Sunday, February 14, 2010

AIMPLB compares Bal Thackeray with Jinnah

  • tags: no_tag

    • A member of the All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) has compared Bal Thackeray with Mohammed Ali Jinnah, saying the Shiv Sena supremo is promoting separatist ideas like the Pakistan founder. Maulana Syed Kalbe Sadiq, who is also the General Secretary of the All-India Shia Ulema-e-Hind, told reporters here last evening that as Jinnah had laid the foundation of country's partition, Thackeray was also promoting separatist forces.

       

      He claimed that there were many ways in which lot of similarities could be found between Jinnah and Thackeray. The AIMPLB member refused to comment on row created by Shiv Sena over Shah Rukh Khan''s film "My Name Is Khan" and said that everyone should abide by the Constitution.

       

    • BHOPAL

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

British singer Cheryl Cole does Hindu goddess Kali in Parachute video | CalcuttaTube

  • tags: no_tag

    • Posted by Ankan Basu
    • British singer-dancer-television personality-model-songwriter Cheryl Cole is reported to have a resemblance to Hindu Goddess Kali in her new video “Parachute”.

      According to online edition of Britain’s tabloid newspaper, The Daily Mirror: “Cheryl Cole looks like the Hindu goddess Kali while filming the video for her new single, Parachute”.


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Chronology of recent bomb attacks in India- Hindustan Times


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

V-Day and Tiwari connection

  • tags: no_tag

    • Celebrating 'loose' festivals like Valentine's Day can make you an N.D. Tiwari, is what the Sri Rama Sene, the right-wing Hindu group founded by Pramod Muthalik, is telling people.

       

      Tiwari, the former Andhra Pradesh governor, was forced to quit after allegations of his involvement in a sex romp in December. The Sene, which has spoken out against the celebration of Valentine's Day earlier, has been sending out press releases in Delhi that it wants stop the country's youth from becoming another Tiwari. As a rider, the Sene claims it is not against love but against indecency.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

At a tender age, among the world-renouncing sadhus!

  • tags: no_tag

    • Haridwar
    • The sight of the children among the Naga sadhus, Shiva devotees who roam naked to symbolise denial of the material world, catches one by surprise while visiting the 'akharas' here.

      The children are not the Nagas but are being looked after by the akharas or Hindu religious orders. From education to well being, everything is being taken care of.

      "They are not Nagas. The akharas run various schools and take care of the poor children. Diksha (initiation) is given only to those who work towards it and that too only after they are in the age group of 16-18," Mahant Udai Chetan Puri of the Juna Akhara told PTI.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

कुत्‍तों की शादी करवाना पड़ा महंगा,15 गिरफ्तार

  • tags: no_tag

    • वेलेंटाइन डे का विरोध करने के लिए लोग नए-नए तरीके इस्तेमाल करते है लेकिन हिन्दू मक्कल काची(एचएमके) के कार्यकर्ताओं ने तो इजहारे प्यार की इस पश्चिमी संस्कृति का मखौल उड़ाने के लिए आज यहां दो कुत्तों की बाकायदा शादी कराने का एक और भी नायाब तरीका ढूंढ निकाला।

      पुलिस ने बताया कि एचएमके के कार्यकर्ताओं ने उत्तरी चेन्नई के पुलियानथोपे में एक मंदिर के सामने इकट्टे होकर दो कुत्तों की शादी कराने का प्रयास किया१लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जएचएम के कार्यकर्ताओं को कुत्तों की शादी कराने से तो वे विरोध प्रदर्शन करने लगे इस पर पुलिस ने एचएमके के करीब १५ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
    • चेन्नई.
    Dogs

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

वैलेंटाइन डे का करेंगे विरोध


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

पांच ट्रकों से 79 बछड़े बरामद, 11 गिरफ्तार

  • tags: no_tag

    • Rajasthan-Bikaner Zila-Nokha
    • नोखा थाना पुलिस ने पंजाब से तस्करी कर लाए गए पांच ट्रकों में भरे 79 बछड़े बरामद कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। विश्व हिन्दू परिषद ने आरोप लगाया है कि ये बछड़े पंजाब से तस्करी कर गुजरात में बूचडख़ाने ले जाए जा रहे थे।

      नोखा पुलिस थाने के एसआई मनीराम यादव ने बताया कि शनिवार को सुबह इत्तला मिली थी कि पंजाब से पांच ट्रकों में भरे बछड़ों को गुजरात ले जाया जा रहा है। एसआई विक्रमसिंह ने नोखा में नवली गेट पर नाकाबंदी की। वहां से गुजर रहे तीन ट्रकों को रोकने की कोशिश की तो उनके चालक गाडिय़ां भगा ले गए। पुलिस ने नागौर रोड पर करीब चार किलोमीटर पीछा कर बछड़ों से भरे तीनों ट्रकों को रोक लिया और उनमें भरे 48 बछड़े बरामद कर लिए। कुछ देर बाद दो अन्य ट्रक नवली गेट पहुंचे जिन्हें एएसआई महेन्द्र ने रोक लिया और उनमें भरे 31 बछड़े बरामद कर लिए। पुलिस ने ट्रकों में सवार 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। बछड़ों की तस्करी किए जाने की इत्तला मिलने पर विहिप के जिला अध्यक्ष डॉ. भंवरलाल पुरोहित कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बछड़ों को गुजरात में बूचडख़ाने ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ गोवंश अधिनियम के तहत दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

       
       

