Sunday, February 14, 2010

पांच ट्रकों से 79 बछड़े बरामद, 11 गिरफ्तार

  • tags: no_tag

    • Rajasthan-Bikaner Zila-Nokha
    • नोखा थाना पुलिस ने पंजाब से तस्करी कर लाए गए पांच ट्रकों में भरे 79 बछड़े बरामद कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। विश्व हिन्दू परिषद ने आरोप लगाया है कि ये बछड़े पंजाब से तस्करी कर गुजरात में बूचडख़ाने ले जाए जा रहे थे।

      नोखा पुलिस थाने के एसआई मनीराम यादव ने बताया कि शनिवार को सुबह इत्तला मिली थी कि पंजाब से पांच ट्रकों में भरे बछड़ों को गुजरात ले जाया जा रहा है। एसआई विक्रमसिंह ने नोखा में नवली गेट पर नाकाबंदी की। वहां से गुजर रहे तीन ट्रकों को रोकने की कोशिश की तो उनके चालक गाडिय़ां भगा ले गए। पुलिस ने नागौर रोड पर करीब चार किलोमीटर पीछा कर बछड़ों से भरे तीनों ट्रकों को रोक लिया और उनमें भरे 48 बछड़े बरामद कर लिए। कुछ देर बाद दो अन्य ट्रक नवली गेट पहुंचे जिन्हें एएसआई महेन्द्र ने रोक लिया और उनमें भरे 31 बछड़े बरामद कर लिए। पुलिस ने ट्रकों में सवार 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। बछड़ों की तस्करी किए जाने की इत्तला मिलने पर विहिप के जिला अध्यक्ष डॉ. भंवरलाल पुरोहित कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बछड़ों को गुजरात में बूचडख़ाने ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ गोवंश अधिनियम के तहत दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

       
       

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.