-
खोया जनाधार पाने के प्रयास में जुटा संघ :: प्रेसनोट डाट इन | आपकी भाषा आपकी खबरें
- हिंदुत्ववादी विचारधारा से प्रेरित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गुजरात में एक बार फिर अपनी ताकत बढ़ाने के लिए सक्रिय हो गया है।
- यह अलग बात है कि गुजरात में पिछले कुछ वर्षो से शाखाओं की घटती संख्या ने संघ की चिंता बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश में पूरी तरह महफूज है,लेकिन संघ की अब पहले जैसी धमक नजर नहीं आती है। राज्य में जहां पहले 1500 से अधिक शाखाएं लगती थीं वर्तमान में उनकी संख्या घटकर 800 से भी कम रह गई हैं।
- इसके अलावा गुजरात में विश्व हिंदू परिषद के पास प्रवीण तोगडि़या जैसा फायर ब्रांड नेता होने की कीमत भी भाजपा को चुकानी पड़ रही है। तोगडि़या की धमक के चलते युवाओं में संघ के बजाए विहिप का आकर्षण अधिक था। हालांकि प्रदेश में नरेन्द्र मोदी के सत्तारुढ़ होने के बाद तोगडि़या की भी पकड़ ढीली होने लगी ,लेकिन सांगठनिक तौर पर इसका फायदा संघ को होने के बजाए सीधे भाजपा को ही मिला।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.