-
Jagran - Yahoo! India - Dharm Marg
-
फर्जी शंकराचार्योके मामले में नित नये मोड आ रहे हैं। एक दिन पूर्व अपने समर्थकों द्वारा आत्मदाह का ऐलान करने वाले निर्मल अखाडे के महामंडलेश्वरसंजीव हरि ने बुधवार को गंगा की सौगंध खाकर यह ऐलान दोहराया। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने समर्थकों के साथ वे खुद भी आत्मदाह करेंगे। उधर, निर्मल अखाडे की ओर से उन्हें इस तरह की बयानबाजी न करने व पद से हटाने की चेतावनी भी दी गई है।
पंचकुलासे आए निर्मल अखाडे के महामंडलेश्वरसंजीव हरि ने बुधवार को काली मंदिर के नये घाट पर जाकर गंगा की सौगंध खाई। उन्होंने कहा कि फर्जी शंकराचार्योके खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत यदि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती अपना शिविर छोडकर जाते हैं तो उनके समर्थक आत्मदाह करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह कोरी धमकी नहीं है, अपने समर्थकों के साथ वे खुद भी आत्मदाह करेंगे। उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन को फर्जी शंकराचार्योको बढावा नहीं देना चाहिए।
- हरिद्वार
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.