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

राम ही देंगे सद्बुद्धि

  • tags: no_tag

    • इंदौर।
    • भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राम जन्मभूमि का मुद्दा रहेगा या नहीं इस पर नेताओं ने तो चुप्पी साध रखी है पर राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास महाराज ने भाजपा से अब भी उम्मीद लगा रखी है। उनके मुताबिक भगवान राम भाजपा को सद्बुद्धि देंगे कि वह अपने लक्ष्य पर ध्यान दे और उसे हासिल करे, क्योंकि यह काम भाजपा के अलावा कोई नहीं कर सकता। शहर प्रवास के दौरान पत्रिका से विशेष चर्चा में उन्होंने भाजपा को अन्य पार्टियों से श्रेष्ठ बताया। नवागत अध्यक्ष नितिन गडकरी से भी उन्हें बहुत आशाएं हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा जल्द देश की सत्ता पर काबिज होगी और हिंदू समाज की भावनाओं को पूरा करेगी।
    • न्होंने कहा इंदौर अधिवेशन महत्वपूर्ण है। भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो राम का नाम ले रही है। बाकी दल तो नाम लेने से भी कतराते हैं, कहीं उनका वोट बैंक न खिसक जाए। कम से कम भाजपा हिंदुत्व की बात को करती है।

    • प्रदीप जोशी

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

हल्ला नहीं, वेलेंटाइन-डे का गांधीगिरी से करेंगे विरोध

  • tags: no_tag

    • सिर्फ सूचना पर जाएंगे

      बजरंग दल के विभाग प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने 'भास्करÓ को बताया कि उनके कार्यकर्ता न तो शोर-शराबा करेंगे और न ही अपनी ओर से किसी तरह की कोई पहल ही करेंगे। अगर कोई 'मर्यादाÓ के विपरीत आचरण कर रहा होगा और उसकी जानकारी हम तक पहुंचेगी, तब भी सिर्फ समझाइश का ही सहारा लेंगे। अगर कहीं कोई 'जोड़ाÓ मिलता है तो समझाया जाएगा कि वे मर्यादा में रहें। उन्हें सकारात्मक ढंग से फिर ऐसा न करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बकौल श्री चौहान इस बार उनका संगठन कहीं तोडफ़ोड़ भी नहीं करेगा।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

नहीं छीनने देंगे हिंदुओं के मुंह से निवाला

  • tags: no_tag

    • उज्जैन.
    • मुस्लिमों को आरक्षण देना हिंदुओं के मुंह से निवाला छीनने का प्रयास है। हम इस आरक्षण का पुरजोर विरोध करते हैं। यह बात टॉवरचौक पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मुसलमानों को १० प्रतिशत आरक्षण देने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त धरना प्रदर्शन में विहिप के जिलाध्यक्ष रेवाचंद सेवारमानी ने शनिवार को कही। जिलामंत्री भगवान शर्मा ने कहा मुस्लिम आरक्षण लागू नहीं होना चाहिए। अगर एक जगह आरक्षण लागू होता है तो सभी सरकारों को मजबूरीवश आरक्षण लागू करना होगा जो हिंदुओं के साथ नाइंसाफी है। आरक्षण के विरोध में देश में एक साथ प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

वेलेंडटाइन डे पर रविवारीय प्रकोप

  • tags: no_tag

    • रविवार भले ही प्यार के इजहार में आड़े आ रहा हो, लेकिन प्रेमियों का जुनून कम नहीं हैं। शनिवार को जहां बाजार में सजी ग्रीटिंग की दुकानों में लोगों की भीड़ लगी देखी गई और दुकानदारों ने रिकार्ड बिक्री की। इसके अलावा मोबाइल कंपनियों द्वारा एसएमएस की दरें कम कर देने से शनिवार शाम से वैलेंनटाइन डे विस करने का सिलसिला शुरु हो गया। लोग प्यार का इजहार एसएमएस भेजकर भी करेंगे।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Jagran - Yahoo! India - National :: फिल्म में उलझी रही पुलिस, आतंकियों ने किया अपना काम

  • tags: no_tag

    • महाराष्ट्र का पूरा सुरक्षा तंत्र एक फिल्म [माई नेम इज खान] को रिलीज कराने की कवायद में जुटा रहा और आतंकी इसका फायदा उठा ले गए। शनिवार को आतंक का दर्द झेलने वाली पुणे की जनता अब यही सवाल उठा रही है। वह साफ कह रही है कि पूरी सरकार एक फिल्म और शाहरुख खान के चक्कर में आम जनता की सुरक्षा को भूल गई।
    • 26 नवंबर, 2008 को जब मुंबई पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ, तो मुंबई पुलिस का आतंकवाद निरोधक दस्ता मालेगाव काड में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एवं पुणे के मूल निवासी कर्नल पुरोहित की छानबीन में लगी थी। दूसरी ओर उसे हिंदूवादी राजनीतिक संगठनों के तगड़े विरोध का भी सामना करना पड़ रहा था।

      11 जुलाई, 2006 को मुंबई की ट्रेनों में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों से पहले महाराष्ट्र की पुलिस भिवंडी में एक मस्जिद की जगह के लिए हुए विवाद को सुलझाने में लगी थी। तब इस आंतरिक आंदोलन में पुलिस की गोली से एक व्यक्ति के मारे जाने के कारण एक राजनीतिक दल द्वारा आंदोलन खड़ा कर दिया गया था।

      12 मार्च, 1993 को मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाके तो अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के बाद मुंबई में हुए दंगों के परिणामस्वरूप हुआ था। उस समय मुंबई पुलिस मोहल्ला कमेटियां बना कर हिंदू-मुस्लिम के बीच सौहार्द कायम करने में मशगूल रहा करती थी।


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.