Monday, September 14, 2009

‘एक गोत्र में शादी करने वालों का कत्ल गलत नहीं’

  • tags: no_tag

    • मुजफ्फरनगर
    खापों का फरमान है कि किसी भी कीमत पर एक ही गोत्र में शादी को मंजूरी नहीं दी जाएगी।
    • मेरठ के शामली में हुई उत्तर भारत की सर्वखाप महापंचायत में बलियान खाप ने नेता महेंद्र सिंह टिकैत ने एक गोत्र में प्रेम विवाह करने प्रेमी जोड़ों के कत्ल का फरमान जारी कर दिया।
    • वैसे पिछले दिनों मुजफ्फरनगर में जाटों की तमाम खाप भी इसी मुद्दे का हल ढूंढ़ने जुटी थीं। जुटे लोगों ने ये साफ कर दिया कि या तो सरकार को इसके लिए हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव करना होगा या फिर वो हिंदू धर्म तक छोड़ देंगे। मुजफ्फरनगर के देव गार्डन में जुटे लोगों का बस एक ही मकसद है कि किस तरह से प्रेम विवाह करने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जाए। किस तरह से एक ही गोत्र या समुदाय में प्रेम विवाह करने से लोगों को रोका जाए।