Friday, June 19, 2009

I want to convert to Hinduism: Claudia - Bollywood - Entertainment - The Times of India


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Muslims oppose fencing of temple in Dapoli - Attacks | hindujagruti.org

  • tags: no_tag


    • The Kalkaikond area houses Hindus and Muslims and is supposed to be a very sensitive area.  The temple of Sree Kalkai Devi is situated in this area. Muslims residing next to the temple throw trash in the premises of the temple. Despite asking Muslims not to throw garbage in temple premises on number of occasions, Muslims do not pay any heed.
    • It was therefore, decided by the temple management to construct a fence around the temple.
    • Muslims took objection for fence, claiming that the land belonged to the Administration and they lodged a complaint with the police. Police, therefore, called the trustees to the police station and conducted enquiry.
    • The trustees were questioned for 3 hours by the police.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Nepal: Hindus say Christians must leave - ProHindu | hindujagruti.org

  • tags: no_tag

    • Barely a week after several people were killed when militants bombed the Kathmandu Catholic Cathedral, Hindus now want all the one million Christians out of the South Asian country.
    • In their statement, distributed during a public demonstration organized by the Church in Nepal on 31 May, to create awareness among the people on the issue of religious freedom, the extremist Hindu Nepal Defense Army (NDA) also acknowledged responsibility for the cathedral bomb attack.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Samarth: Overthrow government to stop destortion of history - Samarth | hindujagruti.org


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Anti-national education in Madrasa at Lanjul, Maharashtra - General | hindujagruti.org

  • tags: no_tag

    • Khamgaon (Maharashtra): Shri. Vasant Patil, a resident of Lanjul heard a maulavi teaching students under the guise of religious training that “Pakistan is our land. If Hindustanis demand Kashmir, we will cut them” as he was passing by a madarasa in the evening.
    • Immediating after learning this, he confronted the maulavi, Ashraf Khan Ajmat Khan Patel.
    • However, the enraged maulavi abused Shri. Patil and threatened him with his life with the help of two local fanatic Muslims viz. Budhanshah Gulabshah and Shabbirshah Budhanshah.
    • Shri. Vasant Patil lodged a complaint against the maulavi with Jalamb police station for sowing seeds of treachery among Muslim students. The police have registered a case against the maulavi along with his 2 accomplices.   

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Conversion program foiled by Devout Hindus - Conversions | hindujagruti.org

  • tags: no_tag

    • Navi Mumbai: A conversion program was proposed to be held at Vishnudas Bhave Theatre, yesterday at 5.00 p.m. clandestinely by ‘Brother Manual Ministry’, an organization propagating Christianity. Vishwa Hindu Parishada and Bajarang Dal learnt about the same and their members lodged a complaint at Navi Mumbai police station.

    • In this program, the Christian missionaries were to convert poor Hindus living in the slums by luring them with money and offering jobs.


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Adopt education system teaching Indian culture: Karnataka CM - ProHindu | hindujagruti.org


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Samarth: The ruler should be righteous! - Samarth | hindujagruti.org


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Chief Coordinator of Hindu Mahasabha write to RSS Chief - RSS | hindujagruti.org

  • tags: no_tag

    • Shri. Dinesh Sitaram Bhogale, the chief coordinator of Hindu Mahasabha has written a letter to Shri. Mohan Bhagawat, Sarsanghchalak, RSS to the effect that “Many members like me feel that there is a need to re-establish the cordial and complementary relations nurtured by first Sarsanghchalak Dr. Hedgewar and Swatantryaveer Savarkar, the leader of Hindu Mahasabha. It is very much essential from the viewpoint of welfare and benefit of the nation.”

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Muslims pelt stones at Hanuman Temple in Nanded - Attacks | hindujagruti.org

  • tags: no_tag

    • A group of Muslims was sitting near the temple smoking cannabis. As Hindus accosted them, Muslims arrogantly told them to mind their own business and started throwing stones at the temple.
    • The Muslim group broke the temple light for being accosted by Hindus for smoking cannabis near the temple. Then they cut off the electric supply of the Hindu locality and started beating Hindus with whatever they could lay their hands on. They pelted stones even at their houses.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

35 Muslims threaten HJS member for writing matter related to Dharma - Attacks | hindujagruti.org

  • tags: no_tag

    • Shri. Anand Ronge, a member of HJS has been writing on HJS Board, matters related to Dharma which are published in ‘Dainik Sanatan Prabhat’. On 16th June, Shri. Ronge was to write about the incident of Muslims throwing excrement in a temple in Jalgaon, on the board. As Shri. Ronge wrote the headline, 15 Muslims gathered there.
    • Later, those Muslims started wrangling with him. Seeing the Muslim crowd, 20 Muslims joined them.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

» Blog Archive » पाकिस्तान से जंग की तैयारी भी पूरी

  • tags: no_tag

    • आलोक कुमार सिंह
      डेटलाइन इंडिया
    • सेना के सर्वोच्च कमांडरों की पूरे देश से बुला कर एक पांच घंटे लंबी बैठक हुई। सेना भवन के सूत्रों के अनुसार सेनाध्यक्ष दीपक कपूर ने पाकिस्तान की सीमा पर भारतीय सेना की तैयारियों का पूरा विवरण लिया। उन्होंने साफ कहा कि खास तौर पर पश्चिमी यानी कच्छ और राजस्थान की ओर से पाकिस्तान हमला बोल सकता है इसलिए वहां तैयारियों की ज्यादा जरूरत है।
    • सेना भवन के अधिकारियों ने कहा कि वैसे तो युद्व की तैयारियों की और सीमा की रखवाली की बैठक हर साल एक बार होती है लेकिन इस बार बदले हुए माहौल में पाकिस्तान के खिलाफ खुल कर बात की गई।
    • इस बैठक में लेफ्टिनेंट जनरल और मेजर जनरल स्तर के अधिकारी मौजूद थे और एक महत्वपूर्ण फैसला यह किया गया कि सीमा के क्षेत्रों को सेक्टरों में बांटा गया और इन सेक्टरों के लिए ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति करने के लिए सूची बनाई गई। ऐसा सिर्फ युद्व की आशंका के दौरान होता है।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

» Blog Archive » मुंबई में मेट्रो बनेगी मगर चलेगी कहां?

  • tags: no_tag
    • शिरीष खरे, मुंबई से
    • सवाल यूं ही नहीं हैं। हर सवाल के साथ कई तरह की आशंकाएं और उलझनें जुड़ी हुई हैं और इन सब से बढ़ कर भ्रष्टाचार के नमूने, जिसने मेट्रो रेलवे को संदिग्ध बना दिया है।
    • प्रोजेक्ट के नोटिफिकेशन को ही देखें तो इसमें डेवेलपर्स को यह छूट दी गई है कि वह कंस्ट्रक्शन खत्म होने के बाद बची हुई जमीनों को अपने मुनाफे के लिए बेच सकते हैं। इसके अलावा उन्हें सेंट्रल लाइन के दोनो तरफ आरक्षित 50 मीटर जमीनों को दोबारा विकसितक् करने की भी छूट मिलेगी।
    • मुंबई मेट्रो पूरी तरह से सरकारी प्रोजेक्ट नहीं है। इसमें प्राइवेट कंपनी सबसे ज्यादा निवेश करेगी। जाहिर है सबसे ज्यादा मुनाफा भी कंपनी ही कमाएगी, न कि सरकार।
    • यही कारण है कि सूचना के अधिकारक् के तहत कुछ सामान्य-सी सूचनाएं मांगने पर उसने तुरूप का इक्का फेंका- इस किस्म की सूचनाएं साझा करने से राष्ट्र को खतरा हो सकता है।
    • आंकड़ों की मानें तो मेट्रो से 15,000 से ज्यादा परिवार उजड़ेंगे। इससे लाखों लोग बेकार हो जाएंगे। अकेले कार सेड डिपो बनाने में ही 140 एकड़ से भी ज्यादा जमीन जाएगी।
    • अभी तक पर्यावरण पर होने वाले असर का मूल्यांकन क् भी नहीं हो सका है। पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 के तहत ऐसा होना जरूरी है। यह कब होगा, तारीख कोई नहीं जानता।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Haindava Keralam - global community of dedicated Hindu Keralites with a peace mission

  • tags: no_tag

    • His directions include , to stop Ganapathi Homam , Bhoomi Pooja  which was followed with reverance by Railway employees for ages. He also instructed to stop the inaugurations in Railway department by lighting a lamp!
    • Apart from these reforms, He also directed not to decorate a Train with flower garlands or smear Red Thilaks as all these are against ‘Secular Ethos’ of  him and his party Muslim League.
    • He is the very same Minister who conducted secret meetings with the Sponsor of Maradu carnage of Eight Hindus in Mekkah. He is the very same Minister who insisted to open a Police sealed Mosque in Maradu to conduct Namaz.He is the very same Minister who visited Gulf countries more than visiting his own constituency.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Haindava Keralam - global community of dedicated Hindu Keralites with a peace mission


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

पुण्य प्रसून बाजपेयी: लालगढ़ के राजनीतिक प्रयोग में ममता प्यादा भर हैं

  • tags: no_tag

    • वाममोर्चा के तीस साल के शासन में पहली बार माओवादियो का रुख वामपंथियो के खिलाफ ठीक उसी तरह है, जैसे चालीस साल पहले कांग्रेस के खिलाफ वामपंथियो ने हथियार उठाकर कांग्रेस को जमींदार और फासिस्ट करार दिया था।
    • 16 जून को लालगढ़ टाउन के मैदान की सभा को संबोधित करने और कोई नहीं, उसी आंदोलन से निकले नेता पहुंचे थे, जिन्होंने साठ के दशक में नक्सलबाडी में हथियार उठाकर कांग्रेस के शासन के खिलाफ बिगुल फूंका था ।
    • राजनीतिक तौर पर सीपीआई एमएल पीपुल्स वार और एमसीसीआई 2004 में एक साथ हुये। लेकिन विलय के बाद बने सीपीआई माओवादी के लिये बीते पांच साल में यह पहला मौका है, जब राजनीतिक तौर पर वह सीधे सीपीएम को जमींदार और फासिस्ट करार दे कर हथियारबंद संघर्ष के जरीये चुनौती देने को तैयार है ।
    • माओवादी ममता के जरीये वाममोर्चा के खिलाफ अपनी राजनीतिक लडाई को महज ढाल बनाना चाहते है न कि ममता के अनुकूल राजनीतिक परिस्थितियों की लड़ाई लडना चाहते हैं । वही ममता बनर्जी उस राजनीतिक माहौल को तो सूंघ पा रही है, जिसमें सीपीएम के खिलाफ ग्रामीण इलाको में तेजी से आक्रोष उभर रहा है मगर उस आक्रोष को कोई राजनीतिक जामा नहीं पहना पा रही है।
    • बंगाल की जमीन पर वाम और अतिवाम की लडाई में ममता महज प्यादा हैं,
    • बंगाल में नये सवाल देश के दूसरे हिस्सो की तुलना में कहीं तेजी से उठते हैं। खासकर मुद्दों को अगर राजनीतिक पंख लग जाये तो बंगाल की एकजुट समझ भी खुल कर सडकों पर ही निकलती है ।
    • अगर वाममोर्चा विकास के नाम पर खेत और जमीन को खत्म कर देगे तो मुश्किल और बढेगी । वहीं किसान-मजदूर अगर मारा जायेगा तो खेती करेगा कौन।
    • सत्ताधारी वामपंथियो के लिये कैडर बनाने और जुटाने की सौदेबाजी का आधार भी पेट भरने के साधन जुटाने पर आ टिकता है। यानी बीपीएल कार्ड सीपीएम कैडर के पास होगा ही । राशन की लूट में उसी कैडर को अन्न मिलेगा जो सत्ता के लिये काम कर रहा होगा। जाहिर है जब वाम राजनीति पेट की परिभाषा पर टिकी होगी तो जिसमें बल होगा वहीं असल वामपंथी भी हो जायेगा
    • चुनाव में जैसे ममता बनर्जी मजबूत हुई हैं, सीपीएम का कैडर ममता के साथ हथियार लेकर खड़ा होने से नहीं कतरा रहा है। वहीं ममता की यही जीत सीपीएम को कमजोर करने से ज्यादा माओवादियो को मजबूत कर रही है, क्योकि बंदूक तले वह राज्य की पुलिस से दो दो हाथ कर रहे है और जिले-दर-जिले ममता के साथ जुड़ने वाला सीपीएम कैडर प्रमोशन पाकर पेट के लिये कहीं ज्यादा लाभ समेट रहा है।
    • चूकि सत्ताधारी सीपीएम कैडर के पास सबसे ज्यादा हथियार हो सकते है, इसी आधार पर माओवादियो ने अपनी रणनीति के तहत गांव वालों को उकसाना भी शुरु किया है जिससे सीपीएम दफ्तरों और नेताओं के घरो में आग लगा कर हथियार समेटे जा रहे है ।
    • मुश्किल परिस्थितयाँ उस आने वाले टकराव को लेकर बन रहे राजनीतिक माहौल की हैं, जो प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर इलाकों में लूट के लिये बड़े कारपोरेट घरानों को लाइसेंस दे रही हैं और चार फसली खेती योग्य जमीन पर उद्योग लगा कर रोजगार पैदा करने का स्वांग रच रही हैं।
    • जब प्रतिक्रियावादी ममता बनर्जी की सलाहकार नक्सली महाश्वेता देवी हो सकती हैं, तो भविष्य में नयी राजनीतिक जमीन माओवादियो के लिये कुछ नयी परिस्थितियाँ पैदा भी कर सकती है।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

संघ! हिंदुत्व ! चीन ! यहूदी ! और ब्लू प्रिंट!!!!!!!!

संघ! हिंदुत्व ! चीन ! यहूदी ! और ब्लू प्रिंट!!!!!!!!


संग को मूल रूप से कुछ बातों पर अब गौर अवश्य करनी होगी।
  1. संघ को भारतीयता और हिंदुत्व को अलग से परिभाषित करना होगा।
  2. संघ को अपने को दिशा देनी होगी की वो भारत तक सिमित रहेना चाहता है या उसका वैश्विक रोल हो। अर्थात संघ भारत (भारतीयता) का प्रतिनिधित्व करता है या विश्व के हिन्दुओ का प्रतिनिधित्व करता है।
  3. संघ को परिभाषित करना होगा उसका सिख, बोद्ध (चीन, जापान, कम्बोडिया और थाईलैंड) प्रकृति पूजको (अफ्रीका) से क्या सम्बन्ध होगा।
  4. संघ कहेता हैं की वह सांस्कृतिक संघठन है परन्तु उसकी संस्कृति हिंदुत्व है या भारतीय (आज के भारत जो की एक संविधान के अतेर्गत) ।

संघ को विचारना होगा की - सभी भारतीय हिन्दू हो सकते हैं परन्तु क्या सभी हिन्दू भारतीय हो सकते है।

जब आप हिंदुत्व के साथ भारतीयता को भी लेकर जाओगे तो दुसरे देश में रहेने वाले हिन्दू भारत माता की जय क्यूँ करेंगे।

जब हम हिन्दू भारतीयों को अपनी जन्मभूमि पर गर्व हैं तो वो हिन्दू जो दुसरे देशो में रहेते है तो उनको वहा की जय जय कार करनी दी जाये।

शंकराचार्य जी ने तो भारत वर्ष (जो की आज इंडिया की नाम से है) में ही अपनी पीठ स्थापित की थी संघ उसको पूरे विश्व में फैलाता क्यों नहीं।

संघ क्यों यहूदियो से अपने संपर्क नहीं बढ़ता क्यों संघ स्पष्ठ रूप से धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से (राजनेतिक अभी नहीं क्योंकि यहाँ पर भारत सरकार से सम्बंधित दुविधाये आजाएंगी) संबध बनाता।

बीजेपी एक बात जान ले की संघ ने कोई ठेका नहीं ले रखा किसी को प्रधानमंत्री बना ने का। संघ के लिए इन छुद्र कामो के लिए कोई स्थान ही नहीं। मंदिर भक्तो के लिए होता हैं जिसको पूजा करनी है करो मंदिर अपना कद घटा कर भक्त के लिए नहीं भागता।

अंत में यह बाते कहेकर अपनी बात समाप्त करूँगा

प्रथम संघ ने इसलाम में उलझ कर बहुत बड़ी शक्ति और बहुत ज्याद समय का विनाश किया है (परन्तु एअसा नहीं की लाभ नहीं हुआ परन्तु तुलनात्मक कम हुआ है)। मेरा कहेना है इससे निपटने के तरीको पर विचार किया जाये। परन्तु किसी भी रूप में संघ इनका तुस्टीकरण करे तो बिलकुल भी उचित नहीं होगा और न ही ओबामा की तरहे समर्पण।

दूसरा संघ अब भारत से बहार विस्तार पर ध्यान ज्यादा दे जो धार्मिक और संस्कृतिक हो राजनेतिक तो बिलकुल भी नहीं।

तीसरा चलो पूरब की ओर के दर्शन पर ध्यान दे। वहां पर हिन्दू अपनी शक्ति को पाने के लिए कुलबुला रहा है।

चौथा भारत की राजनीती से बिलकुल तौबा करले अपने सभी भ्रात संघटनों को स्वतंत्र रहकर काम करने दे उसी प्रकार जैसे शारीर में आत्मा। जैसे की प्रोफेसिओनल कहेते हैं पॉलिसी बना दो प्लानिंग उन ही को बनाने दो।