Sunday, February 14, 2010

वेलेंडटाइन डे पर रविवारीय प्रकोप

  • tags: no_tag

    • रविवार भले ही प्यार के इजहार में आड़े आ रहा हो, लेकिन प्रेमियों का जुनून कम नहीं हैं। शनिवार को जहां बाजार में सजी ग्रीटिंग की दुकानों में लोगों की भीड़ लगी देखी गई और दुकानदारों ने रिकार्ड बिक्री की। इसके अलावा मोबाइल कंपनियों द्वारा एसएमएस की दरें कम कर देने से शनिवार शाम से वैलेंनटाइन डे विस करने का सिलसिला शुरु हो गया। लोग प्यार का इजहार एसएमएस भेजकर भी करेंगे।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.