Thursday, October 22, 2009

सांगानेर विवाद पर सुलह

  • tags: no_tag

    • भीलवाड़ा
    • सांगानेर के दो पक्षों के बीच उपजा विवाद बुधवार रात सौहार्धपूर्ण माहौल में खत्म हो गया। सुभाषनगर थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में दोनों पक्षों ने रविवार रात हुई घटना की निंदा करते हुए एक-दूसरे से क्षमा-याचना की। हिंदू रक्षा समिति ने गुरुवार सुबह सांगानेर के बंद बाजार खोलने की घोषणा की है।
    • ये हुए निर्णय
      - किसी निर्दोष की गिरफ्तारी नहीं होगी।
      - एएसआई के खिलाफ जांच के बाद होगी कार्रवाई।
      - दोनों पक्षों ने की क्षमा याचना की।
      -चौकी पर एक थानेदार सहित 10 पुलिसकर्मी लगेंगे। होटल संचालक ग्राहकों को सड़क पर नहीं बैठाने के लिए पाबंद होंगे। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।
      - रावला चौक पर कैमरा लगाया जाएगा। इसके जरिए उत्पातियों पर नजर रखी जाएगी।
      -दोनों पक्षों के 11 सदस्यों की कमेटी बनाई। कमेटी ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो, के इसके लिए सजग रहेगी।