ऐसे व्यक्ति की भगवान शिव से तुलना करना और उन्हें आधुनिक शिव कहना देवी देवताओं और हिंदुओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की तुलना भगवान से करना हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाना है।
-
विहिप की घोषणा पर भड़की बाबरी कमेटी
-
- अयोध्या में दोबारा शिलापूजन कराये जाने की विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) घोषणा पर बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने कहा है कि इससे साम्प्रदायिक सौहाद्र्र के साथ कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी विहिप की होगी.
- ज्ञातव्य है कि विहिप ने नौ नवम्बर से अयोध्या में तीन दिवसीय अनुष्ठान कर शिलाओं को दुबारा पूजने का कार्यक्रम बनाया है. अयोध्या आन्दोलन के दौरान नवम्बर 1989 में विहिप ने देश के सवा लाख गांवों से पूजन कर सवा तीन लाख शिलायें (ईंट) मंगवायी थी. वह आज भी विवादित राम जन्मभूमि और उसके आसपास अधिग्रहीत परिसर के निकट स्थित विहिप कार्यालय परिसर में रखी हुयी है. विहिप का कहना था कि इन शिलाओं को राम मंदिर निर्माण के समय उसमें लगाया जायेगा. विहिप ने 20 वर्ष बाद इनकी विधि- विधान से दोबारा पूजा करवाने की घोषणा की है.
-
Shadow Warrior: [GHHF] Pada Yatra 3 to awaken Hindus in Hyderabad City – Seat of State Capital – 130 days; Need you support more than ever
-
-
[GHHF] Pada Yatra 3 to awaken Hindus in Hyderabad City – Seat of State Capital – 130 days; Need you support more than ever
- Action, direct action. direct participation, direct involvement, physical involvement in the campaign toward bringing changes in the attitude, aptitude, awareness and consciousness should be the goal of every Hindu. We should not keep doing the same thing over and over, again and again. There is a time for every thing.
- Maha Paadhayatra - 3, Greater Hyderabad
- We invite and request every HINDU to participate in the Massive Grand Procession
-
Paadhayatra Program
Start
:
From Ujjaini Mahankali Temple - Secunderabad. On September 20, 2009
Duration
:
130 days
Distence
:
1500 Km. ( Entire Greater Hyderabad )
Visits
:
Temples, Dharmic Mandals, Gou Shaalas, Sevaashrams, Mutts.
Tasks
:
Forming Baktha Mandals, Bhajan Mandals and Dharmic Youth Orgs.
Message
:
Unity and Respect for our Dharma, Culture and Tradition.
Aims
:
Temple and Culture Protection for future generations.
-
For more information
-
भारतीय महिला सैनिक "वेश्याएं" हैं, पाकिस्तानी अखबार की निगाह में....
-
- गत शुक्रवार को भारतीय सेना ने एक नया इतिहास रचा, और पंजाब में भारत-पाक सीमा पर पहली बार 178 महिलाओं की बीएसएफ़ की टुकड़ी तैनात की गई।
- अधिकांश महिला सुरक्षाकर्मियों की उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच है। सिंह ने कहा कि महिला सुरक्षाकर्मी सीमा द्वारों की देखभाल करेगी और सीमावर्ती क्षेत्रों में खेती के लिए जाने वाली महिलाओं और आने वाली महिला घुसपैठियों की तलाशी लेंगी।
-
IntelliBriefs: CHINA WATCH: Flawed response to incursions
-
IntelliBriefs: CHINA WATCH: Flawed response to incursions
- It is rather depressing. I have an Indian friend, knowledgeable in defence matters, who always tells me that one should not worry, that genes can evolve, even Darwin had said so. Is it just a matter of one or two generations before Indians get to acquire Chinese genes? Let us see.
-
IntelliBriefs: GILGIT-BALTISTAN: THE AQ KHAN PROLIFERATION HIGHWAY---PART I
-
IntelliBriefs: GILGIT-BALTISTAN: THE AQ KHAN PROLIFERATION HIGHWAY---PART I
- On September 7,2009, President Asif Ali Zardari of Pakistan signed what was called the Gilgit-Baltistan Empowerment and Self-Governance Order 2009, purporting to introduce administrative, political, financial and judicial reforms in the Northern Areas of Jammu & Kashmir, which has been under Pakistani occupation since 1947-48. The order re-names the Northern Areas as Gilgit-Baltistan, thereby seeking to obliterate the linkage of the area with Jammu & Kashmir.
-
Molestation led to stampede at Delhi school « Hindu focus
-
Molestation led to stampede at Delhi school « Hindu focus
-
I am surprised, nobody raises the slogan of “the CM should take responsibility and resign” on such incidences or others like the metro rail mishaps, in the “crime capital of India for the fifth consecutive year“ ….. no human right activists, no media hooplas, no political rhetorics.
Oops, I forgot … this is a Congress government and a Congress CM in charge and their is no opposition party in India.
-
Meena Kumar, a student of std VII, told DNA, “Boys are not supposed to come to the first floor, but on Thursday teachers sent them upstairs without supervision. They pushed us around, pretending that they were falling down.”
Meena said the boys kept saying that the “dark-skinned among us should go downstairs, while the fairer ones should stay back”. Veer Singh, father of a girl studying in std IX, said they had complained to the authorities but no action was taken. “On Thursday, some boys molested the girls, which led to the stampede,” he alleged.
-
steps to second partition: Muslim youth drive Hindu girl to suicide in Kurla
-
steps to second partition: Muslim youth drive Hindu girl to suicide in Kurla
- A love affair gone wrong turned fatal for a 16-year-old girl from Kurla who committed suicide on Friday after some youths, reportedly acquaintances of her ex-boyfriend, allegedly stormed into her house and tried to molest her.
Ashwini Raju Kharat, a class 10 student, immolated herself. She died while being taken to a hospital.
Nehrunagar police have arrested Rafiq Mohammed (21), Fayyaz Raees Khan (23) and Javed Abu Bakr Memon (18) for abetment to suicide.
-
20090912231 | Miraj Riots during Ganesh Festival and Silence of Media | Column - Ram Kumar Ohri | Ram Ohri
-
- Contours of a Conspiracy of Studied Silence
- A question is often asked that why Muslims are so aggressive and why do they attack religious processions and puja pandals of Hindus and kill the innocent worshippers?
-
Out of several verses quoted in that e-mail three verses from Quran are reproduced below by way of illustration:
•i) "O Kaffirs! If you demand a judgment, the judgment has then indeed come to you; and if you desist, it will be better for you; and if you turn back (to fight), we (too) shall return back, and your forces shall avail you nothing, though they may be many, and (know) that Allah is with the believers (Qur'an 8:19)".
•ii) "O Disbelievers) We are guiltless of you and of whatever you worship besides Allah: we have rejected you, and there has arisen between us and you, enmity and hatred for ever - unless you believe in Allah and Him alone. (Qur'an 60:4)"
•iii) "Fight them (the disbelievers), allah will punish them by your hands and bring them to disgrace, and give you victory over them and He will heal the hearts of those who believe. (Quran 9:14)"
These verses explain why the Muslims are so aggressive in attacking the Hindus on the slightest pretext.
-