Thursday, October 22, 2009

गोता लगाओ, मूर्ति उठाओ

  • tags: no_tag

    • कर्नाटक के विभिन्न मंदिरों से चुराई गई कई मूर्तियां इन दिनों बेंगलुरू की एक झील से निकल रही हैं।



      अब तक यहां से 60 से ज्यादा मूर्तियां निकाली जा चुकी हैं। यहां राज्य भर में से लोग अपने अपने क्षेत्र से चोरी मूर्तियों को पहचानने आ रहे हैं वहीं आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया(एएसआई) इन बरामद मूर्तियों की कीमत अांकने में जुटा हुआ है और अब जल्दी ही दिल्ली से एएसआई की टीम आकर इनके एंटीक होने की बात पर संशय दूर करेगी।