Thursday, November 5, 2009

भारत को दारूल इस्लाम बनाने का स्वप्न देख रहे उलेमा

  • tags: no_tag

    • बहराइच
    • विश्व हिन्दू परिषद ने जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के उस प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जतायी है जिसमें वंदेमातरम गाने का विरोध किया गया है।
    • विहिप की आज जिलाध्यक्ष संतराम सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि इतिहास गवाह है कि 99 प्रतिशत मुस्लिम दरगाहों और मजारों पर मत्था टेकते हैं। मुसलमान राजाओं और नवाबों को साहबे आलम और आलम पनाह जैसे शब्दों से नवाजा जाता रहा है। लेकिन उलेमा कहते हैं कि मुसलमान खुदा के अतिरिक्त किसी के सामने मत्था नहीं टेकता है।