-
नहीं छीनने देंगे हिंदुओं के मुंह से निवाला
- उज्जैन.
- मुस्लिमों को आरक्षण देना हिंदुओं के मुंह से निवाला छीनने का प्रयास है। हम इस आरक्षण का पुरजोर विरोध करते हैं। यह बात टॉवरचौक पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मुसलमानों को १० प्रतिशत आरक्षण देने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त धरना प्रदर्शन में विहिप के जिलाध्यक्ष रेवाचंद सेवारमानी ने शनिवार को कही। जिलामंत्री भगवान शर्मा ने कहा मुस्लिम आरक्षण लागू नहीं होना चाहिए। अगर एक जगह आरक्षण लागू होता है तो सभी सरकारों को मजबूरीवश आरक्षण लागू करना होगा जो हिंदुओं के साथ नाइंसाफी है। आरक्षण के विरोध में देश में एक साथ प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.