Monday, September 14, 2009

विहिप की घोषणा पर भड़की बाबरी कमेटी

  • tags: no_tag

    • अयोध्या में दोबारा शिलापूजन कराये जाने की विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) घोषणा पर बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने कहा है कि इससे साम्प्रदायिक सौहाद्र्र के साथ कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी विहिप की होगी.
    • ज्ञातव्य है कि विहिप ने नौ नवम्बर से अयोध्या में तीन दिवसीय अनुष्ठान कर शिलाओं को दुबारा पूजने का कार्यक्रम बनाया है. अयोध्या आन्दोलन के दौरान नवम्बर 1989 में विहिप ने देश के सवा लाख गांवों से पूजन कर सवा तीन लाख शिलायें (ईंट) मंगवायी थी. वह आज भी विवादित राम जन्मभूमि और उसके आसपास अधिग्रहीत परिसर के निकट स्थित विहिप कार्यालय परिसर में रखी हुयी है. विहिप का कहना था कि इन शिलाओं को राम मंदिर निर्माण के समय उसमें लगाया जायेगा. विहिप ने 20 वर्ष बाद इनकी विधि- विधान से दोबारा पूजा करवाने की घोषणा की है.