Thursday, November 5, 2009

गुजरात में युवक को धर्मांतरण की मंजूरी

  • tags: no_tag

    • अहमदाबाद
    • गुजरात में अपनी तरह के पहले मामले में एक मुस्लिम युवक को हिंदू धर्म अपनाने की मंजूरी दी गई है। गुजरात धर्मातरण अधिनियम लागू होने के बाद धर्म परिवर्तन को मंजूरी देने संबंधी यह पहला मामला है। जिले में ऐसे आठ अन्य मामलों पर मंजूरी देने की प्रक्रिया जारी है।
    • यहां धर्म परिवर्तन के लिए अजय इस्माइल शेख (परिवर्तित नाम) से एक हजार रुपए दंड वसूलने के बाद अतिरिक्त जिलाधिकारी बी.आर.पटेल ने मंजूरी दे दी। सूत्रों के मुताबिक अजय की मां हिंदू थी और उसने मुस्लिम युवक से शादी की थी। अजय बचपन से ही अपने मामा के साथ रहता था।
    • अहमदाबाद की एक सीए मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक के शादी के बाद हिंदू धर्म अपनाने की अर्जी दी है। धर्म परिवर्तन की अर्जी देने वालों में सात महिलाएं व दो पुरुष हैं। इनमें से तीन हिंदू से ईसाई, दो हिंदू से मुस्लिम, दो ईसाई से हिंदू व दो मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाना चाहते हैं।

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by