Thursday, October 22, 2009

Destroying America from Within | Faith Freedom International

  • tags: no_tag

    • Muslim Mafia is the product of acclaimed journalist and author Paul Sperry and former Air Force investigator P. David Gaubatz. Much of it is informed by a six-month undercover operation conducted by the latter, his son Chris and several others into the organization Sperry calls the tip of the Brotherhood’s spear in America: the Council on American Islamic Relations (CAIR).
    • Muslim Mafia draws on Chris Gaubatz’s findings to paint a troubling portrait of CAIR and other Muslim Brotherhood-tied entities doing business under such names as the Islamic Society of North America (ISNA), the Muslim Public Affairs Council (MPAC), the Muslim Students Association (MSA), the North American Islamic Trust (NAIT), etc. These organizations are working to transform the United States into an Islamic nation, governed not by the Constitution but by Shariah and subordinated ultimately to a global Muslim theocracy.
    • Toward that end, Muslim Mafia shows how CAIR has assiduously sought to penetrate U.S. decision-making circles, mounting successful influence operations against the executive, congressional and judicial branches. Its agents have been: included in official outreach efforts to the Muslim American community; selected by the State Department to represent the United States to foreign Muslim populations through government –underwritten speakers programs overseas; tapped to provide “sensitivity training” to the FBI and other law enforcement organizations; and prominently involved in legal proceedings advancing Shariah’s supremacist program.

On Naxals, Red Corridor and Operation Green Hunt - || Satyameva Jayate ||

  • tags: no_tag

      • To conclude, here is a short list of the measures that were proposed by students at the discussion:

        • Massive focus on developing the region especially in terms of providing jobs
        • Involving the local community in the process - do the adivasis need a road to Ranchi or a factory that can employ them?
        • Ensuring speedy justice
        • Elimination of corruption - making an example of corrupt officers
        • Direct cash transfers to the adivasis
        • Property rights and land reforms

        There was general agreement that “cash compensation” (peace money) will not work neither will deployment of the army.

भाईचारे का संदेश दे रहा है छठ पर्व

  • tags: no_tag

    • पटना।
    • नसीमा की तरह यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं छठ व्रत कर रही है। चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के इस पर्व के पहले दिन नहाय-खाय के साथ ही छठ पर्व शुरू हुआ। नसीमा ने कहा कि वह इस पर्व को तीन वर्ष से करते आ रही है। उन्होंने कहा कि छठी मईया की कृपा से ही पुत्र की प्राप्ति हुई है। मैं नियमपूर्वक गंगा तट पर जाकर सूर्य को अ‌र्घ्य दूंगी।
    • इधर, रेशमा भी पहली बार छठ पर्व कर रही है। उन्होंने कहा कि इसमें हिंदू-मुस्लिम वाली कोई बात नहीं है। श्रद्घा और विश्वास ही सही पूजा है। उल्लेखनीय है कि पटना में छठ में प्रसाद बनाने के लिए अधिकांश चूल्हे भी मुस्लिम परिवार द्वारा ही बनाए जाते है। मुस्लिम परिवार का कहना है कि आदमी को मिट्टी से शिक्षा लेनी चाहिए।

गोता लगाओ, मूर्ति उठाओ

  • tags: no_tag

    • कर्नाटक के विभिन्न मंदिरों से चुराई गई कई मूर्तियां इन दिनों बेंगलुरू की एक झील से निकल रही हैं।



      अब तक यहां से 60 से ज्यादा मूर्तियां निकाली जा चुकी हैं। यहां राज्य भर में से लोग अपने अपने क्षेत्र से चोरी मूर्तियों को पहचानने आ रहे हैं वहीं आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया(एएसआई) इन बरामद मूर्तियों की कीमत अांकने में जुटा हुआ है और अब जल्दी ही दिल्ली से एएसआई की टीम आकर इनके एंटीक होने की बात पर संशय दूर करेगी।

सांगानेर विवाद पर सुलह

  • tags: no_tag

    • भीलवाड़ा
    • सांगानेर के दो पक्षों के बीच उपजा विवाद बुधवार रात सौहार्धपूर्ण माहौल में खत्म हो गया। सुभाषनगर थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में दोनों पक्षों ने रविवार रात हुई घटना की निंदा करते हुए एक-दूसरे से क्षमा-याचना की। हिंदू रक्षा समिति ने गुरुवार सुबह सांगानेर के बंद बाजार खोलने की घोषणा की है।
    • ये हुए निर्णय
      - किसी निर्दोष की गिरफ्तारी नहीं होगी।
      - एएसआई के खिलाफ जांच के बाद होगी कार्रवाई।
      - दोनों पक्षों ने की क्षमा याचना की।
      -चौकी पर एक थानेदार सहित 10 पुलिसकर्मी लगेंगे। होटल संचालक ग्राहकों को सड़क पर नहीं बैठाने के लिए पाबंद होंगे। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।
      - रावला चौक पर कैमरा लगाया जाएगा। इसके जरिए उत्पातियों पर नजर रखी जाएगी।
      -दोनों पक्षों के 11 सदस्यों की कमेटी बनाई। कमेटी ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो, के इसके लिए सजग रहेगी।

चार दिवसीय छठ पूजा आरंभ - LiveHindustan.com

  • tags: no_tag

    Image Loading
    • मुख्य रूप से बिहार, झारखण्ड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई इलाके में आयोजित की जाने वाली चार दिवसीय छठ पूजा गुरुवार को शुरू हो गई। पूजा के पहले दिन गुरुवार को छठव्रती ‘नहा-खा’ करते हैं। इसके तहत व्रतधारी स्नान करने के बाद पवित्र तरीके से बने शुद्ध शाकाहारी भोजन ग्रहण कर व्रत की शुरुआत करते हैं।
    • बिहार, झारखण्ड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई इलाके में आयोजित की जाने वाली चार दिवसीय छठ
    • व्रतधारियों के मुताबिक छठ पर्व पर व्रत करने वाली महिलाओं को पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। पुत्र की चाहत रखने वाली और पुत्र की सकुशलता के लिए महिलाएं सामान्य तौर पर यह व्रत रखती हैं। वैसे तो छठ का व्रत पुरुष भी पूरे मनोभाव से रखते हैं।
    • ऐसी मान्यता है कि छठ पर्व की शुरुआत महाभारत काल में हुई थी। सबसे पहले सूर्य पुत्र कर्ण ने सूर्य देव की पूजा शुरू की और इसके बाद से यह पर्व आज तक मनाया जा रहा है। वैसे कुछ कथाओं में पांडवों की पत्नी द्रोपदी द्वारा सूर्य की पूजा करने की बात भी उल्लिखित है।
    • अखिल भारतीय विद्वत परिषद के मगध प्रमंडल के अध्यक्ष आचार्य लालभूषण मिश्र ने बताया कि छठ व्रत के दौरान हम सूर्य की आराधना करते है। उन्होंने बताया कि सूर्य की शक्तियों का मुख्य स्नेत उनकी पत्नी ऊषा और प्रत्यूषा हैं। वास्तव में सूर्य के साथ-साथ दोनों शक्तियों की संयुक्त आराधना होती है। प्रात:काल में सूर्य की पहली किरण (ऊषा) और सायंकाल में सूर्य की अंतिम किरण (प्रत्यूषा) को अघ्र्य देकर दोनों का नमन किया जाता है।