Thursday, November 5, 2009

visfot.com । विस्फोट.कॉम - रामभद्राचार्य की रामायण पर महाभारत

  • tags: no_tag

    image
    • रामभद्राचार्य की रामायण पर उत्तर प्रदेश के धर्म समाज में महाभारत मचा हुआ है. रामानंद संप्रदाय के शंकराचार्य राम भद्राचार्य ने राम चरित मानस में अशुद्धियां बताकर अपने जिस राम चरित मानस को दोषमुक्त करार दिया है उसे लेकर अयोध्या में बवाल मचा हुआ है. यहां विद्वानों का कहना है कि श्रीरामचरितमानस जैसे लोकहितकारी सदग्रन्थ के प्रति आम जन मानस में किसी भी प्रकार की भ्रान्ति फैलाना या फिर खुद को मानसजी का प्रकाण्ड विद्वान प्रदर्शित करनें के लिए इस पर कुतर्क प्रस्तुत करना निश्चित रूप से घोर एवं अक्षम्य अपराध है। क्योंकि इससे मानव एवं मानवता दोनों का ही अहित होता है।

गुजरात में युवक को धर्मांतरण की मंजूरी

  • tags: no_tag

    • अहमदाबाद
    • गुजरात में अपनी तरह के पहले मामले में एक मुस्लिम युवक को हिंदू धर्म अपनाने की मंजूरी दी गई है। गुजरात धर्मातरण अधिनियम लागू होने के बाद धर्म परिवर्तन को मंजूरी देने संबंधी यह पहला मामला है। जिले में ऐसे आठ अन्य मामलों पर मंजूरी देने की प्रक्रिया जारी है।
    • यहां धर्म परिवर्तन के लिए अजय इस्माइल शेख (परिवर्तित नाम) से एक हजार रुपए दंड वसूलने के बाद अतिरिक्त जिलाधिकारी बी.आर.पटेल ने मंजूरी दे दी। सूत्रों के मुताबिक अजय की मां हिंदू थी और उसने मुस्लिम युवक से शादी की थी। अजय बचपन से ही अपने मामा के साथ रहता था।
    • अहमदाबाद की एक सीए मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक के शादी के बाद हिंदू धर्म अपनाने की अर्जी दी है। धर्म परिवर्तन की अर्जी देने वालों में सात महिलाएं व दो पुरुष हैं। इनमें से तीन हिंदू से ईसाई, दो हिंदू से मुस्लिम, दो ईसाई से हिंदू व दो मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाना चाहते हैं।

Pratahkal - केताराइलेन बना गणेश, हाईटेलर बनी सिद्धी

  • tags: no_tag

    hindi news
    • वो आए तो भारत में भारतीय संस्कृति को समझने लेकिन यह संस्कृति उन्हें इतनी भाई कि उन्होंनें हिन्दू रीति रिवाज से ही शादी करने का फैसला कर लिया।
      कैलीफोर्निया के रहने वाले केताराइलेन (४५) तथा हाईटेलर (४५) यहां आकर हिन्दू संस्कृति  से इतने प्रभावित हुए कि दोनों ने ही यहीं पर हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने का फैसला ले लिया। मूलरूप से कैलीफोर्निया में रहने वाले केताराइलेन तथा हाईटेलर लगभग पांचवीं बार भारत आए हैं। भारत में आने के बाद ये दोनों सीधे उदयपुर ही चले आते हैं। दोनों उदयपुर के पर्यटन स्थलों को कई बार देख चुके हैं। परन्तु फिर भी इनकी उत्कंठा शांत नहीं होती। केताराइलेन ने बताया कि उदयपुर का कल्चर काफी पसंद है। यहां पर एक ऐसी शांति है जो पूरे विश्व में कहीं भी नहीं है। इसी से प्रभावित होने के बाद इन्होंने यहीं पर हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने का निर्णय लिया।
    • उदयपुर
    • हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने से पूर्व दोनों ने सेक्टर ४ स्थित आर्य समाज मंदिर में बकायदा शुद्धिकरण हवन भी करवाया। पण्डित गिरिश के आचार्यत्व में हुए इस शुद्धिकरण में केताराइलेन को गणेश व हाईटेलर को सिद्धी नाम दिया। करीब एक घंटे तक चली इस पूजा-पाठ में गणेश ने बकायादा जनेऊ  भी धारण किया।
      गुरूवार को दोपहर एक बजे दोनों की पूर्णत: हिन्दू रीति रिवाज से शादी होगी।

भारत को दारूल इस्लाम बनाने का स्वप्न देख रहे उलेमा

  • tags: no_tag

    • बहराइच
    • विश्व हिन्दू परिषद ने जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के उस प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जतायी है जिसमें वंदेमातरम गाने का विरोध किया गया है।
    • विहिप की आज जिलाध्यक्ष संतराम सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि इतिहास गवाह है कि 99 प्रतिशत मुस्लिम दरगाहों और मजारों पर मत्था टेकते हैं। मुसलमान राजाओं और नवाबों को साहबे आलम और आलम पनाह जैसे शब्दों से नवाजा जाता रहा है। लेकिन उलेमा कहते हैं कि मुसलमान खुदा के अतिरिक्त किसी के सामने मत्था नहीं टेकता है।

वंदेमातरम के विरोध पर बवाल, बाबा रामदेव पर संत लाल

  • tags: no_tag

    विरोध करने वाले साधु-संत रामदेव से माफी मांगने की अपील कर रहे हैं।
    • जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अधिवेशन में हिस्सा लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने विवाद को जन्म दे दिया है। कुछ साधु-संतों को उनका अधिवेशन में शामिल होना नागवार गुजरा है। उनका आरोप है कि रामदेव की मौजूदगी में वंदेमातरम का विरोध हुआ और खामोश रहकर बाबा ने इस विरोध को सहमति दे दी। विरोध करने वाले साधु-संत रामदेव से माफी मांगने की अपील कर रहे हैं।
    • योग को गैर इस्लामी बताने वाले उलेमा के मंच पर बाबा की मौजूदगी से संदेश गया कि दारुल उलूम ने योग को मान्यता दे दी है। इसी मंच से जब वंदेमातरम को नहीं अपनाने की आवाज गूंजी तो बाबा रामदेव चुप्पी लगा गए। बाबा के मौन को उनकी सहमति मान लिया गया।

       

      यही बात हिंदू साधु-संतों और हिंदू समाज के ठेकेदारों को नागवार गुजरी। अयोध्या में साधु-संतों की आपात बैठक बुलाकर योग गुरु को चेतावनी दे दी गई कि या तो वो माफी मांगें या फिर नतीजे भुगतने को तैयार रहें। कल्कि धाम मुरादाबाद के पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि रामदेव माफी मांगें या उनके ऊपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जाये।

       

      नाराजगी की लहर अयोध्या से हरिद्वार होते हुए लखनऊ आ पहुंची। बाबा रामदेव गुरुवार को लखनऊ में मौजूद थे। ऐसे में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमीयत उलेमा हिंद का पुतला फूंका और बाबा से माफी मांगने की मांग की। विरोध के ये स्वर लगातार बढ़ते दिख रहे हैं। उधर बाबा इस मसले पर बचाव की मुद्रा में हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कौमी एकता के लिए काम किया और कौमी एकता में विवादित मुद्दों की जगह नहीं होती। वंदेमातरम विवादित मुद्दा है। इस पर कुछ भी नहीं बोलूंगा। 90 फीसदी मुद्दों पर हम एक हैं बाकी पर बैठ कर सुलझा लेंगे।

       

       

RSS chief says no Delhi-based leader will be BJP chief: India Today

  • tags: no_tag

    • In an interview to Prabhu Chawla, editorial director of the India Today Group of publications, the RSS chief deliberated over contentious national issues and the crisis in the BJP. Discussing leadership change in the BJP, Bhagwat asserted that none of the Delhi-based leaders would become party president and that L.K. Advani would quit according to the schedule agreed by him.

Tension in Bhopal after VHP leader’s murder

  • tags: no_tag

    • Tension simmered in a Bhopal locality Thursday with hundreds of radical Hindu activists gathered outside a temple, where a Vishwa Hindu Parishad office-bearer was murdered the night before.
    • Deen Dayal Sharma,
    • Sharma, 35, was killed late Wednesday inside the temple when a group of armed men attacked him.
    • Tempers soared after reports that some youths from the Irani Dera (a place where Iranians have been living for years) could be involved in the attack, a police official said.

Sullia: Bajrang Dal Warns of Blocking Annual Kulkunda Cattle Fair

  • tags: no_tag

    • Sullia
    • Addressing a press conference on Wednesday November 4 at Subrahmanya, taluk convener of Bajrang Dal, Vinay Kumar Kandadka, warned that the Dal, with the help of Hindu Jagaran Vedike and Vishwamangala Gau Grama Yatre Samiti, will enforce a ban on the annual Kulkunda Cattle Fair, from which the famous Kannada expression, ‘Subrahmanya Jodi’ has come to be coined, from next year onwards. He said that this ban will come into effect, if nothing is done to stop the fair being transformed into a centre of supplying cattle to the slaughter houses of Kerala.
    • He felt, only one tenth of the cattle sold here are used for farming purpose, while the rest directly go to the slaughter houses. He challenged those disagreeing with him, to an open debate on this point.

      Hindu  Jagaran Vedike taluk convener Ganesh Nair and Dharma Jagaran district convener Kishore Shirady were present.