-
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मलेशिया का होगा सबसे बड़ा शिष्टमंडल - Videsh - LiveHindustan.com
-
नई दिल्ली में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में सबसे बड़ा शिष्टमंडल मलेशिया में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों का होगा। नई दिल्ली में सात से नौ जनवरी तक होने वाले आठवें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में 150 देशों से प्रवासी भारतीय शिरकत करेंगे।
मलेशिया से आने वाले इस 130 सदस्यीय शिष्टमंडल का नेतृत्व मलेशियन इंडियन कांग्रेस (एमआईसी) के अध्यक्ष सामी वेलू करेंगे। शिष्टमंडल में मानव संसाधन विकास मंत्री एस सुब्रामण्यम भी शिरकत करेंगे। इस शिष्टमंडल में एमआईसी के नेता, गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि, व्यवसायी और मीडियाकर्मी भी शामिल हैं। वेलू पूर्ण सत्र को भी संबोधित कर सकते हैं। स्थानीय मीडिया की खबरों में सोमवार को कहा गया है कि प्रतिबंधित हिंदू अधिकार संगठन हिंदराफ के नेता पी वातीमूर्ति भी सम्मेलन में शिरकत कर सकते हैं।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.