-
Jagran - Yahoo! India - Dharm Marg
-
मलेशिया के वार्षिक मासी मगमथेप्पाथिरूविला[चलायमान रथ] महोत्सव का रविवार को तेलुकबहांगके श्री सिंगामुगाकालीयाम्मनमंदिर में आयोजन होगा। भगवान श्री सिंगामुगाकालीयाम्मनके सम्मान में इस वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
इस महोत्सव का विशेष आकर्षण समुद्र में एक गतिशील नाव पर भगवान श्री सिंगामुगाकालीयाम्मनकी प्रतिमा का अनावरण होगा। मंदिर के सचिव एन. गणेशनने बताया कि इस मंदिर का निर्माण 113वर्ष पहले हुआ था। उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में मछुआरे देवता की प्रतिमा को नावों पर समुद्र में ले जाते थे।
गणेशनने कहा कि उनके पास कोई और विकल्प नहीं था, क्योंकि वहां सडकों की सुविधाएं नहीं थीं। मलेशिया में करीब 20लाख भारतीय रहते हैं। इनमें से ज्यादातर तमिल हिंदू हैं जो ब्रिटिश काल के दौरान यहां आकर बस गए थे।
- कुआलालंपुर
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